Anupama New Twist: टेलीविजन के चर्चित शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। मालती देवी ने पूरी तरह से अनुपमा को बर्बाद करने की बात ठान ली है और इसमें वह समर और डिंपी की मदद ले रही हैं। दूसरी ओर काव्या के बेबी शावर की खुशी में सभी खुश दिखाई दे रहे हैं और जोर शोर से तैयारियों का दौर जारी है। वहीं गुरु मां के पास जब फंक्शन की तस्वीरें पहुंचे तो उन्हें देखने के बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इधर काव्या सारा सच अनुपमा के सामने रख देगी।
शो में आने वाला ट्विस्ट
आने वाले एपिसोड में काव्या अनुपमा के पास जाकर बताएगी और कहेगी कि एक ऐसा राज है जो अगर सामने आ गया तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। वह बोलेगी कि यह बच्चा बन रहा है आज का नहीं है अनिरुद्ध का है। अनुपमा से बोलेगी कि मुझसे गलती हो गई है लेकिन अब मैं इसे सही कैसे करूं, यह मैं नहीं जानती हूं। काव्या की बातें सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी।
गुरु मां के पैरों तले खिसकी जमीन
इस एपिसोड में परिवार माया की फोटो पर गोद भराई से पहले दीपक जलाएगा। दूसरी और डिंपल काव्या की तस्वीर मालती देवी को भेज कर सारी जानकारी देगी। यह सब कुछ देख कर उनकी हालत खराब हो जाएगी और वह गुरुकुल से भाग निकलेंगी। यहां बरखा और अंकुश के बीच मतभेद भी देखने को मिलेगा।
