घर को खूबसूरत बनाने के लिए इन 8 तरह के बेड को करें सलेक्ट: Types of Bed
Types of Bed

Types Of Bed: हम सभी अपने घर को सजाने के लिए कई तरह के फर्नीचर का सहारा लेते हैं। लेकिन बेड एक ऐसा फर्नीचर है, जो आपके बेडरूम को कंप्लीट करता है। यह हर घर की जरूरत है। इस पर आप ना केवल रात में आराम करते हैं, बल्कि यह आपके कमरे को अधिक खूबसूरत भी बनाता है।

आजकल मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश और डिफरेंट टाइप के बेड्स अवेलेबल हैं। ये बेड्स कई अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। इसलिए, आप इन बेड्स को अपने घर के अलग-अलग एरिया में आसानी से रख सकते हैं और अपने घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बेड स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने घर का हिस्सा बना सकते हैं-

बॉक्स टाइप बेड

Types of Bed
Box Type Bed

बॉक्स टाइप बेड मुख्य रूप से अपनी स्टोरेज कैपिसिटी के लिए बेहद पॉपुलर है। इस तरह के बेड्स में आप अपना काफी सारा सामान रख सकते हैं और इस तरह कमरे में काफी जगह बचा सकते हैं। इस तरह जब अतिरिक्त सामान बेड बॉक्स में रख दिया जाता है तो कमरे को सजाना काफी आसान हो जाता है। यूं तो आपको कई तरह के बॉक्स टाइप बेड चुन सकते हैं, लेकिन अच्छी क्वालिटी के वुडन बॉक्स बेड का चयन करना काफी अच्छा रहेगा। 

बंक बेड

Bunk Bed

अगर आप अपने घर में बच्चों के कमरे के लिए एक स्पेस सेविंग बेड की तलाश में हैं तो ऐसे में बंक बेड का इस्तेमाल करना यकीनन काफी अच्छा आइडिया हो सकता है। खासतौर से, जिन घरों में दो बच्चे हैं, वहां पर किड्स रूम में बच्चे बंक बेड पर आसानी से सो रहे हैं। इन बेड्स की खासियत यह होती है कि इनसे कमरे का काफी सारा स्पेस बचता है, जिससे बच्चे आसानी से कमरे में खेल पाते हैं। साथ ही साथ, इन दिनों बंक बेड में स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध है। आप अच्छी क्वालिटी के बंक बेड को अपने घर में आसानी से जगह दे सकते हैं।

सोफा कम बेड

Sofa Bed
Sofa Bed

सोफा कम बेड एक मल्टीपर्पस फर्नीचर है और अगर आप एक बेहद स्टाइलिश लेकिन स्पेस सेविंग बेड की तलाश में हैं तो आप सोफा कम बेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर, बेड को कमरे में रखा जाता है, लेकिन इस तरह के बेड्स खासतौर से लिविंग एरिया के लिए डिजाइन किए जाते हैं। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि आप इसे बेड और सोफा दोनों ही तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां दिन में इसे सोफे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं बेड टाइम में आप इसे एक कंफर्टेबल बेड में कन्वर्ट कर सकते हैं।

राउंड बेड

Round Bed
Round Bed

अगर आपने बेडरूम को एक बेहद ही डिफरेंट स्टाइल में डेकोरेट करने का मन बनाया है तो ऐसे में बेड इसमें खास भूमिका निभा सकता है। अगर आप चाहें तो अपने बेडरूम में राउंड बेड को जगह दे सकते हैं। इनका डिजाइन इन्हें सबसे खास व अलग बनाता है। हालांकि, इस तरह के बेड्स अन्य बेड की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं। साथ ही साथ, इससे आपको कोने से चोट लगने की संभावना भी काफी कम हो जाती है।

कैनोपी बेड

canopy bed
canopy bed

अधिकतर लोग अपने बेडरूम को एक रॉयल लुक देने के लिए कैनोपी बेड का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के बेड्स कैनोपी के साथ आते हैं, जिस पर हल्के पर्दे लटकाए जाते हैं। इस तरह के बेड्स ना केवल देखने में काफी अच्छे लगते हैं, बल्कि ये मच्छरों, कीड़ों आदि से सुरक्षा के लिए भी उपयोगी होते हैं। कैनोपी के कारण इस तरह के बेड्स अधिक कंफर्टेबल माने जाते हैं। लेकिन छोटे कमरों में इस तरह के बेड्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

दीवान बेड

Divan Bed
Divan Bed

भारतीय घरों में दीवान बेड का इस्तेमाल करना बेहद ही आम है। इस तरह के बेड डबल बेड से साइज में छोटे होते हैं और एक व्यक्ति के सोने के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको बॉक्स टाइप बेड की ही तरह स्टोरेज के लिए काफी अच्छा स्पेस मिलता है। ऐसे में किसी कमरे को स्पेशियस व आरामदायक बनाने के लिए इस तरह के दीवान बेड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ट्रैंडल बेड

ट्रैंडल बेड पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हुए है। अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के कारण, ट्रैंडल बेड छोटे कमरे, बच्चों के बेडरूम और छोटे घरों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। यह वास्तव में बेड्स का एक पेयर है, जिसमें से एक को आसानी से मूव किया जा सकता है। दरअसल, फिक्स बेड के नीचे एक दूसरा बेड प्लेस किया जाता है। ऐसे में यह बेड जगह केवल एक ही बेड की घेरता है, लेकिन वास्तव में डबल बेड के रूप में काम करता है। जब आपको दूसरे बेड की जरूरत हो तो आप निचले वाले हिस्से को खींच सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोफ्ट बेड

Types Of Bed

लोफ्ट बेड भी बंक बेड की ही तरह होते हैं, लेकिन इन्हें अधिक फंक्शनल माना जाता है। मसलन, अगर आपका कमरा छोटा है और आप उसे अपना वर्क प्लेस व रेस्ट प्लेस दोनों बनाना चाहते हैं तो ऐसे में लोफ्ट बेड का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। इस तरह के बेड्स में सोने के लिए ऊपरी हिस्से में व्यवस्था की जाती है, जबकि आप निचले हिस्से को आप वर्क एरिया, प्ले एरिया आदि कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। लोफ्ट बेड कई अलग-अलग साइज व स्टाइल में अवेलेबल हैं। अगर आप चाहें तो इसे अपने अनुसार डिजाइन भी करवा सकते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...