Split image showing a young couple in winter clothing on the left, they share an intimate moment with foreheads touching, and on the right, they walk together in a snowy mountain setting, smiling at each other.
Ek Din

Summary: साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू और जुनैद खान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री

फिल्म ‘एक दिन’ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के बीच चर्चा में है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साउथ स्टार साई पल्लवी पहली बार साथ नजर आएंगे, जिसमें साई पल्लवी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का टीज़र 16 जनवरी 2026 को रिलीज़ हुआ, जिसमें दोनों की फ्रेश और रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है।

Ek Din Teaser Released: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के बीच इन दिनों फिल्म ‘एक दिन’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। अब इस फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में साई पल्लवी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में जुनैद खान और साई पल्लवी की जोड़ी को फ्रेश और अलग बताया जा रहा है। टीजर में दोनों के बीच एक खूबसूरत प्रेम कहानी की झलक मिलती है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

YouTube video

दरअसल, फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर 16 जनवरी को रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत सर्दियों की बर्फीली वादियों में फिल्माया गया दिल को छू लेने वाले डायलॉग से होती है। इसकी मीठी और सुकून देने वाली धुन प्यार के एहसास को बहुत खूबसूरती से दिखाती है। टीजर में साई पल्लवी और जुनैद खान की फ्रेश जोड़ी की प्यारी केमिस्ट्री नजर आती है, जो देखने वालों के दिल को अपनापन और रोमांस से भर देती है। यह टीजर एक सच्ची और सिंपल लव स्टोरी का वादा करता है, जो आज के समय में कम देखने को मिलती है और बॉलीवुड में फिर से रोमांस का जादू लौटाने की उम्मीद जगाता है।

साउथ सिनेमा की क्वीन साई पल्लवी अपने सिग्नेचर ग्रेस, गहराई और सादगी के साथ नजर आती हैं। वहीं जुनैद खान पूरे कॉन्फिडेंस के साथ एक नए इमोशनल जोन में दिखते हैं और उनका चार्म अपने आप दिल जीत लेता है। उनकी परफॉर्मेंस में एक प्यारी सी मासूमियत है, जो इस रोमांस को रियल और खास बनाती है, और उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी पहली ही झलक में नई और जादुई लगती है।

इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर 15 जनवरी 2026 को सामने आया था। पोस्टर आने के कुछ देर बाद ही यूजर्स ने मेकर्स को लताड़ना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि पोस्टर की नकल की गई है और टाइटल को भी ऑरिजनल फिल्म से ट्रांसलेट करके हुबहू कॉपी कर लिया गया है। आमिर को तो लोगों ने ‘रीमेक का बेताज बादशाह’ तक कह दिया है। साई पल्लवी और जुनैद खान की ‘एक दिन’ फिल्म का पोस्टर आने के बाद एक रेडिट यूजर ने दावा किया, ‘थाई फिल्म की रीमेक।

फिल्म ‘एक दिन’ में दर्शकों को कई खास चेहरे देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी दिखाई देंगी, जो इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। रोमांटिक कहानी और फ्रेश स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए एक नई और अलग लव स्टोरी लेकर आ रही है।

ये फिल्म पहले ‘मेरे रहो’ नाम से नवंबर 2025 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। मेकर्स ने बीते गुरुवार को बताया कि ‘एक दिन’ 1 मई 2026 को देशभर के थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका निर्देशन सुनील पांडे ने किया है। स्नेहा देसाई और स्पनंदन मिश्रा ने कहानी लिखी है। मंसूर खान, आमिर खान और अपर्णा पुरोहित प्रोड्यूसर्स हैं। जुनैद एक्टर के साथ-साथ इस फिल्म के असिस्टेंट प्रोड्यूसर भी हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...