Summary: ट्रोलिंग के बीच साई पल्लवी को मिला फैंस का सपोर्ट
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी हाल ही में बीच वेकेशन की फोटोज को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुईं, जहाँ स्विमसूट पहनने पर उनकी तुलना ऑन स्क्रीन ट्रेडिशनल इमेज से की गई। हालांकि, कुछ फैंस ने उनका जोरदार सपोर्ट भी किया।
भारतीय सिनेमा में कुछ ही कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी पॉपुलैरिटी उनकी एक्टिंग से कहीं ज्यादा उनकी सादगी पर टिकी होती है। साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी उन्हीं में से एक हैं। स्क्रीन पर उनका ट्रेडिशनल अंदाज, सिम्पल कपड़े और बिना मेकअप की नैचुरल स्माइल ने उन्हें दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया है। लेकिन हाल ही में अपनी बहन के साथ छुट्टियों पर गईं और उनकी फोटोज ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया।
साई पल्लवी की बीच वेकेशन की फोटोज
साई पल्लवी अपनी बहन पूजा कन्नन के साथ बीच वेकेशन पर गई थीं। पूजा ने वीकेंड के समय इंस्टाग्राम पर दोनों बहनों की कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें बहनों की मस्ती और सुकून साफ झलक रहा था। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बीच हाई.. सनकिस्ड..”। ज्यादातर फोटोज में दोनों हंसते-खिलखिलाते नजर आईं। ज्यादातर फोटोज में पूजा बीच पर बैठी मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि साई उनकी तस्वीरें क्लिक कर रही हैं। कुछ फोटोज में साई भी पूजा के साथ सेल्फी के लिए पोज देते हुए मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में वह स्विमसूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में ऐसा लग रहा है कि उन्होंने वेटसूट पहना हुआ है। इन तस्वीरों ने ही सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
ट्रोलिंग के साथ फैंस का सपोर्ट भी
कुछ ट्रोल्स ने उनकी ऑन स्क्रीन ट्रेडिशनल इमेज और असल जीवन के बीच तुलना करते हुए उन्हें निशाना बनाया। एक यूजर ने लिखा, “ऑनस्क्रीन इतनी ट्रेडिशनल और असल जिंदगी में बिकिनी?” तो किसी ने हंसी के इमोजी के साथ उन्हें “ट्रेडिशनल अम्माई” कहकर चिढ़ाया। हालांकि, साई पल्लवी के चाहने वाले भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने ट्रोल्स को तुरंत जवाब दिया। एक फैन ने लिखा, “पानी में कोई साड़ी पहनकर जाएगा क्या? बीच पर स्विमसूट ही पहनते हैं, इसमें गलत क्या है?” वहीं एक अन्य ने लिखा, “यह उनकी जिंदगी है, वह जो पहनना चाहें पहन सकती हैं। हमें इसमें घुसने का कोई अधिकार नहीं।”
कई फैंस ने यह भी कहा कि साई पल्लवी ने कभी खुद को “ट्रेडिशनल” नहीं कहा, बल्कि “मॉडेस्ट” शब्द का इस्तेमाल किया था। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वायरल हो रही कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें सिर्फ बेवजह की निगेटिविटी को बढ़ावा दे रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “सही फोकस और कैमरा प्लेसमेंट के साथ खूबसूरती से फोटो को कैप्चर किया गया है।”
साई पल्लवी की आने वाली फिल्में
ट्रोलिंग से अलग बात की जाए तो साई पल्लवी का फिल्मी करियर लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। हाल ही में वह नागा चैतन्य के साथ फिल्म “तंडेल” में नजर आईं। इसके अलावा, वह नितेश तिवारी की शानदार फिल्म “रामायण” में सीता की भूमिका निभाने जा रही हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में दिखेंगे। साथ ही, वह सुनील पांडे की फिल्म “एक दिन” में आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में रिलीज हुई सिवकार्तिकेयन की फिल्म “अमरन” में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
