Krystle D’Souza Slams Trolls for Sending Edited Bold Clips to Her Parents

Summary: ट्रॉलर्स पर भड़कीं क्रिस्टल डिसूजा, बोलीं- मेरे माता-पिता तक भेजे जाते हैं भद्दे वीडियोज

क्रिस्टल डिसूजा लंबे समय से टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और अपने कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स पर भी खुलकर बात की।

Krystle D’Souza Trolling: स्टार प्लस के शो एक हजारों में मेरी बहना है से घर-घर में पहचान बनाने वाली क्रिस्टल डिसूजा पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां उन्हें अक्सर अपने बदलते लुक्स और बोल्ड फैशन को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ता है। इसी विषय पर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टल ने अपनी भड़ास निकाली और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स को लेकर भी खुलकर बातचीत की। तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

सबसे पहले कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स पर बात करते हुए क्रिस्टल डिसूजा ने कहा कि इंसान अगर कुछ करवाना चाहता है, तो उसे सिर्फ अपनी खुशी के लिए करना चाहिए, दूसरों को खुश करने के लिए नहीं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ बेसिक ट्रीटमेंट्स जैसे ग्रूमिंग और फिलर्स करवाए हैं, लेकिन कोई बड़ी सर्जरी नहीं करवाई। क्रिस्टल ने अपने शब्दों में कहा, “अगर मैं अपने लिए कुछ करती हूं, तो इसका किसी और से कोई लेना-देना नहीं है। यह मेरा शरीर है, मेरा कॉन्फिडेंस है। अगर आपको इससे दिक्कत है, तो यह आपकी समस्या है, मेरी नहीं। आप चाहें तो मेरी पहले और बाद की हज़ार तस्वीरें देख सकते हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

क्रिस्टल ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि बहुत से लोग उनकी फिल्मों और वेब सीरीज के बोल्ड सीन एडिट करके उन्हें डीएम में भेजते हैं और गंदी बातें लिखते हैं। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि ऐसे लोग अक्सर खुद शादीशुदा होते हैं, उनकी फैमिली होती है, लेकिन फिर भी इस तरह की हरकत करते हैं। एक्ट्रेस ने वार्निंग देते हुए कहा कि “अगर मैं चाहूं तो आपके भेजे हुए स्क्रीनशॉट्स आपकी पत्नी और परिवार को दिखा सकती हूं , लेकिन मैं ऐसा नहीं करती। फिर भी आप मेरी मेंटल हेल्थ क्यों खराब कर रहे हैं? आपको ऐसा करने की हिम्मत कैसे होती है?”

क्रिस्टल डिसूजा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि कई सोशल मीडिया ट्रोलर्स उनके ही बोल्ड सीन एडिट करके उनके माता-पिता तक इंस्टाग्राम पर भेजते हैं, जिससे उन्हें काफी तकलीफ होती है। हालांकि अब वह इतना सब झेल चुकी हैं कि धीरे-धीरे इन बातों का उन पर असर होना बंद हो गया है।

क्रिस्टल डिसूजा ने 2007 में टीवी शो कहे ना कहे से एक्टिंग शुरू की। उन्हें असली पहचान 2011 में आए शो एक हजारों में मेरी बहना है से मिली, जिसमें उन्होंने जीविका का रोल निभाया। इसके बाद वह ब्रह्मराक्षस और बेलन वाली बहू जैसे मशहूर शोज़ में दिखीं। टीवी से आगे बढ़ते हुए, उन्होंने 2019 में वेब सीरीज़ फितरत से डिजिटल डेब्यू किया और फिर 2021 में फिल्म चेहरे से बॉलीवुड में एंट्री की, जहां उनके साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारे थे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...