क्रिस्टल डिसूजा ने खोली टीवी इंडस्ट्री की पोल: Krystle D'souza News
Krystle D'souza News

Krystle D’souza News: एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में इंडस्ट्री के कुछ कठिन पहलुओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि करियर के दौरान उन्हें कई मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें सेट पर अत्यधिक काम करना भी शामिल था। क्रिस्टल ने खुलासा किया कि कई बार उन्हें 60 घंटे लगातार काम करने के लिए मजबूर किया गया, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार वह बेहोश हो गईं और सेट पर एंबुलेंस बुलानी पड़ी। यह अनुभव बताते हुए उन्होंने इंडस्ट्री के कड़े कार्यशैली और शारीरिक-मानसिक चुनौतियों के बारे में बात की।

Also read: इन 3 अभिनेत्रियों की खूबसूरती सिर्फ़ अपने दौर तक सीमित नहीं: Bollywood Actress Beauty

क्रिस्टल डिसूजा ने सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें हेल्थ संबंधी समस्याओं के बावजूद लंबे समय तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि एक्टर्स कई बार 20-30 घंटे तक लगातार शूटिंग करते हैं, जो शारीरिक और मानसिक रूप से थकावट भरा होता है। क्रिस्टल ने अपने करियर की शुरुआत में हुए संघर्षों पर भी बात की और बताया कि वह अपने काम के प्रति कितनी समर्पित थीं, भले ही इससे उनकी सेहत प्रभावित हो रही थी। क्रिस्टल को टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से लोकप्रियता मिली थी, और हाल ही में वह फिल्म ‘विस्फोट’ में भी नजर आईं, जो उनके अभिनय करियर का एक नया मील का पत्थर साबित हुआ।

क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी शुरुआती दिनों की मुश्किलों का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने 2,500 रुपये प्रति दिन से शुरुआत की थी। उस समय ऐसा कोई नियम नहीं था कि 12 घंटे के बाद शूटिंग रोकनी होगी, और CINTAA जैसी गवर्निंग बॉडीज भी इसमें शामिल नहीं होती थीं। हमने लगातार 60 घंटे तक शूटिंग की है। हम हर दिन शूटिंग करते थे क्योंकि टेलीकास्ट या तो उसी दिन या अगले दिन के लिए होता था।” यह स्थिति न केवल चुनौतीपूर्ण थी, बल्कि इंडस्ट्री में काम करने के दबाव को भी दर्शाती है।

क्रिस्टल डिसूजा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने लगातार 60 घंटे तक बिना रुके शूटिंग की है, जिसकी वजह से उन्हें कई बार सेट पर बेहोश होना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि टीम को एंबुलेंस बुलानी पड़ी और उन्हें IV ड्रिप और दवाइयां दी जाती थीं ताकि वह शूटिंग पर वापस जा सकें। उन्होंने बताया कि अस्पताल जाने का भी समय नहीं होता था, इसलिए अस्पताल को ही सेट पर बुलाना पड़ता था। यह शारीरिक रूप से बहुत थकावट भरा था, और वह चलने में भी असमर्थ हो जाती थीं, लेकिन अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करना उनके लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण था।

क्रिस्टल डिसूजा ने अपने इंटरव्यू में यह भी साझा किया कि टीवी ने उन्हें बेहद मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें हमेशा यह लगता था कि वह उतनी अच्छी नहीं हैं और आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ा। लेकिन टीवी ने उन्हें आत्मविश्वासी और मजबूत बना दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि वह आज जो कुछ भी हैं, वह टीवी की बदौलत ही है, और इसी ने उन्हें अपने जीवन को बेहतर ढंग से जीने का मौका दिया।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...