मां नहीं बनना चाहती ये एक्ट्रेस, फ्रीज करवाए एग्स, बताई वजह: Nehha Pendse News
Nehha Pendse News

Nehha Pendse News: आज कल महिलाएं हर क्षेत्र में इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई है कि अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में उन्हें खुद के और परिवार के लिए भी वक्त नहीं मिल पाता है। शादी के बाद जब बात परिवार बढ़ाने की आती है अपना करियर देखती हैं, उसके बाद ही बच्चों की प्लानिंग करती हैं। आजकल एग फ्रीजिंग की तकनीक भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है। सेलिब्रिटी से लेकर आम व्यक्ति तक सभी इस तकनीक को अपना रहे हैं ताकि उन्हें भविष्य में बेबी कंसीव करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

हाल ही में ऐसा मामला सामने आया जब 38 साल की एक्ट्रेस ने कहा कि वह अभी मां नहीं बनना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने अपने एग फ्रीज़ करवा दिए है। दर्शकों के बीच अनिता भाभी और मैडम संजना बनाकर प्रसिद्ध हुई टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे को हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए देखा गया।

मां नहीं बनना था

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ हुई अपनी बातचीत में नेहा ने बताया कि शादी के एक-दो साल बाद मुझे मां बनने का ख्याल मन में आया जबकि मैं कभी भी अपनी जिंदगी में मां नहीं बनना चाहती थी। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगा कि यह लाइफ का एक दूर है ख्याल है निकल जाएगा लेकिन वह हमेशा मेरे साथ रहा। बच्चा पालना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।

फ्रीज कराए एग्स

नेहा ने बताया कि लगभग 8 महीने मैं इस बारे में अच्छे से सोच और उसके बाद यह कदम उठाया कि मैं अपने एग्स फ्रीज करवाऊंगी। मैंने यह करवाया भी क्योंकि मुझे मां बनना है लेकिन अभी नहीं। एक्ट्रेस ने बताया कि कोई चीज है जो मुझे रोक रही है। मेरे पति ने मुझसे कहा कि तुम अपने एग्स फ्रीज करवा दो बाद में इस बारे में सोचना। शायद मैं मां बनूं या नहीं मेरे अंदर एक इनसिक्योरिटी बैठी हुई है।

नहीं होना चाहती निर्भर

एक्ट्रेस ने बताया कि मैं अपने किसी भी काम के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना चाहती। जब बच्चा होगा तो मुझे किसी न किसी पर डिपेंड होना पड़ेगा और फाइनेंशियली भी डिपेंडेंसी आ जाएगी। खुद को सुपर वुमन नहीं मानती, ऐसा भी नहीं है कि मैं जिंदगी भर काम करूंगी इतनी एनर्जी मेरे अंदर नहीं है। लेकिन अभी बच्चा करना मेरे ख्याल से सही ऑप्शन नहीं है मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...