Operation Valentine: बॉलीवुड में बड़ी फिल्म से करिअर की शुरूआत करने वाली मानुषी छिल्लर बाद भी उन्हें अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। ‘पृथ्वीराज चौहान’ पीरियॉडिक फिल्म में अक्षय के साथ काम करने के बाद वे दूसरी बार विकी कौशल के साथ ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में पर्दे पर नज़र आईं। लेकिन इस बार भी उनको सफलता नहीं मिली। अब मानुषी ने साउथ फिल्मों की तरफ रूख किया है। जल्द ही वे साउथ के स्टार वरूण तेज के साथ ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में लीड रोल में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म एयरफोर्स की असल घटनाओं से प्रेरित है।
जंग के लिए तैयार करती आएंगी नजर मानुषी
पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती और बुद्धिमत्ता से अपना लोहा मनवा चुकी मानुषी छिल्लर एक्टिंग की दुनिया में अभी भी अपना मुकाम बनाने का प्रयास कर रही हैं। बॉलीवुड में दो फिल्में करने के बाद भी उनके हाथ सफल्ता नहीं लगी। शायद यही वजह है कि उन्होंने साउथ फिल्मों की तरफ रूख कर लिया है। उन्होंने पर्दे पर अब तक एक ऐतिहासिक किरदार और मॉडर्न किरदार निभाने के बाद अब वे पर्दे पर एक्शन करती नजर आएंगी। तेलगु फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में वे लीड रोल निभाने वाली हैं। जहां फिल्म के लीड रोल वरूण तेज एअरफोर्स पायलट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं मानुषी राडार आफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। जिस तरह जंग को जीतने के लिए सिपाही फ्रंट पर लड़ते हैं लेकिन उन सिपाहियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए बहुत से आफिसर्स पीछे काम करते हैं। वैसे ही मानुषी का किरदार काफी अहम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म देश में हुए कई बडे एअरफोर्स ऑपरेसंस की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। साउथ स्टार वरूण तेज की ये पहली फिल्म होगी जो हिंदी भाषा में भी रिलीज होने जा रही है।
कब होगी रिलीज
फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। मानुषी छिल्लर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए रिलीज डेट के बारे में बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘प्रिपेयर फ़ॉर द अल्टीमेट शोडाउन- द बैटल हैज जस्ट बिगन। गेट रेडी फ़ॉर द ऑपरेशन वैलेंटाइन। फिल्म 8 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म तेलगु और हिंदी भाषा में रिलीज को तैयार है। फिल्म का निर्माण सोनी इंटरनेशनल पिक्चर्स और संदीप मुड्डा ने किया है। शक्ति प्रताप सिंह इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। देशभक्ति से भरपूर इस एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए जल्द ही हो जाएं तैयार।
