फ्रांस के पार्क में मानुषी छिल्लर ने किया कुछ ऐसा कि फैंस बोले, ‘छोटी बच्ची हो क्या?’: Manushi France Fun
Manushi France Fun

Manushi France Fun: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एंट्री बहुत की शानदार रही। कान्स के पहले दिन व्हाइट गाउन में सिंड्रेला लुक में पहुंची मानुषी ने पूरी लाइम लाइट अपनी ओर खींच ली। कान्स 2023 के दौरान अपने हर आउटफिट और लुक से मानुषी ने सभी को इंप्रेस किया। बैक टू बैक इवेंट्स में हिस्सा लेने के बाद अब मानुषी फ्रांस की खूबसूरती को निहारने में बिजी हैं और क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। यह खूबसूरत एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

जीवन का असली मजा खेलने में है

कान्स में ग्लैमरस दिखने वाली मानुषी अपने ट्रेवल के दौरान बहुत ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। एक थीम पार्क में हॉर्स केरसेल पर बैठकर मानुषी ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, जीवन का असली आनंद खेलने में है। इस दौरान मानुषी बहुत ही सिंपल लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लू बैलबॉटम जींस के साथ लाइट ब्लू कलर की स्वेट शर्ट वियर की। इस दौरान उन्होंने नो मेकअप लुक चुना। मानुषी की यह सादगी उनके फैंस का दिल जीत ले गई। इस तस्वीर को उनके फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।

ब्लैक नेटिड ड्रेस में सोबर लुक

इससे पहले यह ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ब्लैक कलर की जालीदार ग्लैमरस ड्रेस में नजर आई थी। मानुषी की यह अदा देखकर उनके फैंस मंत्रमुग्ध हो गए थे। मानुषी का ड्रेसिंग सेंस काफी अच्छा है और वे अक्सर अपने लुक्स से इसका उदाहरण देती रहती हैं। एक्ट्रेस ने यह नेटिड ब्लैक पोल्का डॉट मिडी ड्रेस पहनी। इसकी वी शेप नेकलाइन, जालीदार फुल स्लीव्स और फ्लेयर्ड हेमलाइन इस ड्रेस को स्टाइलिश लुक दे रहे थे। इसके अंदर मानुषी ने एक बॉडीकॉन ब्लैक इनर वियर किया, जिससे उनका फिगर बहुत ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट हो रहा था। इस दौरान उन्होंने बहुत की सिंपल मेकअप लुक चुना। अपने आउटफिट को कंप्लीट लुक देने के लिए उन्होंने ब्लैक पॉइंटेड हील्स वियर कीं। सेंटर पार्ट से डिवाइड कर स्ट्रेट बाल रखे।

नए हेयर स्टाइल में आईं नजर  

फ्रांस में क्वालिटी टाइम बिता रही मानुषी ने अपनी हेयर स्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा न्यू हेयर। इस नए हेयर स्टाइल के साथ अपना लुक चेंज करने की कोशिश में मानुषी सफल नजर आईं, क्योंकि उनका यह लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आया। फ्रांस की सड़कों पर घूमने निकलीं मानुषी ने ब्लैक कोर्सेट टॉप के साथ ऑफ-व्हाइट पैंट वियर की। साथ में उन्होंने बेज कलर का हैंडबैग कैरी किया। मिनिमम मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

क्रिस्टल ब्लू ड्रेस में हॉट लुक  

ग्लैमरस दिखने के मामले में मानुषी किसी से पीछे नहीं हैं। इससे पहले मानुषी डिजाइनर गलवन लंदन के क्रिस्टल ब्लू गाउन में नजर आईं। नूडल स्ट्रैप वाले इस बैकलेस गाउन में मानुषी बहुत ही ग्लैमरस लग रही थीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट गोल्डन इयररिंग्स वियर किए। स्मोकी आई मेकअप ने उन्हें बोल्ड लुक दिया। आउटफिट के साथ ही मानुषी का गोल्डन हैंडबैग भी काफी स्टाइलिश था, जो उनकी ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। इस फोटो के साथ मानुषी ने कैप्शन दिया, “कान्स में बस एक सामान्य दिन।”

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...