Celebs Cannes Debut : पूरी दुनिया में फिलहाल 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम मची हुई है। बॉलीवुड के कई सितारों ने इसमें इस साल हिस्सा लिया और रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश और फैशनेबल लुक से हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा। दरअसल, हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपना पहला डेब्यू करते हैं।
इस साल भी कई सितारों ने कान्स में डेब्यू किया। जैसा कि आप सभी जानते हैं कान्स की शुरुआत 16 मई हो चुकी है जो 27 मई तक चलेगी। ऐसे में हर दिन नए सेलेब्स रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस साल कान्स में डेब्यू किया है। चलिए जानते हैं –
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय से लेकर सपना चौधरी तक इंडस्ट्री के कई सितारें हैं जिन्होंने कान्स में अपना पहला डेब्यू किया है। सभी के लुक्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। हालांकि कइयों को ट्रोल भी किया जा रहा है तो कइयों की खूब तारीफें की जा रही है। सोशल मीडिया पर सभी सितारों की कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
इन सितारों ने किया कान्स में पहला डेब्यू
सपना चौधरी
हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने इस साल कान्स में अपना पहला डेब्यू किया है। सपना ने कान्स के रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। सपना का कान्स लुक सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। एक लुक में एक्ट्रेस लाइट पिंक लॉन्ग गाउन कैरी किए नजर आईं तो दूसरे लुक में सपना ने स्टाइलिश पिंक फ्रॉक कैरी की। सपना के दोनों ही लुक फैंस को बेहद पसंद आए।
मानुषी छिल्लर
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मानुषी चिल्लर ने भी इस साल कान्स में अपना पहला डेब्यू कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है। मानुषी के कान्स लुक फैंस को बेहद पसंद आए। मानुषी ने पहले दिन व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने भी इस साल अपना पहला डेब्यू कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया। एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश फैशन का जलवा बिखेरा। मौनी रॉय भी ऑफ शोल्डर ब्लैक बॉडीकॉन गाउन और येलो लॉन्ग गाउन कैरी कर नजर आईं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस के कई लुक फैंस को देखने को मिले जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मौनी इस खास अवसर के लिए बेहद खुश है।
जेनी रूबी जेन
बीटीएस वी और ब्लैकपिंक एक्ट्रेस जेनी रूबी जेन ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहला डेब्यू किया। उनकी रेड कारपेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। जेनी रूबी जेन ने कान्स में ब्लैक व्हाइट स्टाइलिश फ्रॉक कैरी की। उनके लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कान्स लुक की तस्वीरें शेयर की हैं।
अमन गुप्ता
शार्क टैंक जज अमन गुप्ता ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करते नजर आए। अमन गुप्ता ने पत्नी प्रिया डागर के साथ किया रेड कार्पेट डेब्यू किया। उनकी तस्वीरें भी फैंस का ध्यान खींच रही हैं। अमन अपनी वाइफ संग स्टाइलिश लुक कैरी कर नजर आए। अमन गुप्ता फेस्टिवल डे कान्स के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले भारतीय उद्यमी बन गए हैं।
ईशा गुप्ता
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी व्हाइट थाई हाई स्लिट गाउन में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू की शुरुआत की। एक्ट्रेस के रेड कारपेट से स्टाइलिश लुक्स की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वह कान्स 2023 में अपने फैशनेबल अवतार को बेहतरीन तरीके से पेश कर रहीं हैं।
इन सितारों ने भी लिया भाग
इनके अलावा डिजिटल क्रिएटर निहारिका, फैशन क्रिएटर, एंटरप्रेन्योरल, इन्वेस्टर मासूम मीनावाला मेहता, एंटरप्रेन्योर रणवीर इलाहबाडिया, भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टाइलिश लुक से फैशन का जलवा रेड कारपेट पर बिखेर चुके हैं। सभी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है जिसमें सभी का अलग अंदाज देखने को मिला है। फैंस को भी सभी के स्टाइलिश लुक्स बेहद पसंद आ रहे हैं।
डिजिटल क्रिएटर, इन्फ्लुएंसर और डायरेक्टर भी करेंगे डेब्यू
वहीं अब कई डिजिटल क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी इसमें पहली बार डेब्यू करने जा रहे हैं। साथ ही सनी लियोनी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी कान्स में नजर आने वाले हैं।
वह इस बार कान्स में फिल्म कैनेडी को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में स्क्रीनिंग करने वाले हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना पहला डेब्यू करने जा रही हैं। वह भी इसमें फेमस ग्रैंड लुमियर थिएटर में ऑफिशियल मूवी स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगी।
इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल कई सितारों के लिए खास रहा है। स्टाइल स्टेटमेंट सेट करने के साथ कई चीजों में भाग लेने का मौका भी मिला। कान्स में हिस्सा लेने वाले सभी सितारे बेहद खुश है। सभी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।