Luxury Bathroom Tips: अमूमन यह देखने में आता है कि लोग अपने घर के हर हिस्से को सजाने और उसे एक लक्जरिश लुक देने के लिए हर संभव तरीके अपनाते हैं। लेकिन बाथरूम को अक्सर भूल जाते हैं। जबकि इसका इस्तेमाल हम अपने दिन की शुरुआत में सबसे पहले करते हैं। ऐसे में अगर बाथरूम देखने में साफ-सुथरा व लग्जरिश होता है तो इससे मूड भी बूस्टअप होता है। अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके घर का बाथरूम बहुत छोटा है या फिर अपने घर के बाथरूम को लग्जरिश लुक देने के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं।
हो सकता है कि आपकी भी यही शिकायत हो। हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। चाहे आपके घर का बाथरूम छोटा हो या फिर आपके पास पैसों की कमी हो, तब भी आप अपने घर के बाथरूम को बेहद आसानी से लग्जरिश लुक दे सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाने की जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से अपने घर के बाथरूम का मेकओवर कर सकते हैं और उसे लग्जरिश लुक दे सकते हैं-
Also read: दुनिया का सबसे आलीशान सार्वजानिक बाथरूम: World’s Luxurious Bathroom
स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का करें इस्तेमाल

बाथरूम को लग्जरिश लुक देने का एक स्मार्ट तरीका है कि आप वहां पर स्टाइलिश एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें। इससे बाथरूम का लुक पूरी तरह से बदल जाता है। मसलन, आप अपने बाथरूम के बेसिक फ्रेम वाले मिरर की जगह गोल्ड या सिल्वर फ्रेम वाले मिरर का इस्तेमाल करें। इससे बाथरूम को एक मॉडर्न लुक मिलता है। इसीतरह आप हाई क्वालिटी बाथरूम रग्स और टॉवल का इस्तेमाल करें। आप अपनी प्लास्टिक की शैम्पू की बोतलों को ग्लास, मार्बल या सिरेमिक से बने मैचिंग लग्जरी डिस्पेंसर से बदलें। यह एक छोटा सा बदलाव है, जो आपके पूरे बाथरूम के लुक को चेंज करने में मदद करेगा। इसी तरह, खूबसूरत कंटेनरों में सुगंधित मोमबत्तियों या रीड डिफ्यूज़र खुशबू और सौंदर्य दोनों को बढ़ा सकते हैं। वहीं, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और टॉयलेटरीज़ को अरेंज करने के लिए संगमरमर, पीतल या लकड़ी से बनी ट्रे का उपयोग करें। इससे आपका बाथरूम अधिक आर्गेनाइज लगता है और यह एक लग्जरिश लुक देता है।
लाइटिंग पर दें ध्यान
बाथरूम को लग्जरी लुक देने के लिए आपको लाइटिंग का खास ध्यान देना चाहिए। जब बाथरूम में लाइटिंग अच्छी होती है तो आपको फील गुड आता है। इतना ही नहीं, लाइटिंग से बाथरूम का एंबियंस काफी रॉयल लुक देता है। अगर बाथरूम की लाइटिंग डल होती है तो ऐसे में स्टाइलिश से स्टाइलिश एक्सेसरीज भी वह लुक नहीं देती है। आप लाइटिंग को बेहतर बनाने के लिए बाथटब के ऊपर एक झूमर लगा सकत हैं। इसी तरह, लाइटिंग को बेहतर बनाने के लिए मिरर के पास स्कोनस का उपयोग करें। अगर आप मूड और ब्राइटनेस को कण्ट्रोल करने के लिए आप डिम लाइट को भी शामिल कर सकते हैं। बाथरूम में नेचुरल लाइटिंग के लिए आप बड़ी खिड़कियों स लेकर स्काईलाइट्स या लाइट-फ़िल्टरिंग पर्दों का इस्तेमाल करें।
मैटीरियल पर करें फोकस

जब आप बाथरूम को डेकोरेट कर रहे हैं और उसे एक लग्जरिश लुक देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बाथरूम में इस्तेमाल किए जाने वाले मैटीरियल पर भी फोकस करना चाहिए। आप कोशिश करें कि बाथरूम में मार्बल या ग्रेनाइट के फ्लोर या वॉल टाइल का उपयोग करें। इसी तरह, मैटेलिक फ्रेम मिरर और ग्लास शेल्फ आदि का आपके बाथरूम को एक मॉडर्न व लग्जरिश लुक देता है। इसलिए, जब भी अपने बाथरूम के लुक को चेंज करें तो मैटीरियल को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें।
मिरर से बाथरूम को दें स्टेटमेंट लुक
मिरर एक ऐसी बाथरूम एक्सेसरीज है, जो आपके पूरे बाथरूम का ओवर ऑल लुक बदल सकती है। अगर आप अपने बाथरूम के लिए मिरर को स्मार्टली चुनते हैं तो इससे आपका पूरा बाथरूम ही एक लग्जरिश लुक देने लगता है। मसलन, आप अपने बाथरूम में बड़े साइज के मिरर का इस्तेमाल करें। यह आपके बाथरूम को भी अधिक बड़ा दिखाएगा और इससे आपका बाथरूम काफी क्लासी लगेगा। इसी तरह, जब आप बाथरूम में मिरर लगा रहे हैं तो किसी डेकोरेटिव फ्रेम का इस्तेमाल करें। अगर आप एक स्लीक लुक चाहते हैं तो ऐसे में फ्रेमलेस मिरर का इस्तेमाल करना भी अच्छा आइडिया है।
न्यूट्रल हो कलर पैलेट

जब आप बाथरूम को एक डेकोरेटिव लुक दे रहे हैं तो ऐसे में आपको कलर टोन का भी ख्याल रखना चाहिए। डार्क कलर्स आपके बाथरूम को अधिक डल और छोटा दिखा सकते हैं। इसलिए, आप बाथरूम में सॉफ्ट और न्यूट्रल कलर व्हाइट, बेज, ग्रे आदि का इस्तेमाल करें। वहीं, न्यूट्रल कलर को कंट्रास्ट लुक देने के लिए आप प्लांट्स व ग्रीनरी को शामिल कर सकते हैं। कलर स्कीम आपके बाथरूम के पूरे लुक को बदल सकती है।
फिक्स्चर और हार्डवेयर को करें अपग्रेड
बाथरूम में फिक्स्चर में बदलाव करके भी आप उसके लुक को बदल सकते हैं। मसलन, आप अपने बाथरूम के लिए गोल्ड, मैट ब्लैक के एलीगेंट नल चुनें। वाटरफॉल नल या फिर एक यूनिक डिजाइन वाला नल तुरंत लुक को बढ़ा सकते हैं। आप अपने बाथरूम में रेन शॉवरहेड या मल्टी-जेट सिस्टम स्थापित करें। इसके अलावा, आप टॉवल बार से लेकर टॉयलेट हैंडल को भी अपग्रेड करें। कोशिश करें कि आप हाई क्वालिटी मेटल फिनिश जैसे मॉडर्न स्टाइल वाले फिक्सचर व हार्डवेयर का चयन करें। इससे यकीनन आपको अपने बाथरूम में एक लग्जरिश लुक मिलेगी।
