Celebrity Bathroom Design
Celebrity Bathroom Design

Celebrity Bathroom Design: बॉलीवुड स्टार्स अपनी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा बने रहते हैं, जिसमें फैशन, स्टाइल सेंस, वेकेशन स्पॉट्स या फिर उनके होम डेकोर की झलकियां शामिल होते हैं। सेलिब्रिटीज अधिकतर अपने गार्डन, बालकनी, वॉक इन क्लोजेट, बेडरूम में पोज देना पसंद करते हैं और उनके पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन उनका बाथरूम एरिया काफी कम देखने को मिलता है। हालांकि सितारों ने अपनी सेफ हैंड्स चैलेंज, स्किन केयर रूटीन और सेल्फ मिरर सेल्फी लेने वाली कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सांझा किए हैं। आजकल सबसे ज्यादा सेलिब्रिटीज बाथरूम डिजाइन का ट्रेंड लोगों का ध्यान खींचने वाला बन चुका है, जिससे पता चलता है कि लोग बेडरूम, लिविंग रूम में नहीं बल्कि बाथरूम के इंटीरियर्स और स्टाइल पर भी फोकस करना पसंद करते हैं। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और गौरी खान जैसे 6 सेलिब्रिटीज के बाथरूम इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं नजर आते हैं। ऐसे में इस स्टार के बाथरूम डेकोर से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। 

मुंबई में स्थित रणवीर और दीपिका पादुकोण का घर ट्रेडिशनल और स्टाइल दोनों का परफेक्ट मिक्सचर है। दीपिका के बाथरूम में हमें मॉडर्न टच देखने को मिलता है। यहां वुडन एलिमेंट्स, एक भव्य स्टेटमेंट मिरर, मार्बल फिनिश फ्लोरिंग  मॉडर्न और क्लासिक कांबिनेशन का शानदार उदाहरण देखा जा सकता है। उन्होंने अपने बाथरूम में एक छोटा सा सीटिंग एरिया भी बनवाया है, जो यूटिलिटी स्पेस होने के साथ ही रिलैक्सेशन जोन के लिए भी परफेक्ट है। 

रितिक रोशन के जुहू वाले अपार्टमेंट का बाथरूम एकदम समंदर के पास है, जिसमें ब्लू ग्रे थीम, रिलैक्सिंग वेव्स और फ्लोर टू सीलिंग ग्लास बेहद पॉजिटिव वाइब्स महसूस कराता है। रितिक रोशन के बाथरूम को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि उन्होंने हेल्थ कॉन्शियस स्पेस की तरह से इसे डिजाइन करवाया है, जिसमें योगा मैट्स और मीनी स्टीम एरिया भी शामिल है।

प्रियंका चोपड़ा अपने बाथरूम की कई पिक्चर्स अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसमें ग्लोबल ग्लैम की झलक नजर आती है। उन्होंने गोल्डन टच हैंड क्राफ्टेड टाइल्स और फुल लेंथ मिरर्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। इस एरिया में वॉकिंग शावर, एक बड़ी सी वैनिटी यूनिट भी मौजूद है। ओवरसीज लुक वाले बाथरूम डिजाइन के लिए आप प्रियंका चोपड़ा के स्टाइलिश बाथरूम से आइडिया ले सकते हैं।

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक इंटीरियर डेकोरेटर हैं, जिन्होंने अपने घर ‘मन्नत’ के हर कॉर्नर को क्लासी और स्टाइलिश लुक दिया है। उनका बाथरूम देखकर फील लाइक पूल आता है, जिसमें गोल्डन एक्सेंट्स, नेचुरल लाइटिंग और न्यूट्रल टोन का इस्तेमाल किया गया है। गौरी खान ने अपने बाथरूम के लिए मिनिमिलिस्ट डिजाइन का चुनाव किया है। यहां सॉफ्ट कलर और कम से कम फर्नीचर शामिल किए गए हैं। उनके इस बाथरूम आइडिया से आप अपने बाथरूम को लग्जरी टच दे सकते हैं। 

मुंबई में अपने इको फ्रेंडली घर के बाकी हिस्सों के साथ ही दीया मिर्जा का विलेज पाउडर रूम भी है। इस जगह में बनावट का एक आकर्षक कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जिसमें ग्रे स्टोन काउंटरटॉप, मैचिंग वॉल, वुडेन फ्रेम मिरर और एक स्मूद, शाइनी संगमरमर का सिंक टॉप शामिल है। इसके साथ ही यहां गमले में प्लांट्स और जानवरों की मूर्तियां जैसे छोटे-छोटे डेकोरेटिव सानान मिरर के नीचे रखे हुए हैं। एक्ट्रेस के बाकी स्पार्कल और एयर हाउस की तरह, इस जगह पर भी भरपूर धूप आती ​​है।

आलिया का बाथरूम उनके पर्सनैलिटी की तरह ही रिलैक्सिंग, वार्म, चार्म और सिंपलीसिटी का प्रतीक है, जिसमें वुड कपबोर्ड्स, व्हाइट टाइल्स और पॉटेड प्लांट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इस जगह को पीसफुल बनाते हैं। 

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...