बाॅलीवुड के किंग खान माने जाने वाले शाहरुख खान ने अपने ही दम पर बाॅलीवुड इंडस्ट्रीज में अपना मुकाम हासिल किया। बिना किसी गाॅड फादर के बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अपना मुकाम इतनी ऊंचाई पर ले जाने के लिए शाहरुख को भी कम मेहनत नहीं करनी पड़ी थी।

जी तोड़ मेहनत का परिणाम है कि आज शाहरुख खान किस मुकाम पर है। शाहरुख के उस दौर से लेकर अब तक उनकी पत्नी गौरी ने उनका साथ नहीं छोड़ा। गौरी ने शाहरुख का साथ तो दिया ही साथ ही उन्होंने अपना करीयर भी बनाया।

गौरी ने भले ही एक्टिंग ना की हो लेकिन फिर भी बड़े बड़े स्टार्स भी उनके काम के मुरीद है। बता दें कि गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर है। बड़े बड़े स्टार समेत कई लोगों के घरों और दफ्तर को डिजाइन कर चुकी है। ऐसे में भला अपने घर को वह कितना सुंदर बनाएगी इसे तो आप सोच ही सकते हैं।

शाहरुख खान के घर मन्नत को गौरी बड़ी ही खूबसूरती से डिजाइन किया हैै। यह घर ही नहीं बल्कि इस घर का बाथरुम भी बड़ा कमाल का है। वैसे तो मन्नत को हर कोना गौरी ने बड़ा ही खूबसूरत रखा है, लेकिन उन्होंने अपने घर के बाथरुम को भी इतना सुंदर रखा है कि कोई भी इसे देख कर इसका मुरीद हो जाएगा।

गौरी खान ने अपने घर मन्नत के बाथरुम के इंटीरियर में संगमरमर को शामिल किया है। गौरी ने अपने घर के बाथरूम के फर्श, मिरर और ग्लास की डिटेलिंग चमकदार काले व सफेद संगमरमर से की है। गौरी और शाहरुख के बाथरूम को मॉडर्न तरीके से फर्निश किया गया है, जिसमें एक ग्लास क्यूबिकल से जुड़ा माॅर्डन शॉवर है। बाथरूम में जेब्रा प्रिंट की एक स्टाइलिश चेयर है। गौरी ने अपने बाथरुम में भी कई बार फोटोशूट करवाया है।

शाहरुख खान और गौरी के घर मन्नत की बात करें तो घर का हर कोना बहुत ही खूबसूरत है। गौरी ने अपने मन्नत को यूनिक स्टाइल में सजाया था। गौरी ने इस घर को 1920 सदी के हिसाब से डिजाइन किया है। शाहरुख खान के घर में में दो बड़े लिविंग रुम बने हुए है। यहां पर्सनल स्विमिंग पूल, बॉक्सिंग रिंग, एक टेबल टेनिस एयर, आसानी से बैठकर स्टोरीज सुनने और मीटिंग करने के लिए एक जगह और एक रसोईघर भी है। जहां दुनिया के सबसे अच्छे शेफ खाना बनाते हैं।

इन सबके अलावा मन्नत में एक और जगह है जो कि शाहरुख खान के लिए सबसे खास है। यह ऐसी जगह है जहां शाहरुख खान की सभी उपलब्धियों को देखा जा सकता है। यहां शाहरुख को अब तक जितने भी अवार्ड मिले है उन्हें सजाया गया है।

यह भी पढ़े। 
आपको हमारे सेलिब्रिटी हाउस के ऊपर बनाये आर्टिकल्स कैसे लगे इस पर आप अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें।  आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com