Taapsee Pannu's Mumbai home
Taapsee Pannu's Mumbai home

Taapsee Pannu Home Decor: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री तापसी पन्नू भले ही दिल्ली में एक साधारण घर में पली बढ़ी हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जो वर्ल्ड टूर सेकम नहीं लगता। तापसी ने अपने मंजिले को पन्नू पिंड का नाम दिया है। उनका यह आकर्षक आलीशान अपार्टमेंट यूरोपियन स्टाइल में बना हुआ है, जो खूबसूरती और फैशनेबल माहौल से भरपूर है। तापसी ने अपने घर के हर एक कॉर्नर पर खूब फोकस किया है। तापसी पन्नू ने इस तरीके से अपने घर को डेकोर दिया है कि उनके घर का हर कमरा एक नए स्पेस जैसा फील कराता है। तो चलिए आज हम तापसी पन्नू के 2 BHK के फ्लैट “पन्नू पिंड’ का एक वर्चुअल टूर करते हैं, जहां एक्ट्रेस ने अपने हर के कॉर्नर को नेचुरल लुक देने का प्रयास किया है। उनके घर के बाहर ही केवल प्लांट्स मौजूद नहीं है बल्कि घर के अंदर भी कई प्लांट्स सजाए गए हैं, जो उनके घर को और भी यूनिक और खूबसूरत बनाता है। 

अगर आप तापसी के लिविंग रूम को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे यूरोप का कोई एक छोटा सा हिस्सा उनके कमरे में रख दिया गया हो। उनके घर में मौजूद विंटेज फर्नीचर, व्हाइट पोस्ट वॉल और वुडन फ्लोरिंग यूरोपीय स्टाइल से इंस्पायर्ड है। तापसी पन्नू ट्रैवलिंग की काफी शौकीन है, जिसको साफ साफ बयां करता है उनके लिविंग रूम में रखा एक बड़ा सा ग्लोब। उनका लिविंग रूम काफी स्पेशियस है, जहां एक बड़ी सी घड़ी भी तंगी है, जिस पर लोगों का ध्यान बड़ी आसानी से खींचा चला जाता है। इसके सामने कई बार तापसी ने फोटो शेयर की है। यह कॉर्नर उनके फोटो क्लिक के लिए परफेक्ट स्पेस है। 

बिंदास गर्ल ने अपने बेडरूम को क्लीन और मिनिमलिस्टिक रखा है, जिसे देखकर आपको जापान की याद आ जाएगी। उन्होंने इसमें ऊंचाई वाला बेड और दीवारों पर एक बड़ा सा जैन आर्ट लगवाया है। इसके साथ ही पर्श पर टाटामी मैट्स बिछाए गए हैं, जो देखने में काफी डिशेंट लुक देता है।

तापसी के घर का किचन मॉडर्न इंडस्ट्रियल डिजाइन बेस्ड है। जिन लोगों को इंडस्ट्रियल किचन पसंद है। वह एक्ट्रेस के किचन से आइडिया ले सकते हैं। आपको यह काफी पसंद आएगा। तापसी का किचन ग्रे और ब्लैक टोन में बना हुआ है। इसके साथ ही इसमें मेटल फिनिश और ओपन शेल्व्स है, जिसे देखकर न्यूयॉर्क के किसी फैशनेबल लॉफ्ट जैसी फीलिंग आती है। 

तापसी ने बैडरूम, किचन और हाल के साथ ही अपने बालकनी एरिया पर भी काफी फोकस किया है और इसे बड़े ही खूबसूरती के साथ डेकोरेट किया है। उन्होंने अपने बालकनी में इन्डोर प्लांट्स लगाए हैं। और इस एरिया में लगे अलग-अलग स्टाइल के फोटो फ्रेम भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आप भी बालकनी की सजाना पसंद करते हैं तो तापसी के बालकनी डेकोरेशन आइडियाज आपके लिए काम के हैं। आप भी उनकी तरह अपने बालकनी को सजाकर सुकून के पलों का मजा ले सकते हैं। उनकी बालकनी में काफी जगह है। जहां वह कई बार योग करते हुए देखी जाती हैं।  

एक तरफ जहां तापसी ने अपने घर में इंटरनेशनल वाइब्स क्रिएट किया है। वहीं, उन्होंने अपने घर के एक कोने में देसी तड़के को भी बरकरार रखा है। तापसी ने अपने टैरिस को इंडियन स्टाइल में सजाया है, जहां कुछ प्लांट्स, मैट्स और रंग-बिरंगे कुशन्स डेकोरेट करके एकदम राजस्थानी हवेली का टच दिया है।  

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...