Anupama Update
Anupama Update

Anupama Update: मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ टीवी पर अपनी धाक जमाए हुए है, जो हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में छाया रहता है। शो के हर एपिसोड में कोई न कोई ट्विस्ट फैंस के बीच चर्चा का केंद्र बन जाता है। शो में इन दिनों बैक टू बैक ट्विस्ट दिखाए जा रहा हैं।

अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीला वनराज के पास जाती है और पूछती है कि क्या वह अभी तक सोया नहीं है। वनराज कहता है कि उसे नींद नहीं आ रही है। लीला पूछती है कि क्या वह भी यही सोच रहा है, वनराज कहता है हाँ, इस सब के पीछे मालती देवी है। लीला कहती है कि उसने आज अनुपमा में डर देखा, पता नहीं आगे क्या होगा। वहीं दूसरी तरफ अनुज, अनुपमा को हंसाने की कोशिश में लगा है। और उसकी कोशिश रंग लाएगी।

समर को कर दिया जाएगा ब्लैक लिस्ट

वहीं समर को शहर की सभी डांस अकादमी से ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा, जिससे शाह हाउस में सभी लोग परेशान है। लेकिन बाबुजी सब नॉर्मल करने की कोशिश करेंगे और वही अनुज-अनुपमा की पाखी के साथ एंट्री होगी, जिसपर माहौल खुशनुमा हो जायेगी लेकिन डिंपल सारी बातें मालती देवी को बता देगी।

डिंपल को आड़े हाथ लेगा समर

डिंपल मालती देवी की अच्छी बन अकादमी के एमडी बनने का ऑफर ले लेगी। इसके साथ ही समर को बिना बताये डिम्पल मालती की अकादमी चली जाती है, वहां जाकर समर को पता चलता है कि डिंपल असल में चाहती क्या है और वो वहां ही सबके सामने डिंपल को खरीखोटी सुना देता है और कहता है कि तुम मां के एहसान भूल सकती हो लेकिन हम नहीं, और मालती देवी की सच्चाई भी डिंपल को बताता है। और कहता है कि यह वही इंसान है जिसने माँ को गाली दी और थप्पड़ मारा था। इन सब के बीच लेकिन क्या डिम्पल समर को मालती देवी की अकादमी में काम करने को मना पाएगी? यह देखना आने वाले एपिसोड में काफी दिलचस्प होगा।