लेवोसिट्राजिन के इस्तेमाल के फायदे और नुकसान: Levocetirizine Tablet
Levocetirizine Tablet

क्या हो सकते हैं लेवोसिट्राजिन के इस्तेमाल के फायदे और नुकसान

लेवोसिट्राजिन एक ऐसी मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल एलर्जिक रिएक्शंस के लक्षणों को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन, इसके इस्तेमाल से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

Levocetirizine Tablet: लेवोसिट्राजिन का इस्तेमाल हे फीवर. मौसमी एलर्जी या अन्य चीजों के कारण हुई एलर्जी से नाक बहने, छींके आना, खुजली या आंखों में समस्या आदि को दूर करने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग हाइव्स के लक्षणों के उपचार के लिए भी किया जाता है, जिसमें खुजली और रैशेज आदि शामिल है। लेवोसिट्राजिन एंटीहिस्टामिन नाम की मेडिकेशन की क्लास से संबंधित है। यह मेडिसिन हिस्टामिन के एक्शन को ब्लॉक करती है, जो एलर्जी के लक्षण पैदा करने का कारण बनती है। जानिए लेवोसिट्राजिन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए और क्या हो सकते हैं इसके साइड-इफेक्ट्स?

लेवोसिट्राजिन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है– Levocetirizine Tablet Uses in Hindi

Read more: नैटेक आई ड्रॉप्स के उपयोग | अनवांटेड 72 Pill के उपयोग

जैसा की आप जान ही चुके होंगे लेवोसिट्राजिन एक एंटीहिस्टामिन है, इसका इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों से राहत पाने के लिए किया जाता है जैसे वॉटरी आईज, नाक का बहना, आंखों में खुजली और छींकें आना आदि। इसे हाइव्स और खुजली से छुटकारा पाने के लिए भी यूज किया जाता है। यह उन नेचुरल सब्स्टांस यानी हिस्टामिन को ब्लॉक करता है, जिसे हमारा शरीर एलर्जी रिएक्शन के दौरान बनाता है। लेकिन, ध्यान रहे कि लेवोसिट्राजिन गंभीर एलर्जिक रिएक्शन से बचाव या उपचार नहीं करती है।

अगर आपके डॉक्टर ने एलर्जी रिएक्शन के इलाज के लिए एपिनेफ्रिन की सलाह दी है, तो अपने एपिनेफ्रिन इंजेक्टर को हमेशा अपने साथ रखें। अपने एपिनेफ्रिन की जगह कभी भी  लेवोसेटिरिजिन का यूज न करें। अगर आप अपने उपचार के लिए ओवर-द-काउंटर उत्पाद ले रहे हैं, तो मेडिसिन लेने से पहले प्रोडक्ट पैकेज पर लिखी डाइरेक्शंस को अच्छे से फॉलो करें। आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर से बात करें। इसकी डोज रोगी की उम्र, मेडिकल कंडीशन आदि पर निर्भर करती है। इसलिए, डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार ही इसे लें।

Uses of Levocetirizine
Uses of Levocetirizine

बच्चों के लिए लेवोसिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड सिरप के फायदे– Levocetirizine syrup in Hindi

Read More: एवियन 400 के फायदे | प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट के फायदे

बच्चों में लेवोसिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड सिरप का इस्तेमाल (Levocetirizine syrup uses in hindi) एलर्जिक रिएक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। बच्चों में लेवोसिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड सिरप का इस्तेमाल एलर्जी के कारण होने वाली समस्याओं से राहत होती है जैसे नाक का बंद होना, आंखों में खुजली आदि। लेकिन, बच्चों को इस सिरप को केवल तभी देना चाहिए, अगर डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो।

और पढ़ें। बच्‍चों में बढ़ रही है पोलन एलर्जी, जानें कैसे करें इसे कम: Pollen Allergies In Kids

लेवोसिट्राजिन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अगर आपको लेवोसिट्राजिन, सिट्रिजिन या अन्य दवाईयों से एलर्जी है, तो पहले ही डॉक्टर को बता दें। लेवोसिट्राजिन लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:

  • आप पहले ही डॉक्टर को उन दवाईयों के बारे में बता दें, जिन्हें आप ले रहे हैं। इनमें विटामिन, न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स आदि भी शामिल हैं।
  • अगर आपको किडनी संबंधित समस्या है या कभी किडनी डिजीज हुई है, तो भी पहले ही डॉक्टर को इस बारे में जानकारी दे दें।
  • अगर आप गर्भवती हैं, तो भी आपको इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से बात करनी चाहिए। इस मेडिसिन को लेते हुए अगर आप गर्भवती हो जाती हैं, तो अपने डॉक्टर को इस बारे में बताना जरूरी है। कराने वाली माताओं को इस दवा को लेने से बचना चाहिए ताकि शिशु को कोई भी नुकसान न हो।
  • लेवोसिट्राजिन को लेने के बाद आप चक्कर आने की समस्या का अनुभव कर सकते हैं। ऐसे में इस दवा को लेने के बाद अगर आपको चक्कर आने की परेशानी होती है, तो आपको ड्राइव नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इस स्थिति में ऐसा कोई काम करने से भी बचें, जिसमें ध्यान लगाने की जरूरत होती है। 
Uses of Levocetirizine
Uses of Levocetirizine

लेवोसिट्राजिन के क्या साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं-  Levocetirizine side effects in Hindi

Read More: साइक्लोपाम मेडिसिन के साइड-इफेक्ट्स

लेवोसिट्राजिन को लेने के बाद कुछ लोग चक्कर आना, थकावट और मुंह का सुखना जैसी समस्याएं अनुभव करते हैं। इसके अलावा कुछ रोगियों को बुखार और खांसी भी हो सकती है खासतौर पर बच्चों को। यह परेशानी बदतर भी हो सकती है। इस मामले में डॉक्टर से तुरंत सलाह लें। इस दवाई को लेने के बाद बहुत से लोगों को किसी भी तरह का कोई साइड-इफेक्ट्स अनुभव नहीं होता है। लेकिन, अगर यह साइड-इफेक्ट्स गंभीर हों, जैसे बहुत अधिक कमजोरी, मूत्र त्याग में समस्या आदि तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए। इस ड्रग को लेने के बाद बहुत अधिक गंभीर एलर्जिक रिएक्शन होना दुर्लभ है। लेकिन, अगर किसी को कोई गंभीर रिएक्शंस होते हैं तो यह जानलेवा हो सकते हैं जैसे रैशेज, खुजली, सांस लेने में समस्या आदि। यह कंडिशंस गंभीर हैं, जिनमें तुरंत मेडिकल हेल्प लेना बहुत आवश्यक है।

इंटरेक्शन्स 

ड्रग इंटरेक्शन्स के कारण मेडिकेशन्स के काम करने का तरीका बदल सकता है या इससे गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम भी बढ़ सकता है। इस दवा को अन्य दवाईयों के साथ लेना हानिकारक हो सकता है। यही नहीं, आपको अपनी मर्जी से किसी भी मेडिसिन की डोज में बदलाव नहीं करना चाहिए। अगर आप किसी अन्य ऐसे प्रोडक्ट का सेवन कर रहे हैं, जिससे चक्कर आने की समस्या हो सकती है जैसे ओपिओइड पेन या कफ रिलीवर, एल्कोहॉल, एंग्जायटी की दवाईयां या अन्य एंटीहिस्टामिन्स आदि, तो पहले ही डॉक्टर से इस बारे में बात करें। अपनी सभी दवाईयों के लेबल्स को जांचें क्योंकि इसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स चक्कर आने का कारण बन सकते हैं।

स्किन पर लगाने वाले एंटीहिस्टामिन्स के साथ भी इस दवा का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे भी समस्याएं हो सकती हैं। लेवोसिट्राजिन डायहाइड्रोक्लोराइड का इस्तेमाल (Levocetirizine dihydrochloride tablet uses in hindi) और सिट्राजिन के जैसी होती है। लेवोसिट्राजिन का इस्तेमाल करते हुए इन दोनों मेडिसिन्स को न लें। इसके अलावा लेवोसिट्राजिन+मोंटेलुकास्ट टैबलेट का इस्तेमाल (Levocetirizine + montelukast tablet uses in hindi) भी एलर्जी के लक्षणों में आराम पहुंचा सकता है।

Uses of Levocetirizine
Uses of Levocetirizine

संक्षेप में कहा जाए तो लेवोसिट्राजिन का एलर्जी के लक्षणों को दूर करने के लिए इस्तेमाल दिया जाता है। अगर आप इस मेडिसिन की डोज को मिस कर देते हैं, तो याद आने पर तुरंत इसे लें। लेकिन अगर अगली डोज का समय हो रहा हो, तो मिस हुई डोज को स्किप कर दें। क्योंकि, डबल डोज लेना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इस दवा को रूम टेम्प्रेचर में हीट, नमी और सीधी लाइट से दूर बंद कंटेनर में स्टोर करें। इसे कभी भी फ्रीजर में न रखें। अगर आपको इस मेडिसिन की जरूरत नहीं हो, तो उसे फैंक दें। बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से इसे दूर रखना बेहद जरूरी है।

FAQ | क्या आप जानते हैं

लेवोसिट्राजिन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

लेवोसिट्राजिन का इस्तेमाल नाक के बहने, छींके आने, खुजली और आंखों में समस्या से बचाव के लिए होता है। इन परेशानियों का कारण हे फीवर, सीजनल एलर्जी आदि हो सकते हैं।

क्या लेवोसिट्राजिन 5mg का इस्तेमाल (Levocetirizine tablets ip 5mg uses in hindi) रोजाना करना चाहिए?

वयस्कों और बारह साल से अधिक उम्र के बच्चों को दिन में एक बार लेवोसिट्राजिन 5mg का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। कई रोगियों को इसकी आधी डोज यानि 2.5 mg ही लेने के लिए कहा जाता है। लेकिन, लेवोसिट्राजिन 5mg (Levocetirizine tablets 5mg in hindi) को एक दिन में 5 mg से अधिक नहीं लेना चाहिए।

क्या लेवोसिट्राजिन सिट्राजिन के जैसी ही मेडिसिन है?

लेवोसिट्राजिन मेडिसिन में एक्टिव कंपाउंड होता है और सिट्राजिन में इनएक्टिव डेक्स्ट्रोसिट्राजिन के साथ ही लेवोसिट्राजिन भी होता है। इसका मतलब यह है कि यह दोनों असल में एक ही दवा हैं और यह दोनों दवाईयां समान रूप से काम करती हैं।

क्या लेवोसिट्राजिन एक स्टेरॉयड है?

नहीं, लेवोसिट्राजिन स्टेरॉयड नहीं है बल्कि यह एक एंटी-एलर्जिक मेडिकेशन है। जिसका इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिए होता है। बहती नाक, खुजली, आंखों या अन्य समस्याओं में  इसके इस्तेमाल से राहत मिलती है। यही नहीं, हाइव्स के लक्षणों के उपचार में भी इसे फायदेमंद माना गया है जैसे खुली और रैशेज आदि।

क्या लेवोसिट्राजिन एक सुरक्षित मेडिसिन है?

बहुत से लोग जो इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इससे कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं होता है। लेकिन, इसे लेने के बाद अगर कोई भी समस्या होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।  खासतौर पर अगर यह गंभीर हों जैसे मूत्र त्याग में समस्या या  कमजोरी आदि। लेकिन, इस ड्रग के कारण गंभीर एलर्जिक रिएक्शन होना बहुत दुर्लभ है। यानी, यह मेडिसिन पूरी तरह से सुरक्षित है।

किन लोगों को लेवोसिट्राजिन न लेने की सलाह दी जाती है?

अगर आपको लेवोसिट्राजिन या सिट्रिजिन से एलर्जी है, तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यही नहीं, किडनी की समस्या से पीड़ित लोगों को भी इसे लेने से बचना चाहिए। बारह साल से कम उम्र के बच्चे जिन्हें किडनी डिजीज है, उन्हें भी यह दवा लेने की सलाह नहीं दी जाती है।

लेवोसिट्राजिन के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

यह मेडिसिन ब्लैडर के पूरी तरह से खाली करने का कारण बन सकती है। अगर आपको इसे लेने के बाद मूत्र त्याग संबंधी कोई भी समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें। कुछ लोग इस दवा को लेने के बाद थकावट या चक्कर आनी जैसी समस्याओं का भी अनुभव कर सकते हैं।

किडनी डिजीज के रोगियों लेवोसिट्राजिन की कितनी डोज लेनी चाहिए?

माइल्ड किडनी डिजीज के रोगियों को रोजाना 2.5mg लेवोसिट्राजिन लेने के लिए कहा जाता है। मॉडरेट किडनी डिजीज को हर दूसरे दिन 2.5mg लेवोसिट्राजिन लेने की सलाह दी जाती है जबकि गंभीर किडनी की समस्या के रोगियों को हफ्ते में दो बार इस दवा को 2.5mg लेने के लिए कहा जाता है