बढ़ रहे हैं कोरोना के केसेज, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज: Coronavirus Symptoms
Coronavirus Symptoms

Coronavirus Symptoms: देश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन 2 से 3 हजार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। एक्‍सपर्ट ने संक्रमण से बचने के लिए स्‍वच्‍छता की आदतों का पालन करने की चेतावनी दी है। माना जाता है कि नया XBB वैरिएंट, XBB 1.16 देश में मामलों की संख्‍या को बढ़ा रहा है। डॉक्‍टरों का कहना है कि इस समय किसी भी तरह के लक्षण को नजरअंदाज करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मौजूदा मौसम भी वायरस को फैलाने के लिए जिम्‍मेदार है।

कैसे जानें कि आप कोविड पॉजिटिव हैं या नहीं

Coronavirus Symptoms
How to know whether you are Covid positive or not

हालांकि कोरोना वायरस पैदा करने वाले कोविड के नए संस्‍करण सामने आए हैं, लेकिन लक्षण वही बने हुए हैं। इनदिनों कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन संस्‍करण पर्यावरण में मौजूद है। वर्तमान में जो वेरिएंट उभर रहे हैं, वे ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट हैं। लोगों को बुखार, खांसी, थकान, सांस की तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई, शरीर में दर्द, सीने में दर्द, मांसपंशियों में दर्द, गले में खराश या बहती नाक से सावधान रहने की जरूरत है। कोविड के लक्षण सामान्‍य सर्दी और फ्लू के समान हैं। इसलिए इन लक्षणों के दिखने के बाद कोविड टेस्‍ट करने की सलाह दी जाती है।

कोविड के लक्षण दिखाई देने पर क्‍या करना चाहिए

Coronavirus
What to do if symptoms of covid appear

बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए, कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने की सलाह दी जा रही है। गाइडलाइड के अनुसार यदि आपको सार्वजनिक स्‍थानों पर जाने की आवश्‍यकता है तो मास्‍क का प्रयोग करें। अपने साथ एक सैनिटाइजर रखें और वायरस से बचने के लिए इसका बार-बार इस्‍तेमाल करें। हाथों को ठीक से साफ किए बिना अपने नाक, मुं‍ह या आंखों को न छुएं। यदि आपको कोविड जैसे लक्षण हैं तो घर के अंदर रहें। जब तक आवश्‍यक न हो घर के बाहर न जाएं। जब आप कोविड के लक्षण महससू करें तो वृद्ध लोगों और बच्‍चों के पास जाने से बचें क्‍योंकि कोविड और फ्लू के वायरस हर जगह हैं।

यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

कोविड के मामले अचानक क्‍यों बढ़ रहे हैं

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
Why are there a sudden spike in Covid cases

XBB 1.16 वैरिएंट के कारण कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे उच्‍च संक्रमण वाला हायली ट्रांसमिसिबल वैरिएंट कहा जा रहा है।  विशेषज्ञों के अनुसार, यह सब-वैरिएंट उन अमीनो एसिड का  म्‍यूटेशन है, जो वैक्‍सीन और पूर्व संक्रमण से प्राप्‍त इम्‍यूनिटी को बचाने का काम करते हैं। XBB 1.16 रिकॉम्‍बिनेशन वेरिएंट XBB का एक वेरिएंट है, जो दो सुपर स्‍प्रेडर ओमीक्रॉन BA.2 वंश के BA.2.10.1 और BA.2.75 का हाइब्रिड वर्जन है।

मौसम बदलने से बढ़ा वायरल का खतरा

मौसम बदलने के साथ खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। डॉक्‍टरों का कहना है कि ये मौसम किसी भी वायरल या सं‍क्रमण के फैलने के अनुकूल है। इसलिए मामले तेजी से फैल रहे हैं।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षण बने रहते हैं तो उन्‍हें नजरअंदाज न करें और जल्‍द से जल्‍द डॉक्‍टर को दिखाएं। ये संक्रमण मुंह और नाक के जरिए हमारे शरीर में जाते हैं और सबसे पहले हमारे लंग्‍स को प्रभावित करते हैं।

आपको डॉक्‍टर के पास कब जाना चाहिए

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
when should you go to the doctor

कोविड से जुड़ी समस्‍या और गंभीरता से हम अंजान नही हैं। युवा और वृद्ध दोनों पर, कोविड का ओवरऑल हेल्‍थ पर प्रभाव पड़ता है। शोधकर्ताओं के अनुसार हार्ट संबंधी समस्‍याओं में वृद्धि हो रही है। कई अध्‍ययनों ने इस दावे का समर्थन भी किया है। यदि लक्षण दिखाई दे रहे हैं या रोगी को असहज महसूस हो रहा है तो डॉक्‍टर के पास जाना म‍हत्‍वपूर्ण है। कई गंभीर मामलों में घर पर देखभाल करना मुश्किल होता है। सीने में दर्द, सांस फूलना, अत्‍यधिक थकान, मांसपेशियों में दर्द यदि लंबे समय तक बना रहता है, तो उसे नजरअंदाज न करें।