5 बातें पहली बार हेयर कलर करने वालों के लिए
कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो बालों को कलर कर के खुद को अलग लुक देना तो चाहते हैं लेकिन डरते हैं की कहीं कोई गलती ना कर बैठें।
Hair Coloring Tips: तारीफ़ किसे पसंद नहीं। हर कोई चाहता है की वो अच्छा दिखे। इसके लिए कोई अच्छे कपडे पहनता है, मेकअप करता है, हेयर स्टाइल्स बनवाता है। बहुत से लोग स्टाइलिश फुटवियर, फैंसी एक्सेसरीज़ और लेटेस्ट फैशन स्टाइल भी फॉलो करतें है। इसी तरह बहुत से लोग अपने बालों को कलर करना भी पसंद करतें हैं।
कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो बालों को कलर कर के खुद को अलग लुक देना तो चाहते हैं लेकिन डरते हैं की कहीं कोई गलती ना कर बैठें। ऐसा अक्सर पहली बार हेयर कलर करने वालों के साथ होता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं या ऐसे किसी को जानते हैं जो इस परेशानी का हल ढूँढ रहा है, तो यकीन कीजिये आज आपकी और आपके जानने वालों की इस परेशानी का बहुत ही आसान सा उपाय है हमारे पास और हम इसे शेयर करेंगे आपके साथ। इन टिप्स को फॉलो करने से आप बेफिक्र होकर अपने बाल कलर कर पाएंगे।
फेस के अकॉर्डिंग चूज़ करें कलर

जब कभी आप पहली बार हेयर कलर करने का सोचें, तो ध्यान रखें की सबसे पहले कलर किये हुए बाल आपके फेस का लुक चेंज करते हैं | अगर आपके फेस का शेप थोड़ा ब्रॉड है तो कोशिश करें की हलके रंग चूज़ करें। अगर आपका फेस पतला है और थोड़ा ओवल शेप में है तो थोड़े डार्क कलर करें। इस से आपका लुक काफी चेंज हो जाएगा। कभी ऐसा भी होता है की किसी पर कोई एक ख़ास रंग ही सूट करता है। अपने अकॉर्डिंग कलर चुनें, किसी को कॉपी न करें।
जल्दबाज़ी ना करें

बालों को कलर करना कोई खेल नहीं की बस दो मिनट कलर लगाया और हो गया। इसके लिये आपको पेशेंस की जरुरत होती है। ये एक लम्बा प्रोसेस है, जिसे ठीक से फॉलो करने पर ही कलर ठीक से लग और सूख पायेगा। बहुत से लोग सोच तो लेते हैं की उन्हें कलर करवाना है पर उन्हें लगता है की बस मिनटों में काम हो जाएगा। इसलिए कलर कराने से पहले ध्यान रखें की उस दिन आप बस अपने लिए समय निकालें, खुद को भी थोड़ा पैंपर करें। पेशेंस रखने से कलर अच्छे से लगेगा और काफी लम्बे समय तक टिक भी पायेगा।
दिखावे में ना आएं

मार्केट में बहुत से कलर आने लगें हैं। कुछ की पैकेजिंग या ऐड इतने ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं की हमें लगता है यही प्रोडक्ट यूज़ करना चाहिए। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो खुद को समझाएं और समझदारी से काम लें। इस तरह के प्रोडक्ट्स का प्राइस इनकी पैकेजिंग की वजह से काफी ज्यादा होता है। पहली बार में ही कलर करना आपको बहुत महंगा पड़ सकता है। इन सब प्रोब्लेम्स से बचने के लिए आप अपने किसी दोस्त या रिलेटिव की हेल्प ले सकतें हैं। अगर वो पहले से कलर करते आ रहे हैं तो वो आपको ठीक एडवाइस देंगे की किस तरह का कलर आपको पहली बार में यूज़ करना चाहिए। इस से आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और अच्छी एडवाइस भी मिल जायेगी।
केमिकल फ्री हेयर कलर का यूज़ करें

पहली बार हेयर कलर करने के लिए आपको बहुत सी सावधानियां बरतनी होती हैं | जिसमे सबसे जरुरी स्टेप होता है अपनी स्किन, बाल और स्कैल्प को बिना नुक़सान पहुँचाए कलर करना | पहली बार में आपको केमिकल फ्री हेयर कलर यूज़ करना चाहिए | इसके लिए आप घर पर भी कलर आसानी से बना सकतें हैं वो भी नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर के | बहुत से लोग बालों को अलग सा कलर देने के लिए मेहँदी का यूज़ करते हैं | कुछ लोग चुकंदर और कॉफ़ी का भी इस्तेमाल करते हैं | इस से आपका मन भी रह जाएगा और स्किन को कोई नुक़सान भी नहीं पहुंचेगा | उसके बाद आपको जो कलर अच्छा लगे वही कलर हमेशा करते रहिये | कलर चेंज करने के लिए फिर से नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के बारे में सोचना शुरू कर दीजियेगा |
Balayage Hack भी ट्राई कीजिये

ये हैक आजकल काफी ज्यादा चलन में है | इसमें फ्री हैंड पेंटिंग की जाती है | अब फ्री हैंड पेंटिंग का मतलब ये नहीं की बालों को पेंट कर दिया जाता है | इसमें आपके बालो के कुछ सेक्शंस बना दिए जाते हैं और उन पर कलर किया जाता है | ये आजकल इसलिए ज्यादा फेमस है की सबको अपना लुक हर थोड़े दिन में चेंज करना होता है | ख़ास कर जिन्हें हेयर कलर करने का बहुत शौक है और वो ये सोच कर नहीं करवाते हैं ,की उनके पूरे बाल एक साथ कलर हो कर कैसे लगेंगे | इस हैक का यूज़ कर के आप चेक कर सकते हैं ,की ये कलर आप पर कैसा लग रहा है, अगर आपको लगता है की ये कलर आप पर अच्छा नहीं लग रहा है तो भी कोई दिक्कत नहीं है, इसमें बालों का बहुत कम सेक्शन लिया जाता है, और कुछ लोग तो अंदर की तरफ वाले बालों पर ये कलर करते हैं ताकि अच्छा न लगने पर कोई दिक्कत ना हो | ये कलर थोड़े दिनों में आसानी से चला जाएगा | तब तक आपको भी आईडिया हो जाएगा की अब आपको कौन सा कलर करना चाहिए और कौन सा नहीं |
अब हेयर कलर से डरना कैसा | अपनी पसंद के कलर से दीजिये अपने बालों और चेहरे को नया लुक |