वी नेक ब्लाउज के साथ बेहद अच्छी लगती हैं ये ज्वैलरी: Bollywood V Neck Jewellery
Bollywood V Neck Jewellery

Bollywood V Neck Jewellery: हम सभी अधिकतर मौकों पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। चाहे ऑफिस जाना हो या फिर पार्टी में खुद को स्टाइल करना हो, अक्सर हम साड़ी को ही पहनते हैं। हालांकि, साड़ी में अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम उसके साथ तरह-तरह के ब्लाउज को स्टाइल करते हैं। इनमें वी-नेक ब्लाउज हम सभी के वार्डरोब में होता ही है। यूं तो वी-नेक ब्लाउज देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगते हैं। लेकिन अगर इसके साथ सही एक्सेसरीज को स्टाइल किया जाए तो इससे आपके लुक में चार-चांद लग जाते हैं।

यूं तो मार्केट मे कई तरह की स्टाइलिश व फैन्सी एक्सेसरीज अवेलेबल हैं, लेकिन फिर भी कई बार हम गलत एक्सेसरीज का चयन कर लेते हैं और इससे हमारा ओवर ऑल लुक बिगड़ जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप वी नेक ब्लाउज के साथ किन एक्सेसरीज को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं-

पहनें चांदबाली

वी नेक ब्लाउज को अगर आप साड़ी या लहंग के साथ स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आप उसके साथ चांदबाली पहन सकती हैं। बिग साइज चांदबाली आपके ओवरऑल लुक को निखारती है। हालांकि, जब आप वी नेक ब्लाउज के साथ चांदबाली को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आपको अन्य किसी भी एक्सेसरीज को स्किप करना चाहिए। जब आप चांदबाली के साथ नेकपीस को पहनती हैं तो इससे आपका लुक ओवर लगने लगता है।

झुमको को करें स्टाइल

झूमके आपके एथनिक वियर के लुक को एन्हॉन्स करने में मदद करते हैं। खासतौर से, अगर आप साड़ी में  एक एलीगेंट व ग्रेसफुल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में झूमकों को स्टाइल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। वी-नेक ब्लाउज के साथ आप सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड झूमकों को पहनें। अगर आप किसी पार्टी में वी-नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में आप टू टीयर या थ्री टीयर हैवी झूमकों को स्टाइल करें। वहीं केजुअल या ऑफिस में आप स्मॉल साइज झूमकों को प्राथमिकता दें।

पहनें चोकर

जब आप वी-नेक ब्लाउज पहनती हैं तो इससे आपका नेक एरिया काफी खाली लगता है। अगर आप हैवी इयररिंग्स को स्टाइल नहीं कर रही हैं तो ऐसे में आपको नेकपीस पर फोकस करना चाहिए। वी नेक ब्लाउज के साथ चोकर आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करते हैं। आप अपनी साड़ी व ब्लाउज के फैब्रिक व कलर को ध्यान में रखते हुए चोकर का चयन कर सकती हैं।

यूं दे स्टेटमेंट लुक

अगर आप एक मॉडर्न लुक में साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऐसे में वी-नेक ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स को स्टाइल किया जा सकता है। वहीं, एथनिक लुक को एक मॉडर्न टच देने के लिए आप अपनी साड़ी के साथ बेल्ट को भी अवश्य पेयर करें। यह आपके लुक को एक क्लासी टच देगा।

पहनें मैचिंग एक्सेसरीज

अमूमन वी-नेक ब्लाउज के साथ हम लॉन्ग इयररिंग्स या फिर चोकर को स्टाइल ही करती हैं। हालांकि, अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में जा रही हैं और अपने लुक को एक हैवी टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग्स को पहन सकती हैं। इस तरह आप एक्सेसरीज में एक मोनोक्रोम लुक क्रिएट कर सकती हैं।

पहनें टेम्पल ज्वैलरी

टेम्पल ज्वैलरी का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है। साड़ी के साथ टेम्पल ज्वैलरी आपको एक एथनिक टच देती है। ऐसे में अगर आप किसी पूजा के फंक्शन या फिर फैमिली फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं तो टेम्पल ज्वैलरी को स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर से, वी नेक ब्लाउज के साथ लॉन्ग टेम्पल ज्वैलरी और मैचिंग शॉर्ट इयररिंग्स आपके लुक को बेहद ही खूबसूरत बनाते हैं।

पहनें डैंगल्स इयररिंग्स

अगर आप ऑफिस में साड़ी पहन रही हैं और वी नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में उसके साथ डैंगल्स इयररिंग्स को पहनकर आप अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। इतना ही नहीं, अपने लुक को एक प्रोफेशनल टच देने के लिए आप बतौर एक्सेसरीज घड़ी को भी कैरी कर सकती हैं।

स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स को करें स्टाइल

ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी एक बेहद ही क्लासी लुक देती है और ऐसे में वी-नेक ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स को स्टाइल किया जा सकता है। यह एक्सेसरीज आपके लुक को बैलेंस टच देती है। स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स पहनने के बाद आपको अतिरिक्त एक्सेसरीज कैरी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ मेकअप करते हुए आप डीप टोन शेड को कैरी कर सकती हैं।

नेकपीस की करें लेयरिंग

अगर आप वेस्टर्न वियर के साथ वी-नेक ब्लाउज को पहनने का मन बना रही हैं तो उसके साथ नेकपीस की लेयरिंग करके आप अपने स्टाइल को एक मॉडर्न टच दे सकती हैं। हालांकि, जब आप नेकपीस की लेयरिंग करें तो लाइटवेट पेंडेंट को पहनें और इयररिंग्स को स्किप करें या फिर स्टड को स्टाइल किया जा सकता है। कोशिश करें कि आपके लुक में सबका ध्यान आपके नेक एरिया पर ही हो।

हैवी नेकपीस करें स्टाइल

अगर आप वी-नेक ब्लाउज और साड़ी के साथ एक हैवी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हैवी नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ हैवी नेकपीस आपके नेक एरिया को बेहद ही खूबसूरती के साथ कवर करता है, जिससे आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...