मंदिरा बेदी के समर आउटफिट से लें इंस्पिरेशन
अभिनेत्री मंदिरा 50 साल की हो चुकी हैं और उनकी अभी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके स्टाइल को मिडिल एज महिलाओं से लेकर यंग गर्ल्स भी खूब फॉलो करती हैं।
Celebrity Summer Look: बॉलीवुड फिल्म्स से लेकर सीरियल से दर्शकों की नजरों में आई अभिनेत्री मंदिरा बेदी आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं। अभिनेत्री मंदिरा 50 साल की हो चुकी हैं और उनकी अभी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके स्टाइल को मिडिल एज महिलाओं से लेकर यंग गर्ल्स भी खूब फॉलो करती हैं। मंदिरा वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट्स, दोनों में ही बेहद खूबसूरत लगती हैं। आज हम आपको मंदिरा बेदी के कुछ समर आउटफिट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप इस समर में अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
स्ट्राइप्ड पैटर्न बिकिनी
मंदिरा पिछले दिनों अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए स्पेन पहुंची थी। जहां उन्होंने बीच के लिए कलरफुल स्ट्राइप पैटर्न वाली बिकिनी पहनी थी। मंदिरा ने कलरफुल बिकिनी से मैच करता हुआ हेड बैंड सिर में लगाया है। जबकि, आंखों पर चश्मा और दोनों हाथों में घड़ी उनके स्वैग को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आप चाहे तो अपने बीच लुक के लिए मंदिरा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कट आउट गाउन
मंदिरा बेदी का ये नया लुक हर किसी को उनका दीवाना बना सकता है। पिछले दिनों मंदिरा को एक इवेंट में देखा गया था, जहां वो बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। आप देख सकते हैं कि मंदिरा ने ग्रे कलर का कट आउट गाउन पहना था, जिसे उन्होंने न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया था।
हॉल्टर नेक जंपसूट
मंदिरा का यह लुक समर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जिसमें उन्होंने हॉल्टर नेक जंपसूट पहना है। आप देख सकते हैं कि इस ब्लैक जंपसूट में मंदिरा कितनी एलिगेंट नजर आ रही हैं।
फ्लोरल प्रिंट बिकिनी
इन तस्वीरों से मंदिरा बेहद हॉट लग रही हैं। यह समर्स में छुट्टियां इंजॉय करने का एक बेहतर तरीका है। मंदिरा तस्वीरों में फ्लोरल डिज़ाइन के साथ एक ट्रॉपिकल बिकिनी में रॉक करते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कूल सनग्लासेस और शानदार हैट के साथ लुक को पूरा किया है।
ऑफ शोल्डर ड्रेस
मंदिरा इन तस्वीरों में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। जहां उन्होंने ऑफ शोल्डर ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहनी है। यह समर्स पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं।
थ्री पीस सेट
मंदिरा का ये थ्री पीस ड्रेस समर के लिए काफी कूल है। महिलाएं इस कैजुअल क्रॉप प्लाजो ड्रेस को किसी भी ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं। जिसमें उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी।
साड़ी ड्रेस
मंदिरा को ट्रेडिशनल आउटफिट में ग्लैमरस दिखना बहुत अच्छी तरह से आता है। आप पार्टीज़ के लिए मंदिरा की तरह ग्रीन सी साड़ी ड्रेस को कैरी कर सकती है, जिसे उन्होंने ड्रॉप डिजाइन वाले मोती के ईयर पीस से कंप्लीट किया है।
हैंडलूम साड़ी
समर्स के लिए मंदिरा का ये हैंडलूम साड़ी के साथ खादी फैब्रिक का ब्लाउज़ बिल्कुल परफेक्ट है। इस लुक को मंदिरा ने टू पीस नेकलेस से कंपलीट किया है।
हॉल्टर नेक डिज़ाइन लहंगा
समर्स वेडिंग के लिए मंदिरा का यह गोल्डन रेड वर्क वाला लहंगा, चोली और दुपट्टा बिल्कुल परफेक्ट है। जिसे आप किसी भी फेस्टिवल में आसानी से पहन सकती हैं। मंदिरा ने लहंगा के साथ हॉल्टर नेक डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
