चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं, इन घरेलू उपायों से करें रिमूवverview:
home remedies
Remove Facial Hair: कई महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों की वजह से परेशान रहती हैं। चेहरे पर बाल चाहे फैमिली हिस्ट्री की वजह से हो या फिर हार्मोन असंतुलन की कारण, अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप् से थ्रेडिंग, वैक्सिंग तो कराती ही हैं, लेजर ट्रीटमेंट जैसे मंहगे उपचार भी कराती हैं । लेकिन अक्सर सफल नहीं हो पातीं क्योंकि कुछ समय बाद बाल दुबारा आ जाते हैं और स्किन पर निशान पड़ जाते हैं।
ऐसे में महिलाएं रसोई में मिलने वाली चीजों के इस्तेमाल से इन बालों को हटा सकती हैं। अहम बात ये है कि इनसे उनकी त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करें।
- 2 चम्मच बेसन के साथ 2 चम्मच नारियल का तेल अच्छी तरह मिलाएं। इसमें दो छोटे चम्मच रोज वाॅटर मिलाकर उबटन तैयार करें। तैयार उबटन को मुंह और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। 15 मिनट सूखने दें। हल्के हाथों से एंटी क्लाॅक वाइज धीरे-धीरे रगड़ते हुए मास्क उतारें, एक घंटे बाद सादे पानी से धो लें और माॅश्चराइजर लगाएं।1
- 1 पैन में 1 कप पानी उबालें, एक-चैथाई चम्मच कस्तूरी हल्दी मिलाकर उबालें। एक कटोरी में 2 चम्मच कार्नस्टार्च लें। इसमें थोड़ा-सा पानी मिलाकर घोल बना लें। इस घोल को हल्दी वाले पानी में डालकर धीमी आंच पर पकाएं। थोड़ा गाढ़ा होने पर गैस से उतारकर ठंडा करें। ठंडा होने पर तैयार पेस्ट अपने बालों की डायरेक्शन में लगाएं। 15-20 मिनट तक सूखने दें। सूखने पर उल्टी डायरेक्शन में धीरे-धीरे रगडते हुए उतारें। पानी से धोकर माॅश्चराइजर लगाएं।
- 1 चम्मच गेहूं का आटा, 1 चम्मच पिसी चीनी, 1 चम्मच शहद और एक चम्मच कच्चा दूध अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं। अपने होंठ अंदर करके चारों तरफ लगाएं। चेहरे के बालों पर नीचे से हल्का-हल्का रगड़ते हुए लगाएं। पूरी तरह सूखने दें। सूखने के बाद नीचे से ऊपर मसाज करते हुए उतारें। सादे पानी से धो लें।
- एक कटोरी में एक चम्मच चीनी का पाउडर लें। 3 चम्मच गर्म पानी डालकर चीनी घुलने तक मिलाएं। इसमें 1-2 चम्मच बेसन और चुटकी भर कस्तूरी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। 10 मिनट तक रख दें। प्रभावित जगह पर पेस्ट की मोटी लेयर लगाएं और 10-15 मिनट सूखने दें। हल्का गीला होने हाथों से रगड़-रगड़ कर मसाज करते हुए पेस्ट उतारें। गीले कपड़े से साफ कर लें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर माॅश्चराइजर लगाएं।
- 2 चम्मच नींबू का रस, थोडा-सा गुड का पाउडर और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। हल्का-सा गर्म करके चेहरे पर लगाएं। आधा घंटे के लिए पेस्ट सूखने दें। गीली रुई या कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ते हुए पेस्ट उतारें। पानी से चेहरा धो लें।

- 100 ग्राम पका हुआ मैश किया हुआ पपीता, 25 ग्राम एलोवेरा और आधा चम्मच कस्तूरी हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। चेहरे पर आधा घंटा लगाने के बाद रुई या कपडें से पौंछ लें। पानी से चेहरा धो लें।
- 1-1 चम्मच चावल का आटा, गेहूं का आटा, एलोवेरा जेल और शहद लें। इसमें 2-3 चम्मच कच्चा दूध, ऑलिव ऑयल, सरसों या नारियल के तेल की 2-3 बूंदे मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। चेहरे पर तैयार पेस्ट की 1-2 कोटिंग लगाएं। आधा घंटा सूखने दें, हल्के हाथों से ऊपर की तरफ लेकर मसाज करके उतारें।
- हल्दी, बेसन,नींबू, आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। हल्के हाथों से मसाज कर धो लें।
- एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच पिसी हुई चीनी और 2 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर रगड कर लगाएं। इसके बाद पानी से धो लें।
- आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट सूखने दें। नेपकिन गीला करके पेस्ट उतारें। इसके बाद पानी से धो लें।
