शादी से पहले निकल आए पिंपल तो इन टिप्स से मिलेगा छुटकारा: How to get rid of pimples
आपकी भी शादी होने वाली है और चेहरे पर कील मुंहासे नजर आने लगे हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे की मदद ले सकते हैं।
How to Get Rid of Pimples: दुल्हनों के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है और यदि इस दिन पहले चेहरे पर एक भी दाना निकल आए तो दुल्हन पूरे घर को सिर पर उठा लेती है। हर दुल्हन की चाहत होती है कि उसकी स्किन शादी से पहले ग्लो करने लगे और वो सबसे खूबसूरत नजर आए। हालांकि कुछ लोगों की स्किन पर सालों साल मुहांसे बने रहते हैं। अच्छे से अच्छा ट्रीटमेंट लेने के बाद भी मुहांसे कम नहीं होते। ऐसे में आपकी भी शादी होने वाली है और चेहरे पर कील मुंहासे नजर आने लगे हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे की मदद ले सकते हैं।
Also read: अपनी शादी में खुद कर रही हैं मेकअप, तो इन बातों का ध्यान रखें: Bridal Makeup Tips
चंदन

शादी से पहले अगर कोई होने वाली दुल्हन हल्दी और चंदन का इस्तेमाल करे तो उसकी त्वचा खूबसूरत हो जाती है। इससे न सिर्फ आपकी सुंदरता बढ़ती है बल्कि मुहांसे भी दूर हो जाते हैं। चंदन में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो कील-मुंहासों तो दूर करते हैं। वहीं इससे दाने भी कम हो जाते हैं। चंदन त्वचा पर ब्लीचिंग की तरह काम करता है, जो स्किन को गोरा भी बनाता है।
एलोवेरा

एलोवेरा को त्वचा के लिए सबसे अच्छा माना गया है। रोजाना एलोवेरा लगाने से स्किन की समस्याएं दूर हो जाती हैं। मुहांसे होने पर भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सनबर्न और एजिंग को कम किया जा सकता है। सर्दियों में खोई हुई नमी को वापस लाने के लिए एलोवेरा का उपयोग करें। इसे लगाने से फेस ग्लो करने लगता है। फ्लॉलेस स्किन के लिए एलोवेरा बहुत फायदा करता है।
बर्फ
ये आपकी शादी के दिन अपने पिंपल्स से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका है। आपको बस एक आइस क्यूब लेना है, इसे 5-10 मिनट के लिए अपने पिम्पल पर रखें, जिससे सूजन और लालिमा कम हो जाएगी। आप अपनी शादी के दिन एक अच्छे कंसीलर और फाउंडेशन के साथ पिंपल को आसानी से छिपा सकती हैं।
ग्रीन टी
ग्रीन टी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट तत्व चेहरे से पिम्पल को हटाने में कारगर होते हैं। पिंपल ठीक करने के लिए ग्रीन टी या टी बैग को गर्म पानी में डालकर रख दें और इसे ठंडा होने दें। जब ये ठंडा हो जाए, तो इसे पिंपल्स पर लगाएं। कुछ ही देर में आपको फर्क महसूस होने लगेगा और पिंपल से छुटकारा मिल जाएगा।
नीम

कील मुहांसे दूर करने के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में नीम का इस्तेमाल किया जाता है। नीम को आयुर्वेद में बहुत गुणकारी माना गया है। इससे त्वचा पर होने वाले मुहांसे और फुंसी दूर की जा सकती हैं। नीम में एंटी सेप्टिक, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो मुहांसे को खत्म करता है। नीम पैक लगाने से त्वचा साफ बनती है।
