Bridal Makeup Tips
Bridal Makeup Tips

अपनी शादी में खुद कर रही हैं मेकअप, तो इन बातों का ध्यान रखें : Bridal Makeup tips

शादी पर आप खुद से मेकअप करने वाली है तो आपका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लगे, इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।

Bridal Makeup Tips: हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है। लहंगे से लेकर जूलरी, फुटवियर और मेकअप तक, हर लड़की की ख़्वाहिश होती है कि वो अपनी ज़िंदगी के ख़ास दिन स्पेशल दिखे। इस दिन कई सारी तस्वीरें ली जाती हैं, वीडियो बनाए जाते हैं, जो ज़िंदगी भर की याद बन जाते हैं। इसलिए इस दिन आपका लुक परफेक्ट होना चाहिए। इस खास दिन पर आप खुद से मेकअप करने वाली है तो आपका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लगे, इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।

Also read: Rakul Preet के ट्रेंडी मेकअप लुक्स

शादी से कुछ दिन पहले से ही स्किन केयर करना शुरू कर दें और शादी वाले दिन अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लिंज और मॉइश्चराइज करें। यह मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करेगा। साथ ही आपकी स्किन को मुलायम बनाए रखेगा।

how to apply liquid foundation

शादी के लिए किसी अच्छी कंपनी का फाउंडेशन और कंसीलर चुनें, जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो। अच्छी बेस मेकअप के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन पर स्मूथ फिनिश मिले।

मेकअप करते समय अच्छी और नेचुरल लाइटिंग में बैठें। गलत लाइटिंग के कारण मेकअप ओवर हो सकता है जो आपके पूरे लुक को भद्दा बना देगा।

कुछ इस तरह हो दुलहन की आंखों का मेकअप: Bridal Eye Makeup
Bridal Eye Makeup

शादी के मेकअप में हल्के न्यूट्रल शेड्स से शुरू करें और डार्क शेड्स का इस्तेमाल धीरे-धीरे करें। अगर आप स्मोकी आई लुक चाहती हैं तो इसे ब्राउन, गोल्ड और प्लम शेड्स से बनाएं। फिर आईलाइनर की मदद से आंखों को ड्रामेटिक लुक दें। अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए फॉल्स लैशेस लगाएं।


शादी में लिपस्टिक का रंग आपके आउटफिट के हिसाब से चुनें। यदि आपकी ड्रेस हल्की है तो पिंक या न्यूड शेड्स अच्छे रहते हैं, और यदि ड्रेस डार्क है तो रेड, मरून, या बर्गंडी जैसे गहरे रंग अच्छे लगते हैं।

Makeup practice

दुल्हन शादी के कुछ दिन पहले से अपने मेकअप की कम से कम दो-तीन बार प्रैक्टिस करें। इससे आपको मेकअप करने का तरीका समझ में आएगा और यह पता चलेगा कि किस रंग का मेकअप आप पर अच्छा लगता है।

शादी के दिन, मेकअप के दौरान टच-अप्स की जरूरत हो सकती है। इसलिए, एक छोटा मेकअप किट तैयार रखें जिसमें लिपस्टिक, ट्रांसलूसेंट पाउडर और टिशू पेपर रखें ताकि मेकअप को फ्रेश करने में कोई समस्या न हो।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...