apply bitter gourd juice on face to get rid of pimples
apply bitter gourd juice on face to get rid of pimples

Overview: इस हरी सब्जी में छुपा है त्वचा का खज़ाना

अगर आप पिंपल्स से परेशान हैं और नेचुरल तरीका अपनाना चाहते हैं, तो करेले का रस आपके लिए एक सस्ता और असरदार उपाय हो सकता है। इस दादी माँ के नुस्खे को नियमित अपनाने से न केवल चेहरे पर निखार लौटेगा, बल्कि स्किन अंदर से हेल्दी भी बनेगी।

Green Vegetable for Pimples: चेहरे पर बार-बार निकलने वाले पिंपल्स न केवल आपकी त्वचा की खूबसूरती को खराब करते हैं, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं। महंगे प्रोडक्ट्स और केमिकल्स की जगह अगर आप दादी माँ के पुराने नुस्खों को अपनाएं, तो बिना किसी साइड इफेक्ट के बेदाग त्वचा पाना संभव है। ऐसा ही एक कारगर घरेलू उपाय है करेले का रस। इस हरी सब्जी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स को जड़ से खत्म करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

करेला: कड़वा लेकिन गुणों से भरपूर

करेले में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो त्वचा से विषैले तत्वों को बाहर निकालते हैं और संक्रमण से बचाते हैं। इसके नियमित उपयोग से त्वचा की गहराई से सफाई होती है।

करेले का रस कैसे तैयार करें

ताजे करेले को धोकर उसके बीज निकाल दें। छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पीस लें। छानकर इसका रस अलग कर लें। ध्यान रखें कि रस बिल्कुल ताजा हो और हर बार नया तैयार करें।

चेहरे पर कैसे लगाएं करेले का रस

कॉटन की मदद से करेले के रस को सीधे पिंपल्स पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करने पर असर दिखने लगेगा।

करेले का रस पीने के फायदे भी जान लें

चेहरे पर लगाने के साथ-साथ करेले का रस पीने से शरीर के अंदर से भी त्वचा साफ होती है। ये खून को शुद्ध करता है, जिससे पिंपल्स की समस्या धीरे-धीरे कम हो जाती है। हालांकि, शुरुआत में कम मात्रा में पिएं क्योंकि इसका स्वाद तीखा होता है।

करेले में मिलाएं नींबू या एलोवेरा – बढ़ेगा असर

अगर करेले के रस में थोड़ा नींबू का रस या ताजा एलोवेरा जेल मिलाकर लगाया जाए, तो यह त्वचा को और अधिक पोषण देगा। नींबू टोनर की तरह काम करता है और एलोवेरा ठंडक देता है।

क्या सभी स्किन टाइप के लिए है ये उपाय

करेले का रस अधिकतर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित है, लेकिन जिनकी स्किन बहुत संवेदनशील हो, वे पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यदि जलन या खुजली हो, तो प्रयोग बंद कर दें।

स्किनकेयर के साथ अपनाएं हेल्दी लाइफस्टाइल

पिंपल्स से स्थायी राहत पाने के लिए सिर्फ घरेलू उपाय काफी नहीं। हेल्दी डाइट लें, दिन भर खूब पानी पिएं, नींद पूरी करें और तनाव से दूर रहें। दादी माँ हमेशा कहती थीं – “साफ खाओ, साफ दिखो।”

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...