Heat Pimples Remedy
Home Remedies For Pimples Credit: Istock

Heat Pimples Remedy: गर्मी का मौसम अपने साथ कई समस्‍याएं लेकर आता है। हीटस्‍ट्रोक, डिहाइड्रेशन के अलावा स्किनकेयर से जुड़ी समस्‍याएं अक्‍सर परेशानी का कारण बनती हैं। गर्म हवा और पॉल्‍यूशन की वजह से चेहरे पर पिंपल्‍स और ब्‍लैकहेड्स पनपने लगते हैं जिसे हीट पिंपल्‍स के नाम से जाना जाता है। ये हीट पिंपल्‍स न केवल चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ते हैं बल्कि त्‍वचा पर दाग भी छोड़ जाते हैं। इन हीट पिंपल्‍स से छुटकारा पाने के लिए आप दादी मां के सदियों पुराने घरेलू नुस्‍खों का उपयोग कर सकते हैं। ये नुस्‍खे न केवल त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं से निजात दिलाते हैं बल्कि चेहरे की खोई चमक को भी वापस लाने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

लेमन फेस पैक

Heat Pimples Remedy-हीट पिंपल्‍स को कहें अलविदा
Lemon face pack

लेमन यानी नींबू में मौजूद विटामिन सी और एक्‍सफोलिएटिंग गुण हीट पिंपल्‍स को कम करने में सराहनीय भूमिका निभाते हैं। ये त्‍वचा को आराम देता है और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। नींबू के रस का नियमित इस्‍तेमाल करने से पिं‍पल्‍स के निशान को भी हटाया जा सकता है।

ऐसे बनाएं फेस पैक: लेमन फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्‍मच नींबू का रस और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन की मदद से पिंपल्‍स पर लगाएं और लगभग 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

हल्‍दी का लेप

हल्‍दी में भरपूर मात्रा में एंटी-सेप्टिक गुण होत‍े हैं जो त्‍वचा संबंधित समस्‍यओं से छुटकारा पाने के लिए बेहतरीन मानी जाती है। हल्‍दी में मौजूद करक्‍यूमिन सूजन को रोकने और बैक्‍टीरिया को मारने में मदद करता है।

ऐसे बनाएं लेप: हल्‍दी का लेप बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्‍मच दही और आधा चम्‍मच हल्‍दी डालकर स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। लेप को पिंपल्‍स पर लगाएं और लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोकर सुखा लें।

एलोवेरा और शहद पैक

एलोवेरा जेल त्‍वचा संबंधित रोगों के लिए रामबाण माना जाता है। ये त्‍वचा को आराम पहुंचाने के साथ पिंपल्‍स पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया को भी रोकता है। हीट पिंपल्‍स के लिए ये बेहतरीन विकल्‍प हो सकता है।

ऐसे बनाएं फेस पैक: पैक को बनाने के लिए 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल और ½ चम्‍मच शहद को एक कटोरी में अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें। अब इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। लगभग 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

गुलाब जल टोनर

हीट पिंपल्‍स को कहें अलविदा
Rose water toner

गर्मी और प्रदूषण के कारण निकलने वाले पिंपल्‍स से निजात पाने के लिए आप गुलाब जल को टोनर के रूप में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल त्‍वचा को ठंडक पहुंचाता है और नए पिंपल्‍स को आने से रोकता है। इसके अलावा इसके नियमित इस्‍तेमाल से ओपन पोर्स की समस्‍या से भी छुटकारा मिल सकता है।

ऐसे करें इस्‍तेमाल: हीट पिंपल्‍स गर्मी के कारण होत‍े हैं ऐसे में यदि ठंडे गुलाब जल को प्रभावित क्षेत्र में लगाया जाए तो काफी आराम मिल सकता है। एक कॉटन में थोड़ा सा गुलाब जल लें और उसे पिंपल्‍स पर लगाएं। गुलाब जल को वॉश न करें चेहरे पर लगा रहने दें।

लहसुन पैक

लहसुन पिंपल्‍स पर प्रभावी तरीके से काम करता है। इसमें एंटीफंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं तो पिंपल्‍स पर पनप रहे बै‍क्‍टीरिया को कम करने में मदद करते हैं।

ऐसे बनाएं पैक: पैक बनाने के लिए दो लहसुन की कली को मसलकर पेस्‍ट बना लें। फिर इसमें ¼ चम्‍मच शहद मिलाएं और पैक तैयार कर लें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगभग 15 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें।