Premleela update: ‘प्रेमलीला’ शो में इन दिनों दर्शकों को ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिससे उनका शो के प्रति लगाव बढता जा रहा है। दंगल टीवी के इस शो ने बहुत कम समय में अच्छी फैन फॉलाईंग बना ली है। शो में प्रेम और लीला की नोंक झोंक के साथ प्रेम की शादी की तैयारियों के बीच साजिश ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है। इस लव हेट स्टोरी में हर दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। प्रेम से बदला लेने के लिए उसके घर तक पहुंची लीला उससे बदला लेने में नाकामयाब है। वहीं प्रेम की बहन चारू के साथ लीला का अजीब रिश्ता बन गया है। चारू नकली लीला से प्रेम की सगाई रोकने का लाडली से वादा करती है। प्रेम की शादी की तैयारियों के बीच लीला उसे नकली लीला की हकीकत बताने की कोशिश कर रही है।
नकली लीला पर लगी साढे साती
लाडली यानि असली लीला, प्रेम को एक फोटो के जरिए लीला बनकर आई जालसाज की असलियत बताने की कोशिश करती है। लेकिन वो फोटो फट जाती है। प्रेम के हाथ में सिर्फ उस फोटो में मौजूद लडके वाला हिस्सा आता है। नकली लीला को फोन पर किसी से बातें करते देख प्रेम के मन में भी कुछ सवाल उठते हैं। इसी वजह से वो दादी से सगाई टालने की बात करता है। लेकिन ऐसा नहीं होता। चारू ये सगाई रोकने के लिए नकली लीला के बालों में बबलगम लगा देती है। गलत फहमी की वजह से प्रेम को लगता है कि लीला ने ये सब किया है। वो लीला के बाल कटवाने की कोशिश करता है। नकली लीला सगाई के दिन हंगामा होने की वजह से लीला से भिड जाती है। वो उसे उसकी माई के बारे में उल्टा सीधा बोलती है। जिसपर लाडली उसे धमकी देती है कि अगर उसने उसकी माई के बारे में कुछ कहा तो वो सबको असलियत बता देगी। यही नहीं वो ये भी जानती है कि नकली लीला का एक बेटा भी है। लाडली उससे कहती है अभी सुबह के साढे सात बजे हैं। शाम साढे सात बजे तक वो उसे घर से निकाल देगी। अब नकली लीला की साढे साती शुरू हो चुकी है।
क्या इस बार रूद्राक्षी पकडी जाएगी
घर में एक के बाद ड्रामे के बीच आखिरकार प्रेम की सगाई का दिन आ ही जाता है। उसकी सगाई के दिन भी घर में हंगामा होता है। इस सबके बाद सगाई का मौका आता है। सभी घरवाले प्रेम की सगाई की वजह से काफी खुश है। तभी लाडली की नजर पडती है रूद्राक्षी पर। एक बार फिर रूद्राक्षी इस परिवार की खुशियों को तबाह करने खुद घर के अंदार आती है। लाडली उसे रोकने की कोशिश करती है। लेकिन रूद्राक्षी कहती है कि वो अब खुद अपना बदला पूरा करेगी। लाडली ने उसे बहुत इंतजार करा लिया। तभी रूद्राक्षी को धक्का लगता है। उसका शाल हट जाता है और वो गुलाल के थाल पर गिर जाती है। प्रेम की दादी उसे उठाती हैं और पूछती हैं कि कौन है वो।
रूद्राक्षी के चेहरे पर गुलाल लग जाता है। फिर भी दादी उसे देख चौंक जाती हैं। क्या दादी रूद्राक्षी को जानती हैं। आखिर रूद्राक्षी की क्या दुश्मनी है इस परिवार से। क्या इस बार रूद्राक्षी अपना बदला लेने में कामयाब होगी। इन सभी सवालों के जवाब आपको प्रेमलीला के अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा। तो प्रेमलीला की इस अनोखी प्रेम कहानी को देखें दंगल टीवी पर सोम-शनि 9:30 बजे।
