Bigg Boss Ott Season 2 : प्लान और प्लाॅटिंग का घर यानी बिग बाॅस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में है। कभी शो के कंटेस्टेंट्स के लड़ाई झगड़ों को लेकर तो कभी उनकी नजदीकियों को लेकर शो की चर्चाएं हर ओर है। कुल मिलाकर यह शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है।  वैसे तो इस शो का हर एक कंटेस्टेंट्स किसी न किसी विवाद में उलझा हुआ है, लेकिन इन दिनों कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान सभी के हाॅट फेवरेट बने हुए हैं। इस मशहूर यूट्यूबर को शो में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। अभिषेक का कहना है कि उसके फैंस के प्यार के कारण ही उन्हें इतने वोट मिल रहे हैं।

इतना प्यार मिला कि सो न सका

सोशल मीडिया पर फुकरा इंसान के नाम से मशहूर अभिषेक एक नहीं दो कारणों से लाइमलाइट में हैं।
Abhishek, popularly known as Fukra Insaan on social media, is in the limelight for one reason or two.

सोशल मीडिया पर फुकरा इंसान के नाम से मशहूर अभिषेक एक नहीं दो कारणों से लाइमलाइट में हैं। पहला अपने एक इंटरव्यू के कारण तो दूसरा शो की एक कंटेस्टेंट से विवाद की वजह से। दरअसल, शो में एंट्री से पहले 27 वर्षीय अभिषेक ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया था, जो काफी ट्रेंड कर रहा है। इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया कि मैं रात को सो नहीं पाया। शो में मेरी झलक देखकर ही उन्हें पता चल गया कि मैं बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहा हूं। मेरे फैंस ही मुझे शो में आगे लेकर जाएंगे। इस इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने कहा कि उन्हें पहले टीवी शो में जाने का ऑफर मिला था। लेकिन इतनी लंबी अवधि तक वे अपना यूट्यूब चैनल को बंद नहीं रख सकते थे, इसलिए वे शो का हिस्सा नहीं बन पाए। बिग बाॅस ओटीटी की अवधि कम है, इसलिए इसका हिस्सा लेने का मन बनाया। सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं, ये बात सुनकर ही मैं उत्साहित हो गया था। बातचीत के दौरान अभिषेक ने साफ कहा कि मुझे टीवी एक्टर्स से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि अब टीवी का जमाना गया।

विवाद ऐसा कि सब हैरान

शो की कंटेस्टेंट बेबिका और अभिषेक के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि यह भी ट्रेंडिंग बन गया।
The controversy between the show’s contestants Babika and Abhishek increased so much that it also became trending.

वहीं शो की कंटेस्टेंट बेबिका और अभिषेक के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि यह भी ट्रेंडिंग बन गया। शो में बिग बाॅस कंटेस्टेंट बेबिका को कुछ सदस्यों की फेस रीडिंग करने का टास्क देते हैं। इस दौरान बेबिका अभिषेक की फेस रीडिंग करती है। वह फुकरा इंसान से पूछती हैं कि तेरे कितने चेहरे हैं। जिसपर अभिषेक जवाब देते हैं कि 121। पलटवार करते हुए बेबिका बोलती हैं कि फिलहाल तो दो हैं, किस पर थप्पड़ मारूं। बेबिका की यह बात सुनकर अभिषेक आग बबूला हो जाते हैं। वह गुस्से में बेबिका को बोलते हैं कि तू इतनी बड़ी नहीं है कि मुझे थप्पड़ मारे। जहां मैं खड़ा हूं वहां पहुंचने में तेरी 36 पुश्तेें लग जाएंगी। साथ ही अभिषेक ये भी कहते हैं कि मैं अपने दम पर यहां आया हूं। इस दौरान घर के बाकी सदस्य भी अभिषेक का साथ देते हैं। आपको बता दें कि अभिषेक न सिर्फ एक मशहूर यूट्यूबर हैं, बल्कि एक मशहूर गेमर और म्यूजिशियन भी हैं। इनके चैनल का नाम फुकरा इंसान है। अपने सोशल मीडिया चैनल पर वे डेयर चैलेंज वीडियो पोस्ट करते हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...