फेस रेज़र का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान: Face Razor Using Tips
Face Razor Using Tips

फेस रेजर के इस्तेमाल से पहले जान लें ये जरूरी बातें

आजकल चेहरे के बाल हटाने का एक नया ट्रेंड आ गया है वह है फेस रेजर का इस्तेमालI जी हाँ, ये फेस रेजर खास तौर पर चेहरे के बाल हटाने के लिए होता है, जिसका इस्तेमाल ठोड़ी, माथे, आइब्रो और अप्पर लिप्स पर किया जाता हैI

Face Razor Using Tips: चेहरे पर अनचाहे बाल आना हर लड़की की एक आम समस्या हैI इन बालों को हटाने के लिए आज कई तरह के उपाय उपलब्ध हैंI कुछ लड़कियां इन बालों को हटाने के लिए नेचुरल तरीके अपनाती हैं, तो कुछ वैक्सिंग व थ्रेडिंग करवाना पसंद करती हैंI वहीं कुछ लड़कियां चेहरे के अनचाहे बाल हटवाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट का भी सहारा लेती हैंI आजकल चेहरे के बाल हटाने का एक नया ट्रेंड भी आ गया है वह है फेस रेज़र का इस्तेमालI ये फेस रेज़र खास तौर पर चेहरे के बाल हटाने के लिए होता है, जिसका इस्तेमाल ठोड़ी, माथे, आइब्रो और अपर लिप्स पर किया जाता हैI ये इस्तेमाल करने में आसान है और ज्यादा महँगा भी नहीं हैI बस इसके इस्तेमाल में थोड़ी सावधानी जरूरी हैI

आइए जानते हैं कि जब फेस रेज़र का इस्तेमाल करें, तो किन बातों का खासतौर पर ध्यान रखें।

Face Razor Using Tips
face razor
  • फेस रेज़र का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लेंI इसके लिए एंटी सेप्टिक लिक्विड का उपयोग करेंI इसके बाद ही चेहरे पर रेज़र का इस्तेमाल करेंI ऐसा करने से आपके फेस पर कोई इन्फेक्शन नहीं होगाI
  • फेस पर रेज़र करने से पहले क्रीम या लोशन जरूर लगाएंI अगर आप ड्राई शेविंग करेंगी तो इससे आपकी त्वचा में जलन की समस्या होगी, साथ ही त्वचा और भी ज्यादा ड्राई हो जाएगीI
  • अगर आप पहली बार फेस रेजर का इस्तेमाल करने जा रही हैं, तो इसे सीधे चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करें बल्कि पहले शरीर के किसी अन्य भाग पर इसका इस्तेमाल कर टेस्टिंग करेंI अगर इसके इस्तेमाल से आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो रही है, तभी इसका इस्तेमाल चेहरे पर करेंI अगर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा लाल हो गई है या दाने निकल आएं हैं, तो चेहरे पर इसका इस्तेमाल ना करेंI
  • रेज़र का इस्तेमाल करने के बाद इसे अच्छी तरह से धो कर सुखा लेंI इसके बाद ही अच्छे रखेंI इसे कभी भी अपने अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ना रखें क्योंकि अगर आप इसे अच्छे से नहीं रखेंगी, तो आप अगली बार इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगीI साथ ही गंदे रेज़र के इस्तेमाल के कारण आपको मुंहासों की समस्या हो सकती हैI
  • अक्सर हम ये गलती करते हैं कि रेज़र का इस्तेमाल किसी भी डायरेक्शन में करने लगते हैंI ऐसी गलती करने से बचेंI हमेशा शेव करते समय डायरेक्शन का ध्यान रखेंI इसे डाउनवर्ड यानी नीचे की तरफ को करेंI अगर आप डायरेक्शन का ध्यान नहीं रखेंगी, तो आपके बालों कि ग्रोथ भी खराब होगी और आपको सेव में दिक्कत भी आएगीI
  • कभी भी हड़बड़ी में चेहरे पर रेज़र का इस्तेमाल ना करेंI हमेशा आराम से रेज़र का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप हड़बड़ी में इस्तेमाल करेंगी, तो इससे चेहरे पर कट लग सकता है, इसलिए आराम से करेंI
  • चेहरे पर रेज़र के इस्तेमाल के बाद तुरंत धूप में निकलने से बचेंI हो सकता है तुरंत धूप में निकलने से आपकी त्वचा लाल हो जाएI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...