डिस्पोजेबल रेजर को फेकने की बजाए कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल : Razor reusing hack
अक्सर यही देखा जाता है कि डिस्पोजेबल रेजर का इस्तेमाल करने के बाद अक्सर ही लोग इसे फेंक देते हैं, परंतु आपको बता दे कि इसको फेकना नहीं चाहिए।
Razor Reusing Hack: शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए सभी लोग अक्सर ही रेजर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा कहा जाता है यह काफी अच्छा भी होता है। रेजर का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान भी होता है। इसका इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है। अक्सर यही देखा जाता है कि डिस्पोजेबल रेजर का इस्तेमाल करने के बाद अक्सर ही लोग इसे फेंक देते हैं, परंतु आपको बता दे कि इसको फेकना नहीं चाहिए।
यह हम सभी के लिए अधिक सुविधाजनक हो सकता है। वही अगर देखा जाए तो यह रेजर एनवायरनमेंट के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि आप इन डिस्पोजेबल रेजर को शेव करने के बाद अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करें तो चलिए आपको बताते हैं कि दोबारा से रेजर को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Also read : मेंस्ट्रुअल कप बढ़ा सकता है परेशानियां, पीरियड्स से पहले और बाद में इस तरह करें साफ
गार्डनिंग के लिए करें इस्तेमाल

डिस्पोजेबल रेजर का इस्तेमाल आप गार्डनिंग के दौरान कर सकते हैं। यह काफी मददगार साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप गार्डनिंग टूल्स को मेंटेन कर सकते हैं। यह सभी तरह के गार्डनिंग टूल्स को साफ करने के लिए काम आ सकता है और उन्हें लंबे समय तक शार्प भी बनाए रख सकता है। हालांकि इतना ही नहीं अगर आप डिस्पोजेबल रेजर के प्लास्टिक हैंडल पर परमानेंट मार्कर की मदद से मार्क कर देते हैं तो उसका इस्तेमाल प्लांट मारकर के रूप में भी कर सकते हैं।
इमरजेंसी टूल किट के लिए करें इस्तेमाल

कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें रेजर का इस्तेमाल करना पड़ सकता है इसीलिए अगर कार्डबोर्ड प्लास्टिक पैकेजिंग या कपड़े से बनी हुई आइटम को काटना है, तो आप रेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कई बार चाकू या कैची आसानी से नहीं मिल पाती है तो आप रेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्लीनिंग के लिए करें इस्तेमाल

रेजर के जरिए आप क्लीनिंग बहुत ही आराम से कर सकते हैं। रेजर के ब्लेड किसी भी सतह से जिद्दी गंदगी स्टीकर या चिपकने वाले अवशेष तुरंत हटा देते हैं। कई बार रिनोवेशन या रिपेयरिंग के दौरान पेट के छीटे लग जाते हैं आप उन्हें हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे निशान जल्दी हट जाते हैं।
क्राफ्टिंग के लिए करें इस्तेमाल

क्राफ्टिंग के लिए आप रेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप रेजर ब्लेड को ध्यान से हटाए और इसे क्राफ्टिंग एक्टिविटीज जैसे मॉडल मेकिंग या पेपर कार्डबोर्ड किसी भी डिजाइन को कट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वही आप प्लास्टिक हैंडल का उपयोग करके क्राफ्टिंग के दौरान छोटा स्ट्रक्चर भी तैयार कर सकते हैं।
आर्टिस्टिक शेविंग के लिए करें इस्तेमाल

अक्सर ऐसा होता है कि रेजर का इस्तेमाल करने के बाद हम अपनी स्किन पर उसका दोबारा से आसानी से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, लेकिन इसकी मदद से आर्टिस्टिक शेविंग की जा सकती है। आप साबुन मिट्टी यहां तक की फलों और सब्जियों से सावधानीपूर्वक डिजाइन बनाने और उन्हें तराशने का काम कर सकते हैं। इसके लिए रेजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आप भी एक बार रेजर को प्रयोग करने के बाद फेक देते हैं तो आज ही यह काम बंद कर दे, क्योंकि रेजर को आप दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं और इन तरीकों से रेजर को इस्तेमाल किया जा सकता है।
