क्या फेस रेज़र करने से बाल जल्दी बढ़ने लग जाते हैं?
क्या आप भी इस मिथ को सच मानती हैं? अगर हां, तो आइए जानते हैं इस बारे में कुछ फैट्स-
Hair Growth After Face Razor : कई बार आपने सुना होगा कि रेज़र करने से बाल मोटे और ज्यादा काले निकलते हैं। इसलिए कई महिलाएं अंडरआर्म्स और अपर-लिप्स के हेयर को निकालने के लिए रेज़र का प्रयोग करने से कतराती हैं, लेकिन क्या सच में रेजर का प्रयोग करने से मोटे बाल निकलते हैं? क्या आपने कभी इसका प्रयोग किया है? क्या सच में फेस रेजर के इस्तेमाल से बाल ज्यादा हार्ट हो जाते हैं? अगर आपके मन में इस तरह के सवाल उठे हैं, तो आपके मन में उठे इस सवाल का उत्तर देंगे। आइए जानते हैं फेस रेजर करने से मोटे निकलते हैं बाल? जानें क्या है सच्चाई

फेस रेज़र का प्रयोग करने से बाल हो जाते हैं मोटे?
फेस रेज़र या फिर शेविंग रेज़र का प्रयोग करने से बाल हार्ड हो जाते हैं, यह सिर्फ एक मिथ है। दरअसल, जब आप रेज़र से बाल काटते हैं, तो बाल के बीच का हिस्सा या फिर रूट का ऊपरी हिस्सा स्किन की तह में ही धंसा रहता है। ऐसे में जब बाल की ग्रोथ होती है, तो ऊपरी हिस्सा ऊपर की ओर आ जाता है। ऐसे में बार-बार रेज़र करने से सिर्फ वही हिस्सा ऊपर आ जाता है, जिसकी वजह से आपको फील होता है कि बाल मोटे निकल रहे हैं। वहीं, अगर आप इसकी कुछ समय के लिए ग्रोथ को कट करना छोड़ देंगे, तो बाल सॉफ्ट ही निकलेंगे। इससे आपको हार्ड फील नहीं होगा। इसलिए यह मान लेना कि फेस रेज़र के प्रयोग से बाल मोटे निकलते हैं, तो यह सिर्फ एक मिथ हो सकता है।

क्या फेस रेज़र करने से बाल जल्दी बढ़ने लग जाते हैं?
कुछ लोगों का यह भी मानना होता है कि अगर आप फेस रेज़र या फिर शेविंग रेज़र का प्रयोग करते हैं, तो इससे आग काफी ज्यादा तेजी से ग्रो करने लग जाता हों। हालांकि, यह सिर्फ एक मिथ या फिर भ्रम है, क्योंकि जब आप रेज़र या फिर शेविंग करते हैं, तो इससे बाल सिर्फ स्किन के ऊपरी सतह तक कटती हैं। इससे रुट्स पर किसी तरह का कोई असर नहीं होता है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि रेज़र करने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है।

फेस रेज़र या फिर शेविंग से होने वाली समस्याएं क्या है?
अगर आप स्किन से हेयर हटाने के लिए शेविंग या फिर रेज़र का प्रयोग करते हैं, तो इससे आपकी स्किन पर 1 से 2 दिनों के अंदर ही रफनेस और खुजली होने लगती है। इसका कारण बालों के हार्ड ऐंड्स होता है। इस परेशानी को कम करने के लिए जब भी आप रेज़र या फिर शेविंग से हेयर कट करें, तो सबसे पहले मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे आपको काफी फर्क नजर आएगा।

वहीं, फेस रेज़र करने के बाद नारियल तेल या फिर बादाम तेल से आप रोजाना रात को स्किन की अच्छे से मसाज करें। रेज़र से होने वाली परेशानियां जैसे- रैशेज, खुजली इत्यादि कम होंगी।
फेस रेज़र या फिर शेविंग से हेयर हटाने पर हेयर ग्रोथ या फिर हेयर ज्यादा मोटा नहीं होता है। यह सिर्फ एक मिथ है। ऐसे में आप अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स का प्रयोग कर सकते हैं।
