‘‘जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं” कहते हुए संजना ने गुलाब का फूल अपनी मॉम रंजना को दिया और गले लग गई, रंजना ने भी उसके सिर पर हाथ रखते हुए आशीर्वाद दिया।
तब तक सोमेश ने भी एक पैकेट रंजना हाथ में देते हुए, ‘‘हैप्पी बर्थ डे, रंजना जी ‘‘कहा तब रंजना ने ‘‘थैंक्स” कहते हुए हाथ जोड़ लिए।
