Mother Poem: माँ तुम हो मेरा संसार,
तुम ही चंदा, तुम ही खुसबू
तुम फूलों की डाली ,
तुमसे मेरी सारी खुशियां
होली और दिवाली ,
सज ही गया मेरा संसार
माँ तुम हो मेरा सँसार!
तुम ही चन्दा तुम ही चिराग
पंख लगा मैं संग उडूंगी
कलियां जब महकेंगी ,
माँ तुम हो इस घर का दीपक
रोशन जहां करती हो ,
जब बरसेगा रिमझिम सावन
तब छलकेगा प्यार !
माँ तुम हो मेरा संसार !
जब रुखसत हूंगी मैं तुझसे
असह वेदना होगी ,
लेकिन तेरी चौखट पे माँ
सजदा सदा करूंगी ,
चारो धाम यही है मेरा
बद्री भी केदार भी!
माँ तुम हो मेरा संसार !
तुम ही चंदा तुम ही चिराग
तुम ही दुर्गा , तुम ही काली
निखिल सृष्टि का हिस्सा ,
तुमसे ही होता आया है
सदा सृष्टि विस्तार !
माँ तुम हो मेरा संसार !
तुम ही चन्दा तुम ही चिराग
Also read: दूल्हन-गृहलक्ष्मी की कविता
