Overview: करवाचौथ पर छोटे बालों वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे शरवरी के ये हेयरस्टाइल
Sharvari Wagh Hairstyles For Karwa Chauth 2024: छोटे बालों वाली महिलाएं अक्सर अपने बालों को स्टाइल नहीं कर पाती। इसके लिए उन्हें पार्लर जाना पड़ता है या फिर किसी और की मदद लेनी पड़ती है। लोगों को ऐसा लगता है कि छोटे बालों में बहुत ज्यादा हेयरस्टाइल नहीं बनाए जा सकते। अगर आप भी अब तक यही सोचते आ रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप अपने छोटे लेंथ वाले बालों को भी कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
Sharvari Wagh Hairstyles For Karva Chauth 2024: छोटे बालों वाली महिलाएं अक्सर अपने बालों को स्टाइल नहीं कर पाती। इसके लिए उन्हें पार्लर जाना पड़ता है या फिर किसी और की मदद लेनी पड़ती है। लोगों को ऐसा लगता है कि छोटे बालों में बहुत ज्यादा हेयरस्टाइल नहीं बनाए जा सकते। अगर आप भी अब तक यही सोचते आ रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप अपने छोटे लेंथ वाले बालों को भी कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
आप एक्ट्रेस शरवरी बाघ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनके भी बाल छोटे हैं, लेकिन पर हमेशा एक नए हेयर स्टाइल के साथ तहलका मचा देती हैं। आप एक्ट्रेस शरवरी बाघ के लेटेस्ट और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स को इस करवाचौथ के मौके पर रिक्रिएट कर सकती हैं। आइए देखें शरवरी के लेटेस्ट हेयरस्टाइल्स जो एथनिक आउटफिट्स के साथ कमाल के दिखने वाले हैं।
मिड पोर्टेड लो पोनी
अगर आप उनमें से हैं, जो जल्दी से तैयार होना चाहती हैं और आपको हेयरस्टाइल बनाने में बहुत दिक्कत आती है, तो आपके लिए sharvari का ये हेयरस्टाइल बेस्ट है। इसके लिए अपने बालों पर नीचे से हल्का सा कर्ल करें। अब ऊपर से उन्हें दो पार्ट्स में बांटकर सिंपल लो पोनी बना लें। ये बहुत ही इजी और क्विक हेयरस्टाइल है।
सिंपल स्लीक बन
जिन लोगों के पास टाइम कम होता है और करवाचौथ पर सारा अरेंजमेंट उन्हें अकेले देखना है, उनके लिए ये 5 मिनट में बनने वाला हेयरस्टाइल परफेक्ट है। इसे आप कुछ ही मिनट में खुद से बना सकते हैं। इसके लिए बालों को सुलझा तक एक सिंपल बन बना लें। ऊपर से शाइन के लिए थोड़ा सा सीरम लगा लें। इस पर आप चाहें, तो अपने आउटफिट से मैच करती हुई कोई एक्सेसरीज भी लगा सकते हैं।
वेवी कर्ल्स
अगर आप पूजा में जाने के लिए लेट हो रही है और आपके बाल भी छोटे हैं, तो आपको sharvari की तरह वेवी कर्ल बनाने चाहिए। इसके लिए बालों को सुलझाएं और फिर उन्हें किसी अच्छे से हेयर कर्लर से स्टाइल कर लें। ये बहुत ही आसानी से और जल्दी तैयार हो जाता है।
मैसी कर्ल्स
मैसी कर्ल्स भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं और छोटे बालों पर ये काफी प्यारे लगते हैं। इसे आप लहंगे, साड़ी या फिर सूट किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके बालों में बाउंस एड कर देगा।
मैसी लो पोनी
मैसी लो पोनी भी बहुत ही क्लासी लगती है। इसे आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर पाएंगी। इसे बनाने के लिए बालों को कैसे भी कर्ल कर लीजिए। अब उनका एक मैसी पफ बनाएं। लास्ट में सभी बचे हुए बालों को एक साथ बांधकर एक लो पोनी तैयार कर लें। इसके साथ आप फूल भी लगा सकते हैं।
हाफ टाय ओपन हेयर
करवाचौथ के मौके पर आप अपने बालों में हाफ टाय हेयर स्टाइल भी कर सकते हैं। ये भी काफी जल्दी बन जाता है। छोटे और पतले बालों को बाउंसी दिखाने के लिए आप इसमें कर्ल एड कर सकते हैं। इसके बाद बालों को खोल लें। इससे बाल काफी घने दिखने लगते हैं।
