Overview: एथनिक आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स
अगर आप अपने बालों को कैसे स्टाइल करना है, इसके बारे में नहीं सोच पा रही हैं, तो आज हम आपको बालों के लिए कुछ ट्रेंडी और क्लासी आइडिया देंगे। आइए देखें ट्रेंडी हेयरस्टाइल आइडिया, जो करवाचौथ पर आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे।
Hairstyles for Karwa Chauth: त्योहार का मौसम आते ही महिलाओं की तैयारी सबसे तेज होती हैं। उनके लिए अपनी पर्सनल ब्यूटी केयर भी बहुत ही जरूरी होती है। करवाचौथ जैसे त्योहारों पर महिलाओं का सजना संवरना बहुत ही अच्छा माना जाता है। ऐसे में कोई भी ये नहीं चाहता कि इस दिन उसकी खूबसूरती में किसी भी चीज की कमी हो। करवाचौथ पर मेकअप से लेकर ड्रेस तक सब कुछ डिसाइड कर लिया है, तो अपने बालों के लिए भी आपको हेयरस्टाइल आज ही सोच लेना चाहिए।
अगर आप अपने बालों को कैसे स्टाइल करना है, इसके बारे में नहीं सोच पा रही हैं, तो आज हम आपको बालों के लिए कुछ ट्रेंडी और क्लासी आइडिया देंगे। आइए देखें ट्रेंडी हेयरस्टाइल आइडिया, जो करवाचौथ पर आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे।
Also read: व्रत तोड़ते समय क्या खाना चाहिए? जान लीजिए आज, वरना बर्बाद हो जाएगा उपवास: What To Eat After Fast
कर्ल्स विद फ्रेंच ब्रेड एंड एक्सेसरीज
करवाचौथ पर अगर आप लहंगा कैरी करने वाली हैं, तो इसके साथ आपको ये वाला हेयरस्टाइल करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले बालों को सुलझाकर ऊपर के आधे हिस्से में फ्रेंच ब्रेड्स बना लें। इसके बाद हाफ टाय हेयर करें। अब नीचे के खुले हुए बालों को टाइट कर्ल्स कर लें। इससे बहुत ही आसान तरीके से आपके बाल खूबसूरत दिखेंगी। लास्ट में फाइनल लुक के लिए अच्छी सी हेयर एक्सेसरीज को बालों पर लगा लें।
हाफ टाय कर्ल्स विद एक्सेसरीज
अगर आप करवाचौथ पर खुद से रेडी होने वाली हैं और आपके पास टाइम कम है, तो ये वाला इजी हेयरस्टाइल आपके लिए है। इसके लिए सबसे पहले आगे से अपने फेस के हिसाब से बालों को शेप दें। अब उन्हें हाफ टाय करके उनके कर्ल्स बना लें। अब आप बालों के बंधे हुए हिस्से पर अपनी पसंद की कोई भी एक्सेसरीज लगा सकती हैं। आप चाहें, तो ताजा फूल भी लगा सकती हैं।
लूज ब्रेड्स विद मेटल फ्लावर्स
अगर आपके बारे बहुत ही मोटे हैं और आप खुले बालों को संभाल नहीं पातीं, तो आपको इस स्टाइल को देखना चाहिए। इसके लिए बालों की लूज सिंपल ब्रेड्स बनाएं। इसके बाद उन पर अपनी पसंद की कोई भी आर्टिफिशियल हेयर एक्सेसरीज लगा लें।
बन विद मैसी कर्ल्स
अगर बालों को कर्ल्स करते हुए आपके बाल सही से सेट नहीं हो पाए हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। आप इन कर्ल्स को संभालते हुए उनसे मैसी बन भी बना सकती हैं। इसके साथ आगे से जुल्फें निकालें और फूलों से बन को एक फाइनल लुक दें। इसे आप सूट से लेकर साड़ी तक किसी भी आउटफिट पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
ओपन हेयर विद मल्टी लेयर ब्रेड्स
अगर इस बार आपके पास अपने बालों के लिए बहुत सारा वक्त है, तो आप अपने कर्ली और खुले बालों के साथ इस तरह की मल्टीलेयर डिजाइनिंग कर सकती हैं। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
डिजाइनर लूज ब्रेड्स विद फ्लावर्स एंड लीफ
अगर आप अपने बंधे हुए बालों के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ऊपर से मल्टीलेयर फ्रेंच ब्रेड्स के साथ बॉटम में लूज ब्रेड स्टाइल करें। इसे ताजा गुलाब के फूलों और पत्तों के साथ सजाएं। इससे आपका सिंपल सा हेयर स्टाइल भी कमाल का लगेगा।
