Kajol Hairstyles: शादी और त्यौहारों के मौसम के लिए यदि आप हमेशा एक जैसी हेयरस्टाइल करके बोर हो चुकी हैं, तो आप फिल्म एक्ट्रेस काजोल से मदद ले सकती हैं। काजोल को ट्रेडिशनल ड्रेसेज से प्यार है, जाहिर सी बात है कि ट्रेडिशनल ड्रेसेज के साथ हेयरस्टाइल भी ट्रेडिशनल होनी चाहिए। आज इस आर्टिकल में जानते हैं काजोल के ऐसे ही हेयरस्टाइल लुक्स के बारे में, जो हर महिला को सूट करेंगे।
काजोल का गजरा बन
यह गजरा बन बेहद खूबसूरत दिखता है, जिसे बनाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इसे बनाने के लिए बालों में बीच से मांग निकालें, साइड में कंघी करके बाल पीछे की ओर करके बन बना लें। बन बनाने के लिए रबर बैंड या हेयर पिन की मदद ली जा सकती है। बाजार में कई डिजाइन के गजरे उपलब्ध हैं। अपनी पसंद का खरीदें और इस हेयरस्टाइल को अपना सकती हैं।
काजोल का बैकस्वेप्ट फ्रन्ट
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बीच से मांग निकालकर आगे के बालों को पीछे की ओर कंघी की जाती है। इन बालों को पीछे की ओर पिन लगाकर फिक्स कर दिया जाता है। इस समय ध्यान यह रखना है कि बालों को पीछे करते हुए हल्का लूज करके पिन लगाना है।
काजोल की लो पोनी
बीच मांग वाली यह लो पोनी स्लीक और क्लासी लुक देती है। इस हेयरस्टाइल को बनाना बहुत आसान है। बस बालों को पीछे करके नीचे की ओर पोनी बना लेनी है। इस हेयरस्टाइल से चेहरे की फीचर्स साफ नजर आते हैं और खूबसूरती झलकती है।
काजोल की बैंग्स वाली पोनी
यह काजोल का लेटेस्ट लुक है, जिसके लिए काजोल ने डार्क मरून कलर का रॉयल लुक वाला लहंगा पहना था। इसके लिए काजोल ने साइड की ओर मांग निकाली । बालों को पीछे करके मिडिल में पोनी टेल बना लिया। सामने की ओर कुछ बैंग्स खुले छोड़ दिए। इससे चेहरे की फ्रेमिंग में मदद मिलती है।
काजोल का टेक्सचर्ड लो बन
काजोल ने यहां भी लो बन ही बनाया है लेकिन इसमें टेक्सचर ऐड किया है। इसे बनाने के लिए आगे बीच मांग को निकालना है और टेक्सचराइजिंग स्प्रे का इस्तेमाल करके आगे के बालों को वेव्स लुक देना है। इसके बाद बालों को पीछे करके पिन की मदद से लो बन बना लेना है।