काजोल ने इन 7 आउटफिट के साथ दिलाई बार बार “कुछ कुछ होता है” की अंजलि की याद, बेहद खूबसूरत है तस्वीरें
“कुछ कुछ होता है” की अंजलि आज भी हम सब को याद है, वो हमारे जेहन में बसी हुई है। उसकी ड्रेसेज से लेकर उसके इमोशन्स आज भी हमारे दिल उर दिमाग में हलचल मचा के रख देते हैं।
Kajol Outfit: “कुछ कुछ होता है” की अंजलि आज भी हम सब को याद है, वो हमारे जेहन में बसी हुई है। उसकी ड्रेसेज से लेकर उसके इमोशन्स आज भी हमारे दिल उर दिमाग में हलचल मचा के रख देते हैं।
काजोल को अंजलि का रोल निभाने के बाद काफी लाइमलाइट मिली थी। उन्होंने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग करके दर्शकों का दिल जीत लिए था। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं फील में काजोल के कपड़े भी काफी अच्छे और आकर्षक थे। आज भी काजोल की कुछ ड्रेसेज देखकर हमें “कुछ कुछ होता है” की अंजलि की याद आ ही जाती है। आइए देखते हैं काजोल की उन ड्रेसेज को, जिन्हें पेहेनकर उन्होंने हमे हमें फिल्म के बाद कई बार अंजलि से मिलवा दिया था।
यह भी देखे-प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर ऐसे रखती हैं खुद को फिट
व्हाइट सूट विद रेड दुपट्टा

“कुछ कुछ होता है” का यह सीन बॉलीवुड फिल्मों के कई आइकनिक सीन में से एक है। जब अंजलि अपने प्यार, अपने दोस्त राहुल को छोड़कर हमेशा जा रही होती है। यह फिल्म का इंटरवल सीन भी है, जिसके बाद राहुल और अंजलि की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है। अंजलि का अपने वेस्टर्न कपड़ों को छोड़कर व्हाइट सूट और रेड दुपट्टा को कैरी करना राहुल के प्रति प्यार जताने का एक खूबसूरत तरीका था। अभी कुछ दिन पहले ही काजोल बिलकुल इसी तरह के पूरे व्हाइट सूट के साथ एक खूबसूरत सा रेड दुपट्टा केरी किया था।
यलो साड़ी

“कुछ कुछ होता है” में अंजलि 2.0 और राहुल की यह फोटो काफी ज्यादा आइकनिक है। यह अंजली का सेकेंड वर्जन है, जब वह राहुल से अलग होने के बाद अंजलि खुद को पूरी तरह से बदल लेती है और साड़ियां ही ज्यादा पहना करती थी। काजोल ने कुछ इसी तरह की साड़ी में अपनी एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने अजय देवगन के साथ पोज़ भी कुछ वैसा ही दिया था जैसे फिल्म में शाहरुख़ के साथ। इस साड़ी में काजोल पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिख रहीं थी। ऐसी साड़ी मार्किट में भी आपको आसानी से मिल जायेगी जिसे पेहेन कर आप भी काजोल से कम खूबसूरत नहीं दिखेंगी। ट्राई जरूर कीजियेगा।
रेड साड़ी

“कुछ कुछ होता है” की इस रेड साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इसी तरह की एक रेड साड़ी हाल ही में काजोल ने पहनी और डिफरेंट पोज़ में मीडिया अकाउंट पर फोटो भी पोस्ट किया था। आप जब अभी वाली फोटो देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि काजोल की खूबसूरती अभी भी अंजलि की तरह बिलकुल बरकरार है। साथ ही वो अभी भी रेड साड़ी में उतनी ही खूबसूरत लगती हैं जितनी पहले लगती थीं। उन्हें देखकर लोगों के दिल फिर से धड़कने बंद हो जाते हैं। इस खूबसूरत साड़ी में काजोल बहुत हॉट नज़र आरही हैं। ऐसा लुक आप भी आसानी से केरी कर सकती हैं।
ऑलिव ग्रीन साड़ी

“कुछ कुछ होता है” में काजोल ने ज़्यादातर प्लेन साड़ियां ही पहनी थीं। यहां भी काजोल ने प्लेन ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी। लेकिन इस प्लेन साड़ी के साथ उनका ब्लाउज़ प्लेन नहीं था। कुछ ऐसा ही कॉम्बिनेशन काजोल ने अभी से कुछ साल पहले भी बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया था। यह ऐशा राव की डिज़ाइन की हुई ऑलिव ग्रीन साड़ी थी। जिसके साथ काजोल ने फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज को बड़ी ही खूबसूरती से स्टाइल किया था। पहले वाली फोटो में जहां काजोल ने पेंडेंट चेन पहना था, तो अभी वाली फोटो में उन्होंने साड़ी से मैचिंग चोकर पहना हुआ है।
ब्लू जंपसूट

काजोल ने “कुछ कुछ होता है” के फर्स्ट हाफ में सिर्फ टॉम बॉय वाले कपड़े ही पहने थे। जिसमें से इस फोटो को भला कोई कभी भी कैसे भूल सकता है। यह फोटो एक टाइम पर लगभग हर कवर पर हमे नज़र आता था। हालही में काजोल ने जहां फिल्म में ब्लू कलर का स्पोर्टी जंपसूट पहना था वहीं उन्होंने रियल लाइफ में ड्रेसी ब्लू जंपसूट भी पहना था। आप फोटो में देख सकते हैं की दोनों फोटो में कुछ ख़ास बदलाव बिलकुल नहीं है। अब जो लोग इस फिल्म और इस फिल्म के फैशन के फैन हैं वो इन दोनों लुक्स में काफी समानता आसानी से ज़रूर ढूंढ पाएंगे।
क्रॉप्ड जैकेट

फिल्म “कुछ कुछ होता है” में काजोल ने अपने टॉम बॉय लुक को और भी ज्यादा रियल बनाने के लिए तरह तरह के जैकेट को केरी किया था। जिसमें डेनिम जैकेट ने सभी की नज़रें अपनी तरफ खींच ली थी। हाल के दिनों में काजोल ने फिर से एक डेनिम जैकेट तो नहीं पहना है लेकिन 2018 में आई उनकी फिल्म हेलिकॉप्टर ईला के गाने ‘रुक रुक’ से इस डबल टोन्ड क्रॉप्ड जैकेट के साथ उनकी ये खूबसूरत सी स्माइल हमें ज़रूर अंजलि के इसी लुक की याद दिलाती है। हालाँकि दोनों फोटो में इतनी सिमलरिटी है की अभी भी काजोल पहले वाली अंजलि जैसी ही दिखती हैं।
व्हाइट सैटिन टॉप

इस फिल्म के हर सच्चे फैन को वो रात का सीन याद होगा जब शाहरुख और काजोल टूटते तारे को देखते हुए बड़े ही प्यार से विश मांगते हैं। इस सीन में काजोल ने व्हाइट सैटिन नाइटसूट पहना हुआ था। इस तरह के नाइटसूट्स इन दिनों एक बार फिर से ट्रेंड में आ चुके हैं। हमने काजोल के इंस्टाग्राम पर व्हाइट सैटिन टॉप में उनकी ये फोटो देखी जिसमे वो हू बा हू ‘अंजलि’ जैसी ही दिख रही हैं। बेहद खूबसूरत और प्यारी। फिल्म के इस सीन में अंजली की क्यूटनेस तो आपको याद ही होगी। बस उसी तरह काजोल अपनी इस फोटो में भी लग रही हैं।
