Kajol and Rani in KWK: कॉफी विद करण वो शो है जहां नित नए खुलासे होते हैं। इस हफ्ते ऑन एयर हुए एपिसोड की बात करें तो इस बार करन की बेस्ट फ्रैंड काजोल और रानी मुखर्जी उनके साथ बातचीत करने के लिए मौजूद थे। काजोल जहां वो हों वहां हंसी मजाक न हो ऐसा तो मुमकिन नहीं है। लेकिन इस शो में जो सबसे अच्छी बात हुई वह है कि दोनों के बीच रिश्ते में एक गर्माहट आई है। दोनों के ही फैंस ने एक राहत की सांस ली है। हर कोई जानता है कि काजोल और रानी के बीच में हालांकि लड़ाई कभी नहीं हुई। लेकिन दोनों के बीच में एक खामोशी की दीवार रहती है। इस संदर्भ में भी रानी ने बात की है। यह खामोशी इतनी थी कि कुछ-कुछ होता है के सेट पर भी दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं। लेकिन अब पुरानी बातें भूल जाएं दोनों एक नई गर्माहट के साथ कुछ नया करने को तैयार हैं।
Also read : काजोल के इन 5 हेयरस्टाइल से आप भी बने स्टाइलिश: Kajol Hairstyles
तनिषा से बनती थी मेरी
जब करण ने रानी से पूछा कि आखिर आप दोनों बात क्यों नहीं करते थे। इस पर रानी ने कहा कि काजोल दीदी मुझसे उम्र में बड़ी हैं। मेरी तनिषा से ज्यादा बनती थी। यही वजह है कि कजिंस होेने के बावजूद भी हम लोग एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। जबकि काजोल की भाईयों से ज्यादा बनती थी। लेकिन काजोल के पिता यानी अंकल से हमारी पूरी फैमिली क्लोज थी। वो हमारे घर भी आया करते थे। जब से उनकी डेथ हुई तभी से दोनों फैमिली काफी क्लोज आ चुकी है। अब दुर्गा पूजा पर भी हम लोग मिलते हैं और साथ में सेलिब्रेट करते हैं।
हो जाता है परिवार में
रानी कहने लगीं रिश्तों में कभी- कभी कुछ ठंडापन आ जाता है लेकिन अब सब ठीक है। अब जाहिर है कि तीनों की काफी समय बाद एक मंच पर मिले थे तों कुछ-कुछ होता हैका जिक्र होना था। इसमें जहां रानी एक न्यूकमर थीं वहीं काजोल और शाहरुख सीनियर एक्टर थे। एक डांस सॉन्ग था कोई मिल गया। इस गाने की रिहर्सल रानी कर रही थीं और शाहरुख और काजोल ज्यादा इंट्रेसट नहीं ले रहे थे। उसके बावजूद भी काजोल ने रानी को कहा था कि तुम ठीक से नहीं कर रही तब फराह जो कि रिहर्सल को देख रही थी ने बोला था कि सिर्फ वही रिहर्सल कर रही है तुम दोनों तो एक भी स्टैप ठीक से नहीं ले रहे। उसके बाद दोनों ने रानी को देखकर रिर्हसल की और एक हिट गाना दर्शकों के सामने आया। इस शो में रानी और काजोल की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। लेकिन काजोल के मुकाबले रानी ने थोड़ा और स्मार्ट खेला और सारे गिफ्ट हैंपर अपने नाम कर लिए।

