The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
काजोल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से कई लोगों को अपना दीवाना बनाया है और अब वह अपने फैशन स्टेटमेंट से फैन्स को इम्प्रेस रही हैं।
काजोल को न सिर्फ उनकी ग़ज़ब की एक्टिंग के लिए जाना जाता है, बल्कि साड़ी से उनका खास लगाव भी किसी से छिपा नहीं है। आजकल काजोल का इंस्टाग्राम अकाउंट साड़ी की पोस्ट से भरा रहता है।
ये एक्ट्रेस जल्द ही 45 साल की होने वाली हैं, लेकिन वह आज भी 35 साल की लगती हैं। काजोल लॉकडाउन से पहले अपने पति और एक्टर अजय देवगन के साथी जल्दी ही आने वाली एक फिल्म के प्रमोशन में लगी थीं। इस दौरान वह अलग-अलग साड़ी के लुक में छा गईं। काजोल और उनकी स्टनिंग साड़ी को कोई मात नहीं दे सकता.
रॉ मैंगो ब्रांड की डिज़ाइन की हुई येलो बॉर्डर साड़ी में काजोल की खूबसूरती देखते ही बन रही है। लिनेन प्रिंट की डिज़ाइन की हुई ब्लाउज़ उनकी साड़ी में कंट्रास्ट का काम कर रही है। मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज, न्यूड लिप कलर उनके इस लुक में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। यही नहीं, काजोल के ओवरऑल लुक की बात करें तो गोल्डन झुमके उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। आंचल सायल के पोटली बैग और बालों में फूल लगाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
कत्थई रंग की साड़ी में काजोल ने डिज़ाइनर डुओ शिवान और नरेश की क्रिएशन खूबसूरत कोको साड़ी पहनी उन्होंने इस साड़ी को हुतुती ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था। ये ब्लाउज़ भी इसी डिज़ाइनर डुओ ने डिज़ाइन किया था। ये खूबसूरत साड़ी शिवान और नरेश के स्प्रिंग/समर क्लेक्शन 2020 का हिस्सा थी। इस डिज़ाइनर डुओ ने इस क्लेक्शन का नाम सिओल रखा, जो दक्षिण कोरियाई शहर सिओल के मॉडर्न आर्ट से प्रेरित था।
अनिता डोंगरे की इस लाल साड़ी में भी काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ऑरेज शॉर्ट स्लीव ब्लाउज और गोल्ड प्रिंटेड पिंक ड्रेप में काजोल काफी खूबसूरत लग रही हैं.
मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई येलो सिल्क साड़ी के साथ टेम्पल ज्वैलरी काजोल के लुक में चार चांद लगा रही है। मिनिमल मेकअप के साथ लाल बिंदी स्मोकी आईज और न्यूड लिप कलर उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
इस फन प्रिंटेड साड़ी में भी काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को बालों में बन के साथ कंप्लीट किया
इस ऑर्चे टोन्ड साड़ी और प्रिंटेड ब्लाउज के साथ चोकर नेकलेस में भी काजोल काफी सुंदर लग रही हैं.
फेमस फैशन डिज़ाइनर ऋतु कुमार की डिज़ाइन की हुई रेड एंड ब्लैक हैंडमेड सिल्क साड़ी में काजोल ने खुद को ट्रेडिशनल टच दिया है। सटल मेकअप के साथ हाई बन, स्मोकी आईज मल्टीकलर चोकर उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। किसी बड़े इवेंट के लिए काजोल का ये लुक एकदम परफेक्ट है।
और इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि उन्हें ब्राइट कलर काफी पसंद हैं. इसमें वह पिंक पैटर्न साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज में नजर आ रही हैं.
वाइट कोरल साड़ी में काजोल का लुक पार्टी या ऑफिस इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट है। सटल मेकअप के साथ स्मोकी आईज वर्मिलियन लिपकलर और खुले बाल उनके इस लुक में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। यही नहीं, एमरल्ड मल्टीकलर नेकलेस के साथ V शेप ब्लाउज उनके स्टाइल में फैशन तड़का लगाने का काम कर रहा है।
काजोल के इन साड़ी लुक्स के बारे में आपका क्या खयाल है