Sharvari Bagh
Sharvari Bagh

Summary: शरवरी वाघ के 5 कातिलाना वेस्टर्न लुक्स जो डेट नाइट या पार्टी के लिए हैं परफेक्ट इंस्पिरेशन

शरवरी वाघ के वेस्टर्न लुक्स हैं ग्लैमरस और एलिगेंट का परफेक्ट मिक्स। इन आउटफिट्स से आप डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी के लिए स्टाइलिश इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Sharvari Western Look: बहुत ही कम समय में शरवरी वाघ ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। उन्होंने अभी तक कुछ ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी एक्टिंग स्किल्स या सुंदरता में कोई कमी नहीं है। शरवरी वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनका वेस्टर्न लुक तो वाकई कातिलाना होता है। अगर आप भी डेट पर जाने वाली हैं या किसी कॉकटेल पार्टी में शिरकत करने वाली हैं, तो शरवरी वाघ के कुछ वेस्टर्न लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए, नजर डालते हैं शरवरी वाघ के शानदार वेस्टर्न लुक्स पर।

शरवरी वाघ ने एक ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन पहनकर खूब फब रही हैं। उनका गाउन चमकदार साटन कपड़े से बना था, जिसमें एक साइड कट और ऊपरी हिस्से में डीप नेक की डिटेल थी, जिससे वो बहुत स्टाइलिश लग रही थीं। उन्होंने इसे काले हील्स और गोल्डन रिंग्स के साथ पहना। उनके मेकअप में हल्का आईशैडो, काले आईलाइनर, मस्कारा से भरी पलकें, हल्का कंटूर और न्यूड लिपस्टिक थी। बालों को उन्होंने बन लुक दिया था, जिससे उनका पूरा लुक बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस लग रहा था।

शरवरी वाघ ने हाल ही में एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाला ऑफ-शोल्डर गाउन पहना, जो उन पर बेहद प्यारा लग रहा था। इस गाउन के साथ उन्होंने उसी प्रिंट और रंग का मैचिंग श्रग कैरी किया, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। बालों को उन्होंने स्टाइलिश मैसी पोनीटेल में बांधा, जिससे उनका लुक ट्रेंडी लगा। उन्होंने गाउन के साथ मैचिंग हील्स पहनकर अपने आउटफिट को पूरा किया। मेकअप की बात करें तो शरवरी ने बोल्ड लुक चुना थाजिसमें रेड लिपस्टिक थीं।

शरवरी वाघ ने सफेद रंग का ऑफ-शोल्डर टॉप पहना हुआ है, जिसे उन्होंने पीच रंग की सैटिन स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने अपने लुक को स्टोन स्टडेड पेंडेंट से सजाया और बालों को खुले रखा है। मेकअप उन्होंने बहुत ही हल्का और सॉफ्ट रखा है, और हिल्स पहनकर अपने पूरे लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश तरीके से कंप्लीट किया है।

शरवरी वाघ ने ब्लैक रंग की वन-ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी है, जो उन्हें बेहद क्लासिक लुक दे रही है। इस ड्रेस की सादगी और फिटिंग ने उनके स्टाइल को और भी खास बना दिया। उन्होंने अपने बालों को बन हेयरस्टाइल में बांधा है और आगे से कुछ लटों को बाहर निकालकर एक सॉफ्ट टच दिया है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने इसे बहुत ही मिनिमल और नेचुरल रखा है। साथ ही उनकी प्यारी सी मुस्कान ने उनके पूरे लुक को दिलकश बना दिया है।

शरवरी वाघ ने हाल ही में ग्रीन रंग की खूबसूरत बैकलेस ड्रेस पहनी, जिसकी स्केलप्ड बॉर्डर डिजाइन ने उनके लुक में एक स्टाइलिश टच एड किया। उन्होंने अपने बालों को एक साफ-सुथरे बन हेयरस्टाइल में स्टाइल किया, जिससे उनका लुक और भी क्लासी नजर आया। मेकअप की बात करें तो शरवरी ने इसे बहुत ही मिनिमल और नेचुरल रखा, जिससे उनकी नैचुरल ब्यूटी उभरकर सामने आई। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सिंपल लेकिन स्टाइलिश हील्स पहनी, जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रही थीं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...