Sharvari stuns in earth-toned lehenga and statement jewellery wins hearts with heritage glamour
Sharvari stuns in earth-toned lehenga and statement jewellery wins hearts with heritage glamour

Overview: शरवरी ने अर्थ-टोन्ड लहंगे और स्टेटमेंट ज्वेलरी में गिराई बिजलियां

अपने आकर्षक स्टाइल और बेजोड़ फैशन सेंस के लिए मशहूर, शरवरी ने एक बार फिर अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। युवा पीढ़ी के लिए एक फैशन आइकन के रूप में उभरी, शरवरी वाघ ने हाल ही में एक मैगजीन फोटोशूट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है।

Sharvari Heritage Glam In Earth-Toned Lehenga: अपने आकर्षक स्टाइल और बेजोड़ फैशन सेंस के लिए मशहूर, शरवरी ने एक बार फिर अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। युवा पीढ़ी के लिए एक फैशन आइकन के रूप में उभरी, शरवरी वाघ ने हाल ही में एक मैगजीन फोटोशूट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने जिस तरह से पारंपरिक भारतीय शिल्प कौशल और आधुनिक सिल्हूट को एक साथ मिलाकर पहना है, वह वाकई काबिले-तारीफ है।

शाही अंदाज में दिखीं शरवरी

वोग इंडिया के लेटेस्ट अंक के कवर पेज पर शरवरी का शाही अंदाज देखने लायक है। उन्होंने एक ऐसा लहंगा पहना है, जो पारंपरिक भारतीय संस्कृति की झलक देता है, लेकिन उसमें आधुनिकता का भी एहसास है। शरवरी ने ऑलिव ग्रीन कलर का एक बेहद आकर्षक बस्टियर-स्टाइल ब्लाउज पहना है, जिस पर महीन और चमकदार कढ़ाई का काम है। यह ब्लाउज उनके पारंपरिक लुक को एक बोल्ड और समकालीन टच दे रहा है।

प्लीटेड स्कर्ट को किया स्टाइल

इस ब्लाउज के साथ उन्होंने उसी रंग की एक विशाल प्लीटेड स्कर्ट पहनी है। इस स्कर्ट की खास बात यह है कि इसमें मेटेलिक ब्रोंज और हरे रंग के पैनल हैं, जो एक सुंदर लहरदार प्रभाव पैदा करते हैं और पूरे परिधान को एक राजसी और आकर्षक रूप देते हैं।

विंटेज और स्टाइलिश लुक से जीता दिल

उनके इस पूरे लुक का सबसे खास हिस्सा है एक भारी-भरकम जैकेट, जिसे उन्होंने एक ड्रेप की तरह पहना है। इस जैकेट पर सोने की जरी, धागों और सेक्विन का बारीक काम किया गया है, जो इसकी भव्यता को और बढ़ा रहा है। पूरे आउटफिट का कपड़ा थोड़ा क्रश्ड फिनिश वाला है, जो इसे विंटेज और स्टाइलिश लुक दे रहा है।

जूलरी और मेकअप ने लुक में लगाए चार-चांद 

Jewellery and makeup enhanced the look
Jewellery and makeup enhanced the look

शरवरी के आभूषण उनके परिधान की कढ़ाई से मेल खाते हुए हैं, जो भारतीय विरासत की भव्यता का प्रतीक हैं। उन्होंने सुनहरे और एक्वा ग्रीन रंग के झुमके पहने हैं, जिनमें माणिक्य रंग के छोटे मोती जड़े हुए हैं। ये झुमके उनके शाही अंदाज को और भी निखार रहे हैं।

इसके साथ, उन्होंने एक पोल्की-शैली का चोकर पहना है, जिसमें एक्वा ग्रीन और माणिक्य रंग के फूल और सोने के पैनल लगे हैं। यह हार उनके जैकेट के ड्रेप की कढ़ाई से मिलता-जुलता है, जिससे पूरा लुक एक जैसा और शानदार लग रहा है।

मेकअप ने किया कमाल

अपने मेकअप के लिए, शरवरी ने एक जेंटल और नेचुरल लुक चुना। उन्होंने अपनी स्किन को चमकदार और नम रखा और अपनी आंखों पर हल्का शिमर लगाया। उन्होंने अपनी आइब्रो को खूबसूरती से संवारा और गालों पर गुलाबी ब्लश का हल्का सा टच दिया। उनके होंठों पर क्रीमी फिनिश वाली गुलाबी-गुलाबी लिपस्टिक उनके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना रही थी।

इस फोटोशूट में शरवरी ने जिस तरह से इस गॉर्जियस आउटफिट को पहना है, वह उनकी शांत और आत्मविश्वास से भरी शख्सियत को दर्शाता है। उनका यह लुक बताता है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक सच्ची फैशनिस्टा हैं, जो पारंपरिक और आधुनिकता को एक साथ मिलाकर एक नया ट्रेंड सेट कर रही हैं।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...