Sharvari Wagh
Sharvari Wagh

Sharvari Wagh Inspiration: कियारा आडवाणी बॉलीवुड की एक टैलेंटेड और पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं। अपने काम, एक्टिंग और इंडस्ट्री में अपने सफर के साथ, कियारा आडवाणी कई नई एक्ट्रेस के लिए इंस्पिरेशन हैं। फिल्म मुंज्या फेम शरवरी वाघ भी कियारा को प्रेरणा मानती हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बात कही।

Also read: जानिए किस डिज़ाइनर के ड्रेस में राधा बनी नज़र आयीं तमन्ना भाटिया: Tamannaah Radha Look

शरवरी ने इंटरव्यू में कही बात

अभिनेत्री शरवरी वाघ ने एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी के बारे में काफ़ी बात की और कहा, “मुझे वाकई लगता है कि कियारा आडवाणी का सफ़र बहुत प्रेरणादायक है, क्योंकि मुझे लगता है कि वह बहुत लंबे समय तक ऐसी फ़िल्मों का हिस्सा रहीं, जिनके बारे में लोगों को पता भी नहीं था? और आज वह टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं।”

अल्फा में नज़र आएंगी शरवरी

शरवरी ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि दृढ़ संकल्प, मुझे यकीन है कि उन्हें आगे बढ़ते रहना था और खुद को बेहतर बनाना था और बेहतर प्रदर्शन करना था। मुझे लगता है कि यह कुछ प्रेरणादायक है”। आने वाली फिल्मो की बात करे तो कियारा आडवाणी गेम चेंजर, वॉर 2 और डॉन 3 में नज़र आएंगी, जबकि शरवरी वाघ अगली बार अल्फा में नज़र आएंगी। बात करें शरवरी कि तो उन्होंने फिल्म मुंज्या और महाराज में बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...