राधिका मर्चेट के बर्थ डे सेलिब्रेशन में शामिल हुए सितारे
इस पार्टी में ओरी भी नज़र आए जिन्होंने कई फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर डाले,
Radhika Merchant B’Day Celebration: शादी के बाद पहला जन्मदिन कुछ खास होता है। ऐसा ही कुछ राधिका मर्चेट के लिए भी था। अनंत अंबानी से शादी के बाद राधिका मर्चेंट ने अपना पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। कपल इस साल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी इतनी भव्य थी कि कोई भूल नहीं सकता। कई महीनों पहले शादी का जश्न शुरू हो गया था और देश-विदेश की जानीमानी हस्तियां इस जश्म में शामिल हुए थे।
इस पार्टी में ओरी भी नज़र आए जिन्होंने कई फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर डाले, जिसमें वह रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना और आर्यन खान आदि के साथ पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। इस पार्टी में एमएस धोनी भी शामिल हुए थे।
राधिका के बर्थ सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह केक कटिंग कर रही हैं और अपने परिवार के सदस्यों से शुभकामनाएं ले रही है।
वीडियो में आप देखेंगे कि केक काटने के बाद सबसे पहले उन्होंने अनंत अंबानी को खिलाया। उसके बाद वह हर परिवार के सदस्य को खिलाने लगी, जिसमें मुकेश अंबानी से लेकर उनके खुद के पेरेंट्स भी शामिल थे। इस वीडियो में एक चीज़ ने बड़ा ध्यान खींचा, जिसमें वह अपने जेठ आकाश अंबानी को केक खिलाने लगती है, तो वह मना कर देते हैं। देखने में यह अजीब लगता है लेकिन उनका मना करने का कारण बड़ा ही प्यारा और नेक है। वह राधिका को पहले कोकिलाबेन अंबानी यानी अपनी दादी को पहले खिलाने की तरह इशारा करते हैं। इसके बाद वह अपने परिवार के अन्य बुजुर्ग सदस्यों को करीब लगाते हैं और राधिका को उन्हें पहले खिलाने के लिए कहते हैं।
