Relationship Advice: किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जितनी जरूरी बातचीत होती है उतनी ही जरूरी होती है शांति। मौन, एक रणनीति है जो संघर्ष किए बिना किसी भी स्थिति पर काबू पा सकती है। कई जगहों पर चुप रहने से गलतफहमी से बचने, अपने आसपास के लोगों के प्रति सम्मान बनाए रखने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। जिन लोगों को हर बात पर अपनी राय देने की आदत होती है उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है इसलिए रिश्ते की गरिमा को बनाए रखने के लिए जरूरी है आप कुछ स्थितियों में शांत रहें। तो चलिए जानते हैं किस स्थिति में बोलना रिश्ते को कमजोर बना सकता है।
Also read: कहीं आपकी हरकतें ही तो नहीं आपके पार्टनर की परेशानी? जानें कुछ इस तरह: Relationship Problems
जानकारी न होने पर

कई बार हमें मुद्दे या समस्या के विषय में पूरी जानकारी नहीं होती लेकिन बिना सोचे-समझे हम बयान दे देते हैं। अधूरी जानकारी के आधार पर बयान देना कई बार रिश्तों में कड़वाहट पैदा कर सकता है। जब तक समस्या की पूरी जानकारी न हो तब तक शांत रहने में ही भलाई है। इससे गलतफहमी होने से बचा जा सकता है।
बहस में न हो शामिल
यदि आप रिश्तों की गहमागहमी से बचना चाहते हैं तो किसी भी बहस में शामिल न हों। जब हम किसी के साथ बहस करते हैं तो मुंह से ऐसे शब्द निकल जाते हैं जिससे रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। बहस के समय मौन या शांत रहने से मुद्दे के बारे में विचार करने का मौका मिल जाता है। साथ ही समस्या का समाधान भी हो सकता है। इसलिए बहस के समय मन में गिनती गिने या गाना गुनगुनाएं।
पर्सनल कमेंट से बचें
रिश्तों को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी पर पर्सनल कमेंट करने से बचें। कोई कोई महत्वपूर्ण मुद्दा पर्सनल हो जाता है तो आपके द्वारा बोला गया एक कमेंट भी रिश्ते की मर्यादा खो सकता है। ऐसी स्थिति में आपका शांत रहकर मुद्दे को जानना बेहद जरूरी है। हो सके तो गलत व्यक्ति का साथ न दें बस अपनी बारी का इंतजार करें।
गोपनीय मुद्दे पर

जब कोई व्यक्ति आप पर विश्वास करता है तो वह अपनी समस्याएं या विचार आपके समक्ष जरूर रखता है। ऐसे में आपका फर्ज है कि आप उसके विचारों और समस्याओं को गोपनीय रखें। कुछ जानकारियां जो आपको लगता है सामान्य है लेकिन वह अन्य लोगों के लिए हथियार हो सकती है। इसलिए किसी की पर्सनल बातों को अपने तक ही रखें और शांत रहें।
तनावपूर्ण माहौल में
गुस्सा हर किसी को आता है लेकिन गुस्से को कंट्रोल करने से कई समस्याओं का हल हो सकता है। खासकर तनावपूर्ण माहौल में खुद को शांत रखना बेहद जरूरी होता है। गुस्से में हम कई बार ऐसा कर गुजरते हैं, जिससे नाजुक रिश्ते टूट सकते हैं। इस स्थिति को हैंडल करने के लिए आपको अपने गुस्से पर काबू पाना होगा। ऐसे में शांत रहकर तनावपूर्ण माहौल को सामान्य किया जा सकता है। आपके शांत रहने से मुद्दे को सुलझाने में भी मदद मिल सकती है साथ ही रिश्तों में आदर-सम्मान बना रहेगा।
