After Engagement Tips: लव मैरिज में तो लड़का- लड़की एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं, इसलिए उन्हें एक-दूसरे की सारी बातें पता होती हैं और उन्हें सगाई के बाद मिलने में डर भी नहीं लगता है। लेकिन जब बात अरेंज मैरिज की होती है तो सगाई के बाद का समय बहुत ही खास और नाजुक होता है। यह वह समय होता है जब लड़का-लड़की बातचीत कर एक-दूसरे को अच्छे से जानने व समझने की कोशिश करते हैं। इसलिए जब आप सगाई के बाद अपने पार्टनर से पहली बार मिलने के लिए जाएं तो कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखें।
बात-बात पर दिखावा करने से बचें

आप जब सगाई के बाद अपने पार्टनर से पहली बार अकेले मिलने जाएँ, तो आप उनके सामने छोटी-छोटी बातों का दिखावा करने से बचें। ऐसा अपने व्यवहार से बिलकुल भी दिखाने की कोशिश करें कि आपको तो सिर्फ महँगी चीजें ही पसंद आती हैं और आप सिर्फ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में ही खाना पसंद करती हैं। अगर आप शुरुआत में ही ऐसा दिखावा करना शुरू कर देती हैं तो आपके इस व्यवहार के कारण आपके पार्टनर को ऐसा लग सकता है कि शायद उन्होंने गलत पार्टनर चुन लिया है। शायद वे आपके दिखावे वाले व्यवहार से यह रिश्ता भी तोड़ने की कोशिश करें। इसलिए आप समझदारी से काम लें और अपने व्यवहार में ईमानदारी दिखाएँ।
खाली हाथ मिलने ना जाएं

आपकी सगाई हो गई है, ऐसे में आपका खाली हाथ अपने पार्टनर से मिलने जाना अच्छा नहीं लगता है। आप अपने साथ कुछ चॉकलेट व फ्लावर या फिर अपने पार्टनर की पसंद की चीजें जरूर लेकर जाएँ, ताकि उन्हें आपका प्यारा अंदाज़ देखकर खुशी हो।
खुद बोलते रहने के बजाए पार्टनर की बातों को भी सुनें

जब आप अपने पार्टनर से मिलने के लिए जाएँ तो सिर्फ अपनी बातें ही ना कहते रहें, बल्कि अपने पार्टनर को भी कहने का मौका दें। वे आपसे जो भी बातें कहें उनकी बातों को ध्यान से सुनें और समझें, ताकि आप दोनों को एकदूसरे की भावनाओं और विचारों को समझने में आसानी हो।
परिवार के किसी सदस्य को बता कर जाएँ

आपकी सगाई हो चुकी है तो इसका यह मतलब नहीं है कि अब आप जब चाहें अपने पार्टनर से किसी भी समय मिलने के लिए बिना बताए जा सकती हैं। ऐसा करके आप अपनी सुरक्षा को खतरे में डालने का काम करती हैं। जब भी आप अपने पार्टनर से मिलने के लिए जाएँ, तो परिवार के किसी सदस्य को जरूर बता कर जाएँ और हाँ मिलने के लिए हमेशा ही दिन के समय का चुनाव करें और समय से घर वापस लौट आएं।
अपनी सीमाओं को हमेशा याद रखें

आपकी सगाई हो गई है और कुछ ही दिनों में शादी भी होने वाली है, लेकिन फिर भी आप अपनी सीमाओं और बाउंड्री को ना भूलें, बल्कि आप इस समय खास ध्यान रखें और कोई भी ऐसा काम ना करें, जिसकी वजह से आपको पछताना पड़े और आपके परिवार का नाम खराब हो।
