After Engagement Tips
First Meet with partner after engagement

After Engagement Tips: लव मैरिज में तो लड़का- लड़की एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं, इसलिए उन्हें एक-दूसरे की सारी बातें पता होती हैं और उन्हें सगाई के बाद मिलने में डर भी नहीं लगता है। लेकिन जब बात अरेंज मैरिज की होती है तो सगाई के बाद का समय बहुत ही खास और नाजुक होता है। यह वह समय होता है जब लड़का-लड़की  बातचीत कर एक-दूसरे को अच्छे से जानने व समझने की कोशिश करते हैं। इसलिए जब आप सगाई के बाद अपने पार्टनर से पहली बार मिलने के लिए जाएं तो कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखें।

After Engagement Tips
Avoid showing off on every small thing

आप जब सगाई के बाद अपने पार्टनर से पहली बार अकेले मिलने जाएँ, तो आप उनके सामने छोटी-छोटी बातों का दिखावा करने से बचें। ऐसा अपने व्यवहार से बिलकुल भी दिखाने की कोशिश करें कि आपको तो सिर्फ महँगी चीजें ही पसंद आती हैं और आप सिर्फ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में ही खाना पसंद करती हैं। अगर आप शुरुआत में ही ऐसा दिखावा करना शुरू कर देती हैं तो आपके इस व्यवहार के कारण आपके पार्टनर को ऐसा लग सकता है कि शायद उन्होंने गलत पार्टनर चुन लिया है। शायद वे आपके दिखावे वाले व्यवहार से यह रिश्ता भी तोड़ने की कोशिश करें। इसलिए आप समझदारी से काम लें और अपने व्यवहार में ईमानदारी दिखाएँ।

Meeting
Do not go to meet empty handed

आपकी सगाई हो गई है, ऐसे में आपका खाली हाथ अपने पार्टनर से मिलने जाना अच्छा नहीं लगता है। आप अपने साथ कुछ चॉकलेट व फ्लावर या फिर अपने पार्टनर की पसंद की चीजें जरूर लेकर जाएँ, ताकि उन्हें आपका प्यारा अंदाज़ देखकर खुशी हो।

Listen to your Partner
Listen to your partner as well instead of talking yourself

जब आप अपने पार्टनर से मिलने के लिए जाएँ तो सिर्फ अपनी बातें ही ना कहते रहें, बल्कि अपने पार्टनर को भी कहने का मौका दें। वे आपसे जो भी बातें कहें उनकी बातों को ध्यान से सुनें और समझें, ताकि आप दोनों को एकदूसरे की भावनाओं और विचारों को समझने में आसानी हो।

family member
Inform a family member before going

आपकी सगाई हो चुकी है तो इसका यह मतलब नहीं है कि अब आप जब चाहें अपने पार्टनर से किसी भी समय मिलने के लिए बिना बताए जा सकती हैं। ऐसा करके आप अपनी सुरक्षा को खतरे में डालने का काम करती हैं। जब भी आप अपने पार्टनर से मिलने के लिए जाएँ, तो परिवार के किसी सदस्य को जरूर बता कर जाएँ और हाँ मिलने के लिए हमेशा ही दिन के समय का चुनाव करें और समय से घर वापस लौट आएं।

 limits
Always remember your limits

आपकी सगाई हो गई है और कुछ ही दिनों में शादी भी होने वाली है, लेकिन फिर भी आप अपनी सीमाओं और बाउंड्री को ना भूलें, बल्कि आप इस समय खास ध्यान रखें और कोई भी ऐसा काम ना करें, जिसकी वजह से आपको पछताना पड़े और आपके परिवार का नाम खराब हो।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...