Summary: रिश्ते में पैसा या पारदर्शिता
जब पार्टनर से छुपाकर खर्च किया जाए, तो यह भरोसे की नींव को कमजोर कर सकता है।
Couple Financial Transparency: रिश्ता कोई भी हो उसमें भरोसा और पारदर्शिता का होना जरूरी है। दो लोग जब एक साथ मिलकर एक रिश्ते में आते हैं तो उसमें प्यार, भरोसा तथा भविष्य की प्लानिंग यह सभी होते हैं। भविष्य के प्लानिंग तथा वर्तमान में रिश्ते को अच्छे से चलाने के लिए पैसा बहुत जरूरी है। लेकिन जब यही पैसा धोखे के केंद्र में आ जाए तो यह रिश्तो को तोड़ने का काम करता है।
पार्टनर से छुपाकर पैसे खर्च करना धोखा है या नहीं इसे समझने के लिए हमें कई अलग-अलग दृष्टिकोण से समझना जरूरी है। आइए इस लेख में जानते हैं, किस अवस्था में पार्टनर से छुपाकर पैसे खर्च करना धोखा कहलाता है।
पार्टनर से छुपाकर खर्च करने की वजह
छुपाकर पैसे खर्च करना धोखा है या नहीं यह समझने से पहले हम जानते हैं, वह कौन-कौन सी वजह हो सकती है जिसके कारण पार्टनर अपने साथी से छुपाकर पैसे खर्च कर सकते हैं।
रिश्ते में पैसे को लेकर बार-बार होने वाले झगड़े से बचने के लिए आपका पार्टनर अपने खर्चों को छुपा सकता है। इसके अलावा अगर एक साथी दूसरे के खर्च पर ज्यादा नियंत्रण रखता है तो भी छुपाकर पैसे खर्च किए जा सकते हैं।
अगर पार्टनर अपने साथी को स्वतंत्रता की कमी महसूस करवाता है तो भी वह अपनी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए छुपाकर पैसे खर्च करते हैं।

इनमें से किसी एक कारण की वजह से भी अगर आपका साथी आपसे छुपाकर पैसे खर्च करता है तो यह आने वाली उस समस्या के तरफ इशारा है जो आपके रिश्ते को खराब कर सकता है।
छुपाकर पैसे खर्च करना कब धोखा है
अगर आप बार-बार सोच समझ कर ऐसा खर्च कर रहे हैं जिसे आपको अपने साथी से छुपाना पड़े तो यह इशारा है कि आप गलत रास्ते पर हैं। बार-बार इस तरह से छुपाकर पैसे खर्च करना आपके रिश्ते में भरोसा तथा पारदर्शिता दोनों को ही काम करता है।
अगर आप अपने पार्टनर से छुपा कर कोई बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं या अपने साथी को बताएं बिना कोई बड़ा खर्च करते हैं या कर्ज लेते हैं तो यह आपके द्वारा अपने साथी के साथ धोखा कहा जाएगा।
अगर आप अपने साथी को बिना बताए नियमित रूप से किसी को पैसे देते हैं तो यह भी आर्थिक बेईमानी के रूप में देखा जाएगा।
छुपा कर पैसे खर्च करने का रिश्ते पर असर
अगर आप अपने साथी से छुपाकर पैसे खर्च करते हैं और जब यह बात आपके साथी को पता चलता है तो आपके रिश्ते में भरोसे की कमी आती है। हो सकता है, इसके लिए आपका साथी आपको बार-बार दोष दे जो कि आपके रिश्ते में झगड़े का कारण बन सकता है।
अगर आपके साथी को आपके छुपाकर पैसे खर्च करने की बात ना भी पता चले तो भी आपके अंदर हमेशा एक डर रहेगा कि कहीं आपके पार्टनर को इसका पता ना चल जाए और आप हमेशा इसी अपराधबोध से दबा हुआ महसूस करेंगे।
रिश्ते में कैसे बचे आर्थिक धोखे से
अपने साथी से पैसों के खर्च को लेकर ईमानदारी के साथ खुला संवाद करें। आप अपने ऊपर बिना बताए कितना निजी खर्च कर सकते हैं इसके नियम तय करें।
पार्टनर्स मिलकर अपने बजट और बचत के बारे में बात करें तथा अपने पर्सनल खर्च की सीमा तय करें।
अगर आपको लगे कि आपका पार्टनर आपसे अपने खर्च छुपारहा है तो सीधे दोष लगाने की बजाय बात करें और जानें ऐसा आपके साथी द्वारा क्यों किया जा रहा है।
