Beginning After Divorce
Beginning After Divorce

Beginning After Divorce: कई बार कम उम्र में शादी होने के कारण रिश्ते की गहराई और आपसी तालमेल को हम समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में तलाक हो जाने जरूरी हो जाते हैं, तब यही बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती समझ भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में आप नए पार्टनर के साथ समझ और पुरानी गलतियों से सीख कर नये रिश्ते बना सकते हैं लेकिन अब परेशानी आती है कि ‘क्या बढ़ती उम्र में डेटिंग सही है वो भी जब आपका तलाक हुआ है’, ऐसी कशमकश में आपको सिर्फ अपने दिल की सुननी चाहिए कि आप अपनी लाइफ में क्या चाहती हैं।

भारत में बढ़ती उम्र में तलाक लेना या उसके बाद दूसरे रिश्ते की तलाश करना, फिर से प्यार करना नार्मल बात नहीं मानी जाती है लेकिन ऐसा अगर कोई चाहे तो उसके लिए यह सामान्य बनाया जाना चाहिए। कुछ सेलेब्रिटी ने भी ऐसा ही किया, ताकि सभी को प्यार में दूसरा मौका मिलने की प्रेरणा मिल सके। बढ़ती उम्र में तलाक के बाद डेटिंग करने के लिए कुछ बातें हैं, जो आपकी मदद कर सकती है।

सबसे पहले खुद को हील करें

Beginning After Divorce
Beginning After Divorce

किसी भी रिश्ते में अकेले रहने से बेहतर है कि आप अकेले ही रहें। ऐसे में जब आप किसी बुरे रिश्ते से बाहर आते हैं तो सबसे पहले खुद के लिए समय निकालें, सोचें कि आखिर आपको क्या चाहिए। कई बार आप इसे लेकर उलझन में आएंगी, झुंझला जाएंगी, लोग भी कभी-कभी कुछ बुरा बोल देंगे। ऐसी परिस्थिति में आपको सबसे पहले खुद को शांत रखना है, सोचना है कि आप खुद के साथ क्या-क्या करना चाहती हैं। इसके लिए खुद के साथ समय निकालें। आपको जो अच्छा लगता है वो करें। खुद को थोड़ा समय दें। किसी रिश्ते को भुलाने के लिए तुरंत दूसरे रिश्ते में ना जाएं। यह गलती कभी ना करें।

ऑनलाइन डेटिंग है बेहतर विकल्प

आज के समय में ऑनलाइन डेटिंग बहुत आम है। तलाकशुदा या अधिक उम्र के लोगों के लिए भी कई ऑनलाइन ऐप्स मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप डेटिंग असानी से शुरू कर सकती हैं। अक्सर देखा जाता है कि एक रिश्ते से निकलने के बाद अकेलापन हो जाता है, जिसमें हम सिर्फ उस अकेलेपन को दूर करने के लिए डेटिंग को चुनते हैं। तो ऐसी गलती आप ना करें। बेशक आप सिर्फ डेटिंग करें लेकिन दिल से करें। किसी को सहारा बनाने मात्र के लिए डेटिंग मत कीजिए, ऐसे में आप उस शख्स से जुड़ नहीं हो पाएंगे। वहीं ऑनलाइन डेटिंग से ना डरें।

डर पर जीत जरूरी है

जब आप बढ़ती उम्र में एक रिश्ते से निकलते हैं तो कई बातों का सामना करना पड़ता है जैसे कि फिर से कैसे शुरुआत करूं, क्या कोई मुझे पसंद करेगा, मेरे बच्चे क्या सोचेंगे वगैरह-वगैरह। अपने इस डर से बाहर निकलें और नए दोस्त बनाएं। ऐसे में आप डेटिंग ऐप्स से शुरुआत कर सकती हैं। वहां टेक्स्ट पर बात करने से शुरू करें। जब आप सहज हो जाएं तो मिलना-जुलना शुरू करें।

Read Also: ननद का हुआ है तलाक, भाभी दिखाएं आत्मनिर्भर होने का रास्ता

लोगों से कैसे मिलें

तलाक के बाद 40 की उम्र में जब आप डेटिंग करेंगी तो यहां आपको सबसे पहले सोचना होगा कि क्या आप ऑनलाइन डेटिंग कर पाएंगी? क्या आप इसमें सहज हैं या नहीं। अगर नहीं तो ऐसे में आप सबसे पहले सोलो ट्रिप करें। ऐसे में सबसे पहले दोस्त बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि आप अकेली इस पड़ाव पर नहीं हैं। आप जैसे और भी बहुत हैं, जिससे आप दोस्ती से शुरुआत कर सकती हैं।

बातचीत है जरूरी

किसी भी रिश्ते को आगे बढाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कम्युनिकेशन। डेटिंग में आगे बढ़ने से पहले उस शख्स को अपना दोस्त बनाएं। उसके साथ बातचीत ऐसी रखें, जिससे डेटिंग की शुरुआत में ही गलतफहमी ना हो। गलतफहमियां आपके रिश्ते को कमजोर कर सकती है। नाराजगी में फोन कॉल या मेसेज करना ना छोड़ें। यदि आप स्वभाव से अंतर्मुखी हैं तब भी बात करने की आदत डालें।

किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें

तलाक के बाद किसी के साथ डेटिंग में आगे बढ़ने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी है। आपके पास समय की कमी नहीं है इसलिए धीरे-धीरे आगे बढ़ें। सामने वाले को समझने में थोड़ा-सा समय लगाएं और उनको वक्त-वक्त पर परखते भी रहें। इस बात को भी नोटिस करें कि सामने वाला आपके साथ किस तरह का जुड़ाव रखता है।

शादी को ना बनाएं मंजिल

किसी के साथ आगे बढ़ने के लिए आपको अपने ख्याल से इस बात को निकाल देना है कि डेट पर जाने की मंजिल शादी ही है। आप सामने वाले के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं। धीरे-धीरे इस बात को समझें कि इस रिश्ते को शादी की मंजिल तक ले जाया जा सकता है या नहीं क्योंकि आप पहले भी काफी बड़ा दुख झेल चुकी हैं। ऐसे में शादी के लिए जल्दबाजी न करें। अभिनेत्री नीना गुप्ता मानती हैं कि जवानी में उनसे भी कई गलतियां हुई थीं इसलिए वह लड़कियों को यही सलाह देंगी कि सोच-समझकर प्यार करो और फिर शादी करो। 49 की उम्र में नीना ने दिल्ली के चार्टड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की।

भावनात्मक समर्थन है जरूरी

अकसर जब तलाक लेते हैं तो कार्य में काफी लम्बा समय लगता है तो अगर आप तलाकशुदा इंसान को डेट कर रही हैं तो ध्यान रखें कि उनको कोर्ट-कचहरी के मामले में थोड़ा मानसिक तनाव हो सकता है। ऐसे में उन पर समय ना देने को दबाव न करें। वहीं अगर उनका कोई बच्चा है तो उसके साथ मेलजोल बढ़ाएं। इससे आपके डेट को भावनात्मक समर्थन का एहसास होता है। यदि आपका कोई बच्चा है तो उसे भी उनके साथ घुलने-मिलने का मौका दें जैसे बॉलीवुड के सिलेब्रिटी अरबाज खान ने हाल ही में अपनी दूसरी शादी की। उनकी फोटोज और वीडियो में उनका बेटा अरहान अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा के साथ काफी फ्रेंडली दिख रहे थे। तो डेटिंग करते समय बच्चों को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करें।

फोरप्ले को दें जगह

डेटिंग में जब पार्टनर के साथ आप सेक्स करना चाहते हों लेकिन इसके लिए आप सहज नहीं हो पा रहे हों तो फोरप्ले से शुरुआत करें, कुछ नॉटी टॉक्स से आप शुरुआत कर सकती हैं। जब आपको लगे कि आपके पार्टनर भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो आप इसमें एक कदम आगे बढ़ सकती हैं। लेकिन इसमें सावधान रहें, और इस तक जब भी पहुंचे तब आप अपनी डेट को अच्छे से जान जाएं।

दखलंदाजी से बचें

जब हम किसी नए रिश्ते में होते हैं तो बॉयफ्रेंड के साथ घंटों तक बातें करना अच्छा लगता है लेकिन एक समय ऐसा भी होता है जब आपको सामने वाले को थोड़ा समय देना होता है। एक-दूसरे की निजता का ध्यान आपको रखना चाहिए। पहले एक दूसरे को समझें। खुद को उन पर हावी नहीं होने दे और ना ही उन्हें खुद पर हावी होने दे। डेटिंग करते समय ध्यान दें कि आपकी भी एक पहचान है। डेटिंग के साथ अपने घर, बच्चों और ऑफिस के काम को नजरअंदाज नहीं करें और ना ही उन्हें मजबूर करें कि वो ऐसा करें।