Summary:तलाक के बाद रिश्ते को दूसरा मौका देने से पहले जानें ये बातें

दूसरा मौका हमेशा उम्मीद लेकर आता है। अगर आप तलाक के बाद रिश्ते की शुरुआत कर रही हैं, तो इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

New Relationship after Divorce: ‘तलाक’ के बाद जिंदगी पहले के जैसी नहीं रहती है। जीवन में कई बदलाव आते हैं और उन बदलावों को स्वीकार करना भी जरूरी होता है। ऐसे में अगर कोई तलाक के बाद फिर से नया रिश्ता शुरू करने जा रहा होता है, तो उसे बहुत सारी सावधानियां बरतनी होती हैं। इसके लिए सबसे पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार करना जरूरी होता है, क्योंकि यह निर्णय काफी चुनौतीपूर्ण होता है।

इसके अलावा पिछले रिश्ते में की गई गलतियों से सबक भी लेनी जरूरी होती है, ताकि इस रिश्ते को अच्छे से निभाया जा सके। आइए जानते हैं कि तलाक के बाद जब आप नए रिश्ते की शुरूआत करती हैं तो आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

women with life lession
Get out of the past by learning lessons

नए रिश्ते को अपनाने और अच्छे से निभाने के लिए अतीत से बाहर निकलना बहुत जरूरी है। अगर आप अतीत की भावनाएं और अनुभव वर्तमान रिश्ते में लेकर आएँगी, तो आपको फिर से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सबसे पहले खुद को पुराने रिश्ते से पूरी तरह से बाहर निकालें, इसके बाद ही नए रिश्ते की तलाश शुरू करें। इसमें किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी ना दिखाएँ।

stressed women
Prepare yourself mentally and financially

तलाक के बाद नया रिश्ता शुरू करने से पहले आपको यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए कि आप फिर से मानसिक और आर्थिक रूप से इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हैं या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि आप सिर्फ लोगों के दबाव में आकर ऐसा करने का निर्णय ले रही हैं। अगर ऐसा है तो आप अपने इस निर्णय पर फिर से एक बार जरूर सोचें।

women with new partner
Talk honestly with your new partner

ईमानदारी हर रिश्ते की नींव होती है। इसलिए आप अपने नए पार्टनर के साथ बातचीत करते समय पूरी ईमानदारी रखें। उनसे अपनी अपेक्षाओं के बारे में खुलकर बातचीत करें और उन्हें यह भी बताएं कि आप इस रिश्ते से क्या चाहती हैं। साथ ही आप उनसे भी उनकी उम्मीदें जरूर पूछें, ताकि आपको भविष्य में फिर से किसी बड़ी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

communication with new partner
Definitely tell the new partner the reason for divorce

आप तलाक के बाद फिर से एक नया रिश्ता शुरू करने जा रही हैं, इसलिए इस नए रिश्ते में ईमानदारी जरूर रखें। बिना किसी डर और संकोच के अपने नए पार्टनर को अपने तलाक के कारण के बारे में जरूर बताएं, ताकि उन्हें भी पता हो और वे भी अपनी तरफ से ऐसी कोई गलती ना करें, जिससे आप दोनों के बीच का रिश्ता खराब हो या उसमें मनमुटाव आए। साथ ही नए पार्टनर से भी उनके पिछली जिंदगी के बारे में सबकुछ अच्छे से जान-समझ लें।

तलाक के बाद मानसिक रूप से एक इन्सान कमजोर हो जाता है। ऐसे में आप खुद को पहले मजबूत बनाएं और हर तरह के नए बदलावों के लिए खुद को तैयार रखें, ताकि नए रिश्ते की शुरुआत करें। अगर आप नया रिश्ता शुरू करने के बाद भी अपने पिछले रिश्ते की बातों को याद करते रहेंगी, तो कभी भी एक नया रिश्ता नहीं शुरू कर पाएंगी।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...