Regular Sex Benefits
Regular Sex Benefits

Overview:

यामागाटा यूनिवर्सिटी की इस स्टडी में दावा किया गया है कि सेक्स की कमी से पुरुषों में जल्दी मौत होने का जोखिम लगभग दोगुना तक बढ़ने की आशंका होती है। इस स्टडी में 20,000 लोगों के डेटा का विश्लेषण किया गया है।

Regular Sex Benefits: सेक्स को लोग भले ही खुशी और संतुष्टि से जोड़कर देखते हैं। लेकिन असल में यह सेहत के लिए भी उतना ही जरूरी है। हाल ही में एक स्टडी में सामने आया कि सेक्स की कमी पुरुषों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस स्टडी में कई हैरान करने वाली बातें भी सामने आई हैं।

20 हजार पुरुषों पर किया अध्ययन

In this study of Yamagata University, data of 20,000 people has been analyzed.
In this study of Yamagata University, data of 20,000 people has been analyzed.

यामागाटा यूनिवर्सिटी की इस स्टडी में दावा किया गया है कि सेक्स की कमी से पुरुषों में जल्दी मौत होने का जोखिम लगभग दोगुना तक बढ़ने की आशंका होती है। इस स्टडी में 20,000 लोगों के डेटा का विश्लेषण किया गया है। जिसमें पाया गया कि जिन पुरुषों में कामेच्छा कम थी, उनकी मौत की आशंका ज्यादा कामेच्छा वाले पुरुषों की तुलना में दो तिहाई ज्यादा थी।

इन रोगों की आशंका ज्यादा

स्टडी में कामेच्छा के साथ ही पुरुषों के वजन, हेल्थ प्रॉब्लम्स, धूम्रपान-शराब की आदत जैसे फैक्टर्स को भी ध्यान में रखा गया। शोधकर्ताओं के अनुसार जो लोग सेक्स से पूरी तरह दूर रहते हैं, उन्हें कई गंभीर बीमारियों के साथ ही कैंसर होने का जोखिम भी ज्यादा होता है। हालांकि ऐसे लोगों को हार्ट अटैक आने की आशंका कम होती है। इस जापानी शोध का दावा है कि जिन पुरुषों में यौन इच्छा की कमी थी, उनमें मरने का जोखिम 69 प्रतिशत ज्यादा था। वहीं जिन पुरुषों ने सेक्स नहीं किया था, उनमें कैंसर से मरने की आशंका 72 प्रतिशत ज्यादा थी।

महिला और पुरुषों में बड़ा अंतर

पीएलओएस वन पत्रिका में प्रकाशित इस स्टडी में कई चौंकाने वाले परिणाम भी सामने आए हैं। जिसके अनुसार महिलाओं में पुरुषों की तुलना में कम कामेच्छा की आशंका दोगुनी से ज्यादा थी। लेकिन इसके बावजूद कम कामेच्छा और उनकी मृत्यु दर में कोई संबंध नहीं मिला। वहीं कम यौन रुचि वाले वृद्ध वयस्क पुरुषों में मौत का जोखिम सबसे ज्यादा पाया गया।

ये कारक बढ़ाते हैं जोखिम

शोधकर्ताओं का मानना है कि जिन पुरुषों में यौन रुचि कम होती है। वे कई अन्य परेशानियों से भी पीड़ित होते हैं। अधिकांश शराब पीने के आदि होते हैं। वे कम हंसते हैं, डायबिटीज सहित अन्य मनोवैज्ञानिक परेशानियां भी वे महसूस करते हैं। ऐसे लोगों के पास जीने के लिए उद्देश्य और खुशियों की कमी होने की भी आशंका होती है। शोधकर्ताओं के अनुसार कामेच्छा के पीछे सकारात्मक मनोविज्ञान भी काम करता है।

पहले भी सामने आया यह पहलू

यामागाटा यूनिवर्सिटी का यह अध्ययन ऐसा पहला अध्ययन नहीं है। इससे पहले भी कई अध्ययन यह साबित कर चुके हैं कि पुरुषों के लिए सेक्स से दूरी खतरनाक साबित हो सकती है। एक ब्रिटिश अध्ययन के अनुसार जो पुरुष कम सेक्स करते हैं, उनमें गंभीर बीमारी का जोखिम दो तिहाई से ज्यादा बढ़ जाता है।

सेक्स को एक्सरसाइज मानें

Men who abstain from sex have a 63 percent higher risk of developing cancer.
Men who abstain from sex have a 63 percent higher risk of developing cancer. Credit: Istock

एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार सेक्स से दूर रहने वाले पुरुषों में कैंसर होने की आशंका 63 प्रतिशत ज्यादा होती है। वहीं 41 प्रतिशत लोग लंबी बीमारी से पीड़ित मिले। शोधकर्ता डॉ. ली स्मिथ का कहना है कि लोगों को यह स्वीकार करना होगा कि सेक्स एक मॉड्रेट इनटेनसिटी एक्सरसाइज है। इससे आप एक मिनट में करीब 3.6 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। ऐसे में यह सेहत के लिए अच्छा है। एक अन्य ब्रिटिश स्टडी के अनुसार नियमित सेक्स से मृत्यु दर को करीब 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...