study about anal sex
study about anal sex Credit: Istock

Overview:

विशेषज्ञ मानते हैं सेक्स पोजीशन वही अच्छी होती हैं, जिनमें महिला और पुरुष दोनों भरपूर एंजॉय करते हैं।हालांकि कुछ सेक्स पोजीशन्स सिर्फ पुरुषों को ही पूरा आनंद दे पाती हैं।


Study about Anal Sex: किसी भी कपल की जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है सेक्स लाइफ। अपनी सेक्स लाइफ को एडवेंचर और जोश से भरने के लिए कपल्स कई सेक्स पोजीशन ट्राई करते हैं। इन्हीं में से एक है ‘एनल सेक्स’। हालांकि अक्सर इस नाजुक विषय पर लोग बात नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन के बारे में जानना सभी कपल्स के लिए जरूरी है।

अमेरिका में हुई एनल सेक्स पर स्टडी

Anal Sex-how to please partner in foreplay
how to please partner in foreplay

विशेषज्ञ मानते हैं सेक्स पोजीशन वही अच्छी होती हैं, जिनमें महिला और पुरुष दोनों भरपूर एंजॉय करते हैं। हालांकि एनल सेक्स में ऐसा नहीं है। अमेरिका में हुई इस स्टडी के अनुसार एनल सेक्स से महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा आनंद मिलता है। साथ ही पुरुषों के लिए ऑर्गेज्म पाने की संभावना भी ज्यादा होती है। इस स्टडी में एक हजार से ज्यादा लोगों का अनुभव जाना गया। जिसमें पाया गया कि इससे पुरुष महिलाओं के मुकाबले हर तरीके से ज्यादा अच्छा महसूस करते हैं।

सेक्स पर यह थी महिलाओं की ​फीलिंग

एनल सेक्स को लेकर हुई इस स्टडी में महिलाओं की स्थिति खुलकर सामने आई। जिसके अनुसार इस सेक्स पोजीशन से पुरुषों की तुलना में दोगुनी महिलाएं ऐसी थीं, जिन्हें एनल सेक्स से ऑर्गेज्म नहीं मिलता था। जनरल सेक्सुअल मेडिसिन में प्रकाशित इस स्टडी के अनुसार महिलाओं ने बताया कि ऑर्गेज्म के लिए एनल सेक्स के अलावा भी उन्हें शरीर के बाकी अंगों पर उत्तेजना की जरूरत महसूस होती है।

इसलिए पुरुषों को पसंद है यह सेक्स

स्टडी में बताया गया कि एनल सेक्स के दौरान जिस ग्रंथि पर दबाव आता है वह सीधे प्रोस्टेट के ऊपर से गुजरती है। इसे पुरुषों का ‘जी-स्पॉट’ कहा जाता है। यह ग्रंथि दबाव के प्रति बेहद संवेदनशील होती है, जो यौन सुख पैदा करती है। इसी के साथ इससे प्रोस्टेट से जुड़ी नसें भी सक्रिय होती हैं। यही कारण है कि पुरुषों को एनल सेक्स अच्छा लगता है।

सेक्स संकट पर करें गौर

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और स्टडी के प्रमुख लेखक माइकल जालिजनीक का कहना है कि पुडेंडल नर्व भी सेक्स ड्राइव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्योंकि यह आनंद के लिए जिम्मेदार होती है। इसी के साथ सेक्स का आनंद और अनुभव काफी हद तक दिमाग से भी जुड़ा रहता है। क्योंकि इससे यौन इच्छा और आत्मविश्वास दोनों जुड़ते हैं। प्रोफेसर जालिजनीक का कहना है कि यह स्टडी सिर्फ सेक्स के बारे में नहीं है, बल्कि सेक्स संकट के बारे में भी है।

सेक्स से दूर हो रहे लोग

एक सर्वे के अनुसार 27 प्रतिशत लोग पहले की तुलना में कम सेक्स कर रहे हैं। यानी छह में से एक ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूरे साल सेक्स नहीं किया है। रॉयल कॉलेज ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के सर्वे के अनुसार ब्रिटेन में कपल्स सालभर में 46 बार सेक्स करते हैं। इसका मतलब है हर आठ दिन में वे सिर्फ एक बार सेक्स करते हैं।

मेंटल हेल्थ से जुड़ा है सेक्स

स्टडी के अनुसार कुछ महिलाओं ने स्वीकारा कि वे साल में सिर्फ एक बार ही सेक्स करती हैं। हालांकि मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की स्टडी के अनुसार जो महिलाएं सप्ताह में कम से कम एक बार सेक्स करती हैं, वे अपने रिश्तों में सबसे ज्यादा खुश रहती हैं। ऐसे 85 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकारा कि वह सेक्सुअली संतुष्ट हैं। वहीं महीने में एक बार सेक्स करने वाली 17 प्रतिशत महिलाएं अपने रिश्ते में खुशी महसूस नहीं करती हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...