promise day

Promise Day: प्यार का त्यौहार कहा जाने वाला वैलेंटाइन डे अपने साथ प्यार के वो कीमती पल लाता है जो आपके जीवन में आपके रिश्ते को और मज़बूत बनाते हैं। वैलेंटाइन वीक में हर दिन ही ख़ास होता है। अपने साथी के साथ आप इन खूबसूरत दिनों को मनाते हैं। प्यार में सबसे ज़्यादा कुछ ज़रूरी है तो वो है विश्वास और जब आप किसी के विश्वास पात्र बन जाते हैं तो इससे खूबसूरत अहसास कोई नहीं होता है।

promise day

वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन यानी कि प्रॉमिस डे आपके प्यार और विश्वास को और बढ़ाता है जब आप अपने साथी से एक खूबसूरत वादा करते हैं कि आप उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे तभी से आपका प्यार और मज़बूत हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने साथी से ये वादे निभा सकते हैं जो आपके प्यार कि मिठास को बढ़ा देंगे और आपकी पार्टनर भी ये खूबसूरत वादे आपसे चाहती हैं।

1 ) सम्मान का वादा – हर इंसान की ज़िन्दगी में उसका मान सम्मान बेहद ज़रूरी है। किसी का सम्मान करना आपको खुद सम्मान के योग्य बनाता है। ये वो प्यारा वादा है जो आपके रिश्ते को टूटने नहीं देगा और आपकी पार्टनर भी आपसे ये खूबसूरत वादा ज़रूर चाहेंगी।

2) विश्वास का वादा – किसी का विश्वास कमाना सबसे बड़ी कमाई है। जिस रिश्ते में विश्वास होता है वही रिश्ता सबसे ख़ास होता है, ये हम अक्सर सुनते आये हैं। यानी कि आपके रिश्ते में अगर भरोसा है तभी आपका रिश्ता मज़बूत बना रहेगा। जब आपका साथी आप पर भरोसा करता है कि आप सब संभाल लेंगे फिर आपके रिश्ते में कोई बाधा नहीं आ सकती।

3) साथ निभाने का वादा – जब आप अपनी साथी की आँखों में आँखें डाल कर कहते हैं कि आप उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। ये खूबसूरत वादा आपके रिश्ते को कितना प्यार से भर देता है ये आप अपनी पार्टनर की आँखों में देख पाएंगे।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...